-->

Jul 28, 2018

Daily Current Affairs - 28 July 2018 (Hindi)



28 July Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.निवेश भारत (Invest India) को भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग के तहत एक गैर-लाभकारी उद्यम के रूप में स्थापित किया गया है ।

2.कारगिल विजय दिवस हर साल जुलाई माह में 26 तारिख को मनाया जाता है, 2018 में इसकी 19वीं सालगिरह मनाई गयी, इस दिन 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत हुई थी ।

3. 26 जुलाई, 2018 को नई दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआर और डी) द्वारा दूसरा युवा अधीक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया ।

4.कबीरा त्योहार 2018 का तीसरा संस्करण 16 नवंबर को वाराणसी में 15वीं शताब्दी के रहस्यवादी कवि कबीर की भावना का जश्न मनाने के लिए आयोजित किया जाएगा ।

5.लोकसभा में संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने एमपी वीरेंद्र कश्यप को बताया कि "संसद आदर्श ग्राम योजना" के तहत संसद सदस्यों द्वारा अपनाए गए सभी गांवों को सरकार द्वारा भारत भर में मुफ्त वाईफाई सेवाएं मुहैया कराई जाएंगी ।

6.भारत के कर्णाटक राज्य में पीपी नल फेनोटाइप नामक अनोखे ब्लड ग्रुप का पता लगाया गया है |

7.केंद्र सरकार ने 26 जुलाई 2018 को वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युबलर के प्रस्तालवित विलय को अपनी अंतिम मंजूरी दे दी है |

Read: 1076 उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर - घर बैठे हर समस्या का समाधान

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).निवेश भारत' को किस मंत्रालय के अंतर्गत एक गैर-लाभकारी उद्यम के रूप में स्थापित किया गया ?
उत्तर- वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय |

ii).हाल ही में पूरे देश में कारगिल विजय दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 26जुलाई |

iii).ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट द्वारा दूसरा युवा अधीक्षक पुलिस सम्मेलन 26 जुलाई 2018 को किस स्थान पर आयोजित हुआ ?
उत्तर- दिल्ली |

iv).कबीरा त्यौहार 2018 के तीसरा संस्करण 16 नवंबर 2018 को किस शहर में आयोजित किया जायेगा ?
उत्तर- वाराणसी |

v).किस योजना के अंतर्गत भारत के सभी गांवों में मुफ्त वाईफाई सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी ?
उत्तर- संसद आदर्श ग्राम योजना |

vi).हाल ही में भारत के किस राज्य में पीपी नल फेनोटाइप नामक अनोखे ब्लड ग्रुप की खोज की ?
उत्तर- कर्नाटक |

vii).केंद्र सरकार नें 26 जुलाई 2018 को वोडाफोन इंडिया और किस मोबाइल नेटवर्क कंपनी के प्रस्तावित विलय को अपनी अंतिम स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- आइडिया |

Read: डेबिट कार्ड में कैसे होती है सेंधमारी

अन्तराष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस वर्ष शिखर सम्मेलन का विषय है, अफ्रीका में ब्रिक्स चौथी औद्योगिक क्रांति में समावेशी वृद्धि और साझा समृद्धि के लिये सहयोग ।

2.सितंबर 2018 में भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच पहली दो-प्लस-दो वार्ता आयोजित की जाएगी, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के दौरान पिछले साल बैठक की घोषणा की गई थी ।

3.पाकिस्तान के चुनावों में डॉ. महेश कुमार मलानी पहले ऐसे हिंदू नेता बन गए हैं, जिन्होंने जनरल सीट से नेशनल असेंबली का चुनाव जीता है |

4.ब्रिक्स देशों द्वारा जारी घोषणापत्र में आतंकवाद से निपटने के लिए एक समग्र रूख का आह्वान किया गया |

5.सोनम वांगचुक को अभूतपूर्व समाजसेवी कार्य के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चुना गया |

 अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).जोहान्सबर्ग, दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 10वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का विषय क्या रखा गया ?
उत्तर- चौथी औद्योगिक क्रांति में समावेशी विकास और समृद्धि के लिए सहयोग |

ii).भारत सितंबर 2018 में किस देश के साथ अपनी पहली दो-प्लस-दो वार्ता आयोजित करेगा ?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका |

iii).पाकिस्तान में हुए चुनावों में किस हिन्दू नेता ने जनरल सीट पर नेशनल असेंबली का चुनाव जीता ?
उत्तर- डॉ. महेश कुमार मलानी |

iv).ब्रिक्स घोषणापत्र में किस मुद्दे को विशेष रूप से उठाया गया ?
उत्तर- आतंकवाद |

v).हाल ही में किस भारतीय को अभूतपूर्व समाजसेवी कार्य के लिए रमन मैग्सेसे पुरस्कार हेतु चयनित किया गया ?
उत्तर- सोनम वांगचुक |

Read: Bank Interview Questions and Tips

वित्त
1.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए आयकर रिटर्न (आईटीआर) भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी हैं |

2.यह सूचकांक ग्रांट थोर्नटोन द्वारा त्रैमासिक वैश्विक बिज़नेस सर्वे के भाग के रूप में जारी किया गया था, इस रिपोर्ट के अनुसार भारत वैश्विक व्यापार आशावादी सूचकांक में छठा स्थान  है |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने निर्धारण वर्ष 2018-19 के लिए आईटीआर भरने की अंतिम तारीख बढ़ाकर कितनी कर दी ?
उत्तर- 31 अगस्त |

ii).ग्रांट थोर्नटोन द्वारा त्रैमासिक वैश्विक बिज़नेस सर्वे के अनुसार भारत वैश्विक व्यापार आशावादी सूचकांक में किस स्थान पर है ?
उत्तर- छठे स्थान पर |

Read: Basic Computer Knowledge

खेल
1.हम्बनटोटा में श्रीलंका के साथ अंडर-19 क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत के युवा बल्लेबाज पवन शाह ने 282 रन बनाये। यह अंडर-19 युवा टेस्ट मैच में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।

2.जम्मू-कश्मीर के फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी बीवीबी बोरूशिया डार्टमंड क्लब में प्रशिक्षण लेने जर्मनी जाएंगे |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हम्बनटोटा में श्रीलंका के साथ अंडर-19 क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत के किस युवा बल्लेबाज ने टेस्ट मैच में दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया ?
उत्तर- पवन शाह |

ii).जम्मू-कश्मीर के फुटबॉल क्लब रियल कश्मीर एफसी के खिलाड़ी बीवीबी बोरूशिया डार्टमंड क्लब में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु किस देश में जाएंगे ?
उत्तर- जर्मनी |

Read: One Nation One Exam- क्या है

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box