-->

Jul 25, 2018

Daily Current Affairs - 25 July 2018 (Hindi)



25 July Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.देशभर में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या की घटनाओं को रोकने पर सुझाव देने के लिए केंद्र सरकार ने गृह सचिव की अध्यक्षता में समिति का गठन किया |

2.सुप्रीम कोर्ट ने 23 जुलाई 2018 को कहा कि जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने या धरना देने पर पूर्ण प्रतिबंध नहीं लग सकता है. कोर्ट ने केंद्र को निर्देश दिया कि वह ऐसे प्रदर्शनों की अनुमति देने के लिए दिशा-निर्देश तय करे |

3.पीएसी एक रिसर्च संस्‍था है। इसे थिंक टैक भी कहा जाता है। इसका मुख्‍यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है। यह भारत में शासन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए काम करता है।

4.नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट (नाबार्ड) ने दक्षिण पूर्व एशिया के लखनऊ, उत्तर प्रदेश में जलवायु परिवर्तन (सीसीसी) का पहला केंद्र शुरू किया। केंद्र का उद्देश्य सरकारी, निजी, वित्तीय और गैर-सरकारी कलाकारों के विभिन्न हितधारकों द्वारा समेकित जलवायु कार्रवाई को तेज करना है।

5.आकांक्षी जिला कार्यक्रम में सहयोग के लिए नीति आयोग और ल्‍यूपिन फाउंडेशन के बीच 23 जुलाई 2018 को आशय वक्‍तव्‍य (एसओआई) पर हस्‍ताक्षर किए गए. इस एसओआई पर नीति आयोग के अपर सचिव यदुवेन्‍द्र माथुर और ल्‍यूपिन फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक सीताराम गुप्‍ता ने हस्‍ताक्षर किए |

Read: एसएससी (SSC) कांस्टेबल जीडी (GD) भर्ती 2018 - 54 हजार पदों का विज्ञापन प्रकाशित

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में केंद्र सरकार नें मॉब लिंचिंग को लेकर किसकी अध्‍यक्षता में उच्‍च स्‍तरीय समिति का गठन किया ?
उत्तर- गृह सचिव राजीव गाबा |

ii).सुप्रीम कोर्ट नें एनजीटी के प्रतिबंध के निर्णय को पलटते हुए दिल्‍ली में किस स्थान पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन करनें की स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- जंतर मंतर और बोट क्लब |

iii).पब्लिक अफेयर्स इंडेक्स (पीएआई) 2018 के अनुसार कौन सा राज्य सर्वश्रेष्ठ शासित राज्यों की सूची में सबसे ऊपर है ?
उत्तर- केरल |

iv).नाबार्ड नें दक्षिण पूर्व एशिया का जलवायु परिवर्तन (सीसीसी) का पहला केंद्र किस शहर में लॉन्च किया ?
उत्तर- लखनऊ, उत्तर प्रदेश |

v).नीति आयोग नें आकांक्षी जिला कार्यक्रम हेतु किसके साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया ?
उत्तर- ल्यूपिन फाउंडेशन |

Read:  रेलवे 26502 लोको पायलट परीक्षा तिथि 

अन्तराष्ट्रीय
1.भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागामे के बीच किगाली में प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता के बाद आठ समझौतों पर हस्ताक्षर किए |

2.उत्तरी कोरिया ने देश के उत्तर-पश्चिम में एक प्रमुख रॉकेट लॉन्च साइट का हिस्सा निकालना शुरू कर दिया है। अमेरिका स्थित निगरानी समूह 38 नॉर्थ द्वारा देखे गए सोहे स्टेशन की सैटेलाइट छवियों का सुझाव है कि प्योंगयांग पिछले महीने सिंगापुर में अपनी बैठक के दौरान अपने नेता किम जोंग-एन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बीच हुए समझौते का अनुपालन कर रहा है।

3.भारत को तेल आपूर्ति करने के मामले में सऊदी अरब को पछाड़कर ईरान दूसरे पर पहुंच गया है. यह बात चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सामने आई है |

4.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवांडा यात्रा के दौरान वहां की सामाजिक सुरक्षा योजना ‘गिरिंका’ के तहत उन्हें 200 गाय भेंट की. गिरिंका का अर्थ है प्रति परिवार एक गाय |

5.वित्त मंत्रालय ने आरटीआई के तहत देश और विदेश में भारतीयों के पास मौजूद कालेधन से जुड़ी 3 रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया है |

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारत और किस देश के मध्य आठ समझौते पर हस्ताक्षर हुए ?
उत्तर- रवांडा |

ii).किस देश नें अपनी रॉकेट लॉन्च साइट को समाप्त करना आरंभ कर दिया ?
उत्तर- उत्तरी कोरिया |

iii).भारत को तेल आपूर्ति करने के मामले में सऊदी अरब को पछाड़कर कौन सा देश दूसरे नंबर पर पहुंच गया है?
उत्तर- ईरान |

iv).हाल ही में किस देश के दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  200 गाय भेंट स्वरुप दीं ?
उत्तर- रवांडा |

v).वित्त मंत्रालय नें आरटीआई के अंतर्गत देश और विदेश में भारतीयों के पास मौजूद कालेधन से जुड़ी कितने रिपोर्ट्स को साझा करने से इनकार कर दिया ?
उत्तर- 3 रिपोर्ट्स |

Read: दुनिया से जल्द गायब होने वाली हैं ये वस्तुएं - क्या आप जानते हैं

वित्त
1.सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 23 जुलाई, 2018 को मध्य प्रदेश के गुना जिले में पांच हजार चार सौ करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की शुरुआत की।

2.भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने 23 जुलाई को 500 करोड़ रुपये या उससे अधिक की तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान को तेजी से ट्रैक करने के लिए एक अंतर-लेनदेन समझौते पर हस्ताक्षर किए जो कि संघीय ऋण के तहत हैं।

 वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी नें  किस राज्य में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- मध्य प्रदेश |

ii).किस देश के बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने खराब ऋण के समाधान को तेज करने के लिए अंतर-लेनदेन समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- भारत |

Read: डेबिट कार्ड में कैसे होती है सेंधमारी - जाने कैसे बचे

खेल
1.भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह को जकार्ता में होने वाले 18वें एशियाई खेलों के लिए शेफ डी मिशन (सीडीएम) नियुक्त किया गया है |

2.भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने जर्मनी के बर्लिन में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 में रजत पदक जीता. विशव कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम फ्रांस से 228-229 हार गयी |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). 18वें एशियाई खेलों हेतु भारतीय कुश्ती संघ (डब्लूएफआई) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त गया ?
उत्तर- बृज भूषण शरण सिंह |

ii).किस देश में 2018 तीरंदाजी विश्व कप चरण-4 का आयोजन किया जा रहा है ?
उत्तर- जर्मनी के बर्लिन में |

नियुक्ति
1.पाकिस्तान में सैयदा ताहिरा ने इतिहास रच दिया है, उन्हें बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस बनाया गया है |

नियुक्ति  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में पाकिस्तान के बलूचिस्तान सूबे के हाई कोर्ट में किस महिला को पहली बार चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया ?
उत्तर- सैयदा ताहिरा |

Read: BPL परिवारों को मिलेगा अब रोडवेज बसों मे मुफ्त सफ़र

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box