-->

Jul 17, 2018

Daily Current Affairs - 17 July 2018 (Hindi)


17 July Hindi Current Affairs 2018


राष्ट्रीय
1.विश्व युवा कौशल दिवस 15 जुलाई को दुनिया भर में मनाया गया था, युवा कौशल विकास में निवेश के महत्व पर जागरूकता बढ़ाने के लिए दिन मनाया जाता है ।

2.कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) ने कंपनी अधिनियम, 2013 में दंड प्रावधानों की समीक्षा के लिए 10 सदस्यीय समिति गठित की है ।

3.भारतीय रेलवे ने अपनी पहली समेकित ब्रिज प्रबंधन प्रणाली की शुरुआत की, जो एक लाख पचास हजार रेलवे पुलों से संबंधित आंकड़ों का संग्रह करने के लिए एक वेब-सक्षम आईटी एप्लीकेशन है ।

4.भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने अजंता गुफा, लेह पैलेस और ताजमहल को छोड़कर केंद्र संरक्षित सभी स्मारकों और धरोहर स्थलों के अंदर फोटोग्राफी की अनुमति दे दी है ।

5.हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार भारत में सड़कों पर मौजूद गड्ढों के कारण होने वाले हादसों में 2017 में 3,597 लोगों को मौत हुई थी |

Read: Reasoning लगती है मुस्किल - जानिये तैयारी कैसे करें

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में विश्व कौशल दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 15 जुलाई |

ii).कंपनी अधिनियम 2013 में दंड प्रावधानों की समीक्षा हेतु कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय द्वारा किसकी अध्यक्षता में 10 सदस्य समिति गठित की गई ?
उत्तर- इंजेती श्रीनिवास |

iii).रेलवे नें अपनी पहली संयुक्त ब्रिज प्रबंधन प्रणाली के अंतर्गत कितने रेलवे पुलों से संबंधित आंकड़ों का संग्रह करने में सक्षम है ?
उत्तर- एक लाख पचास हजार |

iv).भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने किस स्मारक को छोड़कर सभी केंद्रीय संरक्षित स्मारकों के परिसर में फोटोग्राफी की अनुमति प्रदान की ?
उत्तर- अजंता गुफा |

v).हाल ही में जारी एक सर्वेक्षण रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2017 में भारतीय सड़कों पर मौजूद गड्ढों के कारण होने वाले हादसों में कितने लोगों को मृत्यु हुई थी ?
उत्तर- 3,597 लोग |

Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब

अन्तराष्ट्रीय
1.अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मध्य फ़िनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में वार्ता आयोजित की जा रही है |

2.एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा काटे जाने से हुई मौत का बदला लेने के लिए इंडोनेशिया में लोगों ने 300 मगरमच्छों को मार डाला |

3.भारत जुलाई, 2018 से जून, 2020 तक की दो वर्ष की अवधि के लिए विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ) के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बन गया है |

4.भारत नें 15 जुलाई, 2018 को पड़ोसी देश के नागरिकों के लिए वीज़ा प्रतिबंधों को कम करने के लिए बांग्लादेश के साथ एक संशोधित यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर किए।

5.चीन नें 16 जुलाई, 2018 को कहा कि यह दुनिया भर में संचार सेवाओं को प्रदान करने के लिए 300 कम-कक्षा उपग्रहों को लॉन्च करने की योजना है, इस साल श्रृंखला में पहली बार लॉन्च होने के साथ। हांगियान नक्षत्र के रूप में जाना जाता है, 300-उपग्रह सरणी में पहला इस वर्ष के अंत तक लॉन्च होने वाला है।

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मध्य किस स्थान पर वार्ता आयोजित हुई ?
उत्तर- हेलसिंकी |

ii).किस देश के नागरिको नें एक व्यक्ति को मगरमच्छ द्वारा काटे जाने से हुई मौत का बदला लेने के लिए 300 मगरमच्छों को मार डाला ?
उत्तर- इंडोनेशिया |

iii).किस देश को विश्व सीमा शुल्क संगठन के एशिया प्रशांत क्षेत्र का उपाध्यक्ष बनाया गया ?
उत्तर- भारत |

iv).भारत नें वीज़ा प्रतिबंधों को कम करने के लिए किस देश के साथ एक संशोधित यात्रा समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- बांग्लादेश |

v).हाल ही में किस देश नें 16 जुलाई, 2018 को सम्पूर्ण विश्व में संचार सेवाओं को प्रदान करने के लिए 300 कम-कक्षा उपग्रहों को लॉन्च करने की घोषणा की ?
उत्तर- चीन |

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

वित्त
1.विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि लड़कियों को नहीं पढ़ाने से हर साल पूरे विश्व को 30 लाख करोड़ डॉलर का नुकसान होता है |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, लड़कियों को नहीं पढ़ाने से प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व को 30 लाख करोड़ डॉलर की हानि होती है ?
उत्तर- विश्व बैंक |

Read: उत्तर प्रदेश में इस साल 4 लाख सरकारी पदों पर भर्तियाँ होंगी

खेल
1.फीफा विश्व कप 2018 का गोल्डन बॉल अवार्ड लुका मोड्रिच को दिया गया |

2.फीफा विश्व कप के फाइनल मुकाबले में क्रोएशिया और फ्रांस के मैच में फ्रांस 4-2 से क्रोएशिया को हरा दिया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).फीफा विश्व कप 2018 का गोल्डन बॉल अवार्ड से किस खिलाडी को सम्मानित किया गया ?
उत्तर- लुका मोड्रिच |

ii).किस देश की टीम नें फीफा विश्व कप 2018 का ख़िताब जीता ?
उत्तर- फ्रांस |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box