-->

Jul 3, 2018

"Dial 112" Uttar Pradesh Emergency Number (सभी इमरजेंसी के लिए 1 नंबर)

"Dial 112" Uttar Pradesh Emergency Number (सभी इमरजेंसी के लिए 1 नंबर)
उत्तर प्रदेश में अब किसी भी प्रकार की सहायता के लिए अलग-अलग नंबर डायल करनें की आवश्यकता नहीं है, अब सिर्फ आपको एक इमरजेन्सी नम्बर '112' डायल करना होगा,  इस नम्बर के माध्यम से सभी इमरजेंसी सेवाओं तथा पुलिस, ऐंबुलेंस या अग्निशमन विभाग की सहायता मिल सकेगी, इस इमरजेन्सी नम्बर '112' के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: "मेक इन इंडिया" की तर्ज़ पर अब "मेक इन यू० पी०" योजना

इमर्जेंसी नंबर '112'
वर्तमान में अलग-अलग इमरजेंसी सेवाओं के लिए अलग-अलग नम्बर डायल करनें होते हैं, जैसे- पुलिस के लिए 100 नंबर, फायरब्रिगेड के लिए 101, ऐंबुलेंस के लिए 102 तथा आपात आपदा प्रबंधन के लिए 108 नंबर डायल करना होता है, परन्तु उत्तर प्रदेश में इस सुविधा के आरंभ होनें से पुलिस सहायता, एंबुलेंस और अग्निशमन आदि की सहायता हेतु अब सिर्फ 112 डायल करना होगा, यह पैन इंडिया के अंतर्गत इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम 112 से जोड़ने पर संभव हुआ है, यदि कोई 112 नंबर डायल करता है, कॉल सीधे यूपी 100 को मिलती है, और उन्हें पूरी सहायता उपलब्ध कराई जाती है ।


यह सुविधा उन सिम कनेक्शन या लैंडलाइन्स पर भी उपलब्ध होगी, जिनकी किसी कारणवश आउटगोइंग सुविधा प्रतिबंधित कर दी गई हो, अथवा किसी भी व्यक्ति की तरफ से किसी भी इमरजेंसी में '112' नंबर पर कॉल आने पर उसकी कॉल तत्काल संबंधित विभाग को स्थानांतरित की जाएगी, लोग इस 112 नंबर को पैनिक बटन प्रणाली में फीड कर सकेंगे, कॉल नहीं कर पानें  की स्थिति में आप एसएमएस के माध्यम से भी सहायता प्राप्त कर सकते है, सरकारी सूत्रों के अनुसार, 112 नंबर आरंभ होनें के बाद अन्य सभी आपात नंबर समाप्त कर दिए जायेंगे ।

Read: BPL परिवारों को मिलेगा अब रोडवेज बसों मे मुफ्त सफ़र

सेंट्रल इमरजेंसी एप द्वारा सहायता
प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार के अनुसार, पूरे देश में पैन इंडिया के अंतर्गत इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम लागू किया जायेगा,  इसके लिए सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक) को मोबाइल एप तैयार किया जायेगा, इस विशेष में एक पैनिक बटन होगा, महिलाएं अपनी सहायता के लिए जैसे ही मोबाइल के बटन को दबाएंगी, तो मोबाइल का कैमरा अपने आप ही इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम से कनेक्ट हो जाएगा, यह सुविधा अगस्त से मिलनें की संभावना है ।

यहाँ आपको हमनें इमरजेन्सी नम्बर '112' के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जाननें के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read:जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box