-->

Jul 23, 2018

Daily Current Affairs - 23 July 2018 (Hindi)



23 July Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.भ्रष्टाचार पर लगाम कसने व ईमानदार कर्मचारियों को संरक्षण देने के साथ-साथ, रिश्वत देने के आरोपियों को अधिकतम सात साल की सजा के प्रावधान वाले एक महत्वपूर्ण संशोधन विधेयक को 19 जुलाई को राज्यसभा की मंजूरी मिल गयी।

2.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। ये नोट बैंगनी रंग का होगा इस नोट के डिजाइन को अंतिम रूप मैसूर की उसी प्रिंटिंग प्रेस में दिया गया है, जहां 2000 के नोट की छपाई होती है।

3.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया जल्द ही 100 रुपए का नया नोट जारी करने वाला है। इस नोट के पीछे भारत की सांस्कृतिक झलक के तौर पर गुजरात के पाटन स्थित 'रानी की वाव की झलक देखने को मिलेगी। रानी की वाव का निर्माण 11वीं शताब्दी में किया गया था |

4.कैबिनेट की बैठक में आर्थिक मामलों की कमेटी ने मार्केटिंग ईयर (विपणन वर्ष) 2018-19 के लिए गन्ने का FRP 20 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

5.कवि गोपालदास नीरज जी का 19 जुलाई 2018 को लम्बी बीमारी के बाद 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। नीरज को फिल्म जगत में सर्वश्रेष्ठ गीत लेखन के लिए 70 के दशक में लगातार तीन बार फिल्म फेयर पुरस्कार मिल चुका है।

6.केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में 20 जुलाई को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर 10 घंटे की चर्चा हुई। अंत में वोटिंग के बाद अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है।

7.पीएम मोदी ने पिछले 4 साल में 84 देशों की यात्रा की। यात्रा के दौरान चार्टर्ड उड़ानों, विमानों के रखरखाव और हॉटलाइन सुविधाओं पर 1,484 करोड़ रुपये का खर्च किया गया।

Read: अब WhatsApp पर पाएं ट्रेनों की लाइव जानकारी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भ्रष्टाचार रोकथाम विधेयक-2018 के अनुसार, रिश्वत के लिए अधिकतम कितने वर्ष की सजा के प्रावधान कर दिया गया ?
उत्तर- सात वर्ष |

ii).आरबीआई नें 100 रुपये के नए नोट जारी करनें के लिए हाल ही में किस प्रारूप को सम्मिलित किया गया ?
उत्तर- रानी की वाव |

iii). किस जिले में स्थित यूनेस्को ने 'रानी-की-वाव' को विश्व धरोहर सूची में वर्ष 2014 में सम्मिलित किया गया था ?
उत्तर- पाटन (गुजरात) |

iv).किस समिति की सिफारिश के बाद 2018-19 विपणन वर्ष के लिए गन्ना के निष्पक्ष और लाभकारी मूल्य को बढ़ाने का निर्णय लिया गया ?
उत्तर- कृषि लागत और मूल्य आयोग (सीएसीपी) |

v).किस क्षेत्र से सम्बंधित पद्म भूषण पुरस्कार विजेता गोपाल दास नीरज जी का 19 जुलाई 2018 को निधन हो गया ?
उत्तर- कविता |
vi).विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के पक्ष और विपक्ष में कुल कितने मत पड़े ?
उत्तर- पक्ष में 325 और विपक्ष में 126 वोट |

vii).पिछले चार वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर कितनी राशि व्यय हुई ?
उत्तर- 1,484 करोड़ रुपये |

Read: अविश्वास प्रस्ताव क्या है

अन्तराष्ट्रीय
1. 24 जुलाई से 18 अगस्त तक आयोजित होने वाले इस वॉर एक्स रसाइज में भारत पहली बार भाग लेने जा रहा है, इस अभ्यास में भाग ले रहे वायुसेना के चार सुखोई-30 एमकेआई विमानों के अलावा एक सी-130 हक्र्यूलस और एक सी-17 ग्लोब मास्टर विमान आस्ट्रेलिया के लिये रवाना हुए है।

2.प्रधानमंत्री 24 जुलाई को युगांडा जाएंगे और यहां से उनका अगला पड़ाव दक्षिण अफ्रीका होगा, दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में वह ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेंगे जिसमें अंतरराष्ट्रीय शांति, सुरक्षा और बिजनेस समेत कई वैश्विक महत्व के मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है।

3.भारत और अमेरिका के बीच पहली टू-प्लस-टू (2+2) वार्ता 6 सितंबर को दिल्ली में होगी। इस बातचीत के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ और अमेरिकी रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस दिल्ली आएंगे ।

4.भारतीय वायुसेना एक्सरसाइज पिच ब्लैक- 2018 (पीबी -18) में भाग लेगी। भारतीय वायुसेना के दल में 145 एयर-योद्धा शामिल होंगे, जिसमें गरुण कमांडो टीम, चार सुखोई -30 एमकेआई लड़ाकू विमान और सी-130 और सी-17 परिवहन विमान शामिल हैं ।

5.इजरायली संसद नें 19 जुलाई को संवैधानिक कानून पारित कर इज़राइल को यहूदी राज्य घोषित कर दिया और यह निर्धारित किया कि केवल यहूदियों का ही यहाँ अधिकार होगा ।

 अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).ऑस्‍ट्रेलिया की एयरफोर्स द्वारा 24 जुलाई 2018 से आयोजित किस युद्धभ्‍यास में भारत पहली बार सम्मिलित होगा ?
उत्तर- पिच ब्लैक 2018 युद्धाभ्यास |

ii).प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 से 27 जुलाई तक किन देशों की यात्रा पर जाएंगे ?
उत्तर- रवांडा , युगांडा और दक्षिण अफ्रीका |

iii).भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच 'दो-प्लस-दो वार्ता' 6 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित होनें वाली वार्ता में संयुक्त राज्य अमेरिका के कौन-से अधिकारी सम्मिलित होंगे ?
उत्तर- विदेश मंत्री, रक्षा सचिव |

iv).एक्सरसाइज पिच ब्लैक किस देश के वायु सेना द्वारा आयोजित एक द्विवार्षिक युद्ध अभ्यास है ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |

v).हाल ही में किस देश नें कानून पारित किया, कि केवल यहूदियों को देश में आत्मनिर्भरता का अधिकार है ?
उत्तर- इजराइल |

Read: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत !!!

वित्त
1.एसआईटी नें एक करोड़ रुपये से अधिक की नगदी रखने की स्थिति में उसे जब्त कर सरकारी खजाने में जमा किए जाने की सिफारिश की है।

2.चीन के केंद्रीय बैंक ने वहां की मुद्रा युआन की दर कम कर दी है। तो इसका असर भारती रुपया पर आया है। 20 जुलाई को रुपया डॉलर के मुकाबले गिरकर अब तक के न्यूनतम स्तर 69.12 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).एसआईटी नें ब्लैक मनी पर केंद्र सरकार को दी गई अपनी सिफारिश में कैश रखने की सीमा कितनी राशि किए जाने का सुझाव दिया ?
उत्तर- एक करोड़ रुपये |

ii). 20 जुलाई को डॉलर के मुकाबले रुपए में ऐतिहासिक गिरावट के बाद रुपए की दर कितनी हो गयी ?
उत्तर- 69.12 रुपये प्रति डॉलर |

Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !

खेल
1.इमाम उल हक और फखर जमां दोनों पाकिस्‍तान के खिलाड़ी हैं, दोनों ने 20 जुलाई को जिम्बाब्वे और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया ।

2. 14वां वूमेंस हॉकी कप आयोजन है। इसकी शुरुआत आज 21 जुलाई को होगी और यह 5 अगस्‍त 2018 तक चलेगा। भारतीय टीम महिला विश्व कप में हिस्सा लेने जा रही है। भारतीय टीम टूर्नामेंट के पहले ही दिन मेजबान टीम इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले खेलेगी।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).ओपनिंग विकेट का नया वर्ल्ड रेकॉर्ड पाकिस्तान के किन दो क्रिकेट खिलाडि़यों ने बनाया ?
उत्तर- इमाम उल हक और फखर जमां |

ii).21 जुलाई से 2018 से महिला हॉकी विश्व कप का आयोजन किस देश में किया जायेगा ?
उत्तर- इंग्लैंड |

Read: सांसद का वेतन : क्या आप जानते हैं - सम्पूर्ण जानकारी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box