-->

Jul 24, 2018

Daily Current Affairs - 24 July 2018 (Hindi)


24 July Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह नें 21 जुलाई को हरियाणा के गुरुग्राम से एसपीसी कार्यक्रम लांच किया,इसे आठवीं और नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए चलाया जाएगा, जिसमें उन्हें मानवता और सामाजिक गतिविधियों के साथ जोड़कर समाज के लिए उपयोगी नागरिक बनने का प्रशिक्षण दिया जाएगा |

2.राज्‍यसभा में परमाणु ऊर्जा राज्‍य मंत्री जितेन्‍द्र सिंह ने यह जानकारी दी है, की देश में स्‍वदेशी तकनीकी से निर्मित ये रिएक्‍टर भारतीय परमाणु ऊर्जा निगम लिमिटेड (एनपीसीआईएल) की ओर से लगाए जाएंगे। इन रिएक्‍टरों में से प्रत्‍येक की क्षमता 700 मेगावॉट है।

3.पेप्सीको, कोका कोला और बिस्लरी जैसी टॉप कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियां अब अपनी प्लास्टिक की बोतलों को ग्राहक से खरीद लेंगी, कंपनियों ने अपनी प्लास्टिक की बोतलों पर बायबैक वैल्यू भी लिखना शुरू कर दिया है।

4.जीएसटी परिषद नें पौष्टिक तत्वों से मिश्रित दूध को टैक्स दायरे से बाहर रख कर फ्रिज, वॉशिंग मशीन, वॉटर कूलर और बिजली से चलने वाले कुछ घरेलू उपकरणों समेत कुल 88 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर 18% कर दी है |

5.बिहार सरकार ने केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने अनुसूचित जाति/जनजाति (एससी/एसटी) के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का फैसला लिया है |

Read: एसएससी (SSC) कांस्टेबल जीडी (GD) भर्ती 2018 - 54 हजार पदों का विज्ञापन प्रकाशित

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्र सरकार नें विद्यार्थियों को बुनियादी कानून और पुलिस की कार्यप्रणाली की जानकारी देने हेतु किस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- एसपीसी कार्यक्रम |

ii).देश में कितने स्‍वदेशी परमाणु ऊर्जा रिएक्‍टर बनाए जानें की प्रक्रिया चल रही है ?
उत्तर- दस |

iii).हाल ही में किस राज्य में कोल्ड ड्रिंक कम्पनियों नें  खाली प्लास्टिक बोतलों को वापस खरीदना आरंभ कर दिया ?
उत्तर- महाराष्ट्र |

iv).जीएसटी परिषद नें हाल ही में फ्रिज, वॉशिंग मशीन और बिजली से चलने वाले कुछ घरेलू उपकरणों समेत कुल 88 वस्तुओं पर जीएसटी दर 28% से घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया गया ?
उत्तर- 18  प्रतिशत |

v).किस राज्य सरकार नें केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की सलाह पर अपने आरक्षित वर्ग के कर्मचारियों को पदोन्नति में आरक्षण देने का निर्णय लिया ?
उत्तर- बिहार सरकार |

Read:  रेलवे 26502 लोको पायलट परीक्षा तिथि 

अन्तराष्ट्रीय
1.सऊदी अरब तेजी से सामाजिक बदलाव की ओर बढ़ रहा है, इस बदलाव की नई फेहरिस्त में महिलाओं को हवाई जहाज उड़ाना भी शामिल हो गया है |

2.डेवलपमेंट बैंक ऑफ सिंगापुर (डीबीएस) की रिपोर्ट के मुताबिक, 2030 तक भारत, चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी अमेरिका को पीछे छोड़ देगी |

3.पार्कर सोलर प्रोब एक रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट है. इसे छह अगस्त को फ्लोरिडा प्रांत के केप कैनावेरल से प्रक्षेपित किया जाएगा |

4.ऑस्ट्रेलिया ने बादलों में नमक को फायर करने और अव्यवस्थित ग्रेट बैरियर रीफ को बचाने के लिए फिल्म की पतली परत के साथ पानी के स्वैच को कवर करने जैसी अवधारणाओं का पता लगाने की योजना की घोषणा की।

5.बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 2018 काठमांडू में 30 अगस्त से 31, 2018 तक आयोजित किया जाएगा। शिखर सम्मेलन का मुख्य फोकस सड़कों, वायुमार्गों और संचरण लाइनों सहित बिम्सटेक देशों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए होगा।

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश नें महिलाओं को हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति प्रदान की ?
उत्तर- सऊदी अरब |

ii).डीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार भारत वर्ष  2030 तक  चीन, इंडोनेशिया और सिंगापुर समेत एशिया के 10 प्रमुख देशों की कुल जीडीपी किस देश को पीछे छोड़ देगी |
उत्तर- अमेरिका |

iii).नासा नें हाल ही में किस मिशन के अंतर्गत सूर्य के अध्ययन के लिए एक रोबोटिक स्पेसक्राफ्ट भेजनें की घोषणा की ?
उत्तर- पार्कर सोलर प्रोब |

iv).ग्रेट बैरियर रीफ को बचाने के लिए हाल ही में किस देश ने अवधारणाओं का पता लगाने की घोषणा की ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |

v). 4 वें बिम्सटेक शिखर सम्मेलन 30 और 31अगस्त, 2018 तक किस देश में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- काठमांडू (नेपाल) |

Read: रेलवे में ग्रुप D में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न

वित्त
1.पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआई)' ने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 लोगों को करीब 35 अरब पाकिस्तानी रूपए के मनी लॉन्डरिंग के एक मामले में भगोड़ा घोषित किया है |

2.रेपो बैंक द्वारा प्रचारित गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी रेपो माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड (आरएमएफएल) ने 2017-18 के लिए तमिलनाडु में स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) सम्बन्ध में अपनी सेवा के लिए 2018 नाबार्ड पुरस्कार जीता है।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी नें किस पूर्व राष्ट्रपति और उनकी बहन फरयाल तालपुर सहित 20 लोगों को पाकिस्तानी रूपए के मनी लॉन्डरिंग के मामले में भगोड़ा घोषित कर दिया ?
उत्तर- आसिफ अली ज़रदारी, फरयाल तालपुर  |

ii).हाल ही में किस गैर-बैंकिंग वित्त कंपनी नें  स्व-सहायता समूह के सम्बन्ध में अपनी सेवा के लिए 2018 नाबार्ड पुरस्कार जीता ?
उत्तर- रेपो माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड |

Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !

खेल
1.खेल प्राधिकरण द्वारा खेलो इंडिया प्रतिभा पहचान विकास योजना के तहत एक छात्रवृत्ति कार्यक्रम के लिए 734 खिलाडि़यों का चयन किया गया है |

2.भारतीय धावक मोहम्मद अनस याहिया ने चेक गणराज्य में हुए एक इवेंट के 400 मीटर रेस में 45.24 सेकेंड से स्वर्ण पदक जीतकर दूसरी बार अपना ही नैशनल रिकॉर्ड तोड़ दिया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).खेलो इंडिया योजना के अंतर्गत कितनें खिलाडि़यों को छात्रवृत्ति योजना के लिए चयनित किया गया ?
उत्तर- 734 |

ii).हाल ही में किस भारतीय धावक नें चेक गणराज्य में हुए एक इवेंट के 400  मीटर रेस में 45.24 सेकेंड में जीतकर दूसरी बार अपना नैशनल रिकॉर्ड तोड़ा ?
उत्तर- मोहम्मद अनस याहिया |

Read: कैसे करे अपने दिन की सही शुरुआत !!!

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box