-->

Jul 4, 2018

Rajasthan Police Exam Center 2018 (राज पुलिस एग्जाम डेट और सेंटर) - पूरी जानकारी


Rajasthan Police Exam Center 2018 (राज पुलिस एग्जाम डेट और सेंटर)
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की तिथि कार्यालय महानिदेश पुलिस राजस्थान, जयपुर द्वारा जारी कर दी गई है,इसका नोटिफिकेशन राजस्थान पुलिस की आफिशियल वेबसाइट http://police.rajasthan.gov.in/ पर जारी किया गया है, नोटिफिकेशन के अनुसार, राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2018 की लिखित परीक्षा 14 व 15 जुलाई को दो पालियों में आयोजित की जाएगी, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बात रहें है |

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा
राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अंतर्गत कांस्टेबल के 13,195 पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी, जिसके लिए राजस्थान से लगभग 16 लाख से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया है, राजस्थान  पुलिस  कांस्टेबल  भर्ती  2018 के अंतर्गत  विभिन्न जिला, यूनिट व बटालियन में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैण्ड, घुड़सवार, श्वानदल और कांस्टेबल ऑपरेटर के पदों पर भर्तियाँ की जाएँगी |

राजस्थान पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा 75 अंकों की होगी, जिसमें 120 प्रश्न पूछें जायेंगे, इन प्रश्नों को हल करनें के लिए 2 घंटे का समय दिया जायेगा | परीक्षा में विवेचना एवं तार्किक योग्यता, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, सामाजिक विज्ञान एवं समसामयिक विषयों व राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल राजनीति एवं आर्थिक स्थिति से प्रश्न पूछे जाएंगे ।


रिक्त पदों का विवरण
पद नाम पद स०
कांस्टेबल सामान्य (सामान्य क्षेत्र) 11084 पद
कांस्टेबल चालक (सामान्य क्षेत्र) 743 पद
कांस्टेबल बैंड (सामान्य क्षेत्र) 132 पद
कांस्टेबल घुड़सवार (सामान्य क्षेत्र) 34 पद
कांस्टेबल श्वान दल (सामान्य क्षेत्र) 17 पद
कांस्टेबल ऑपरेटर (सामान्य क्षेत्र) 202 पद
कांस्टेबल सामान्य (टीएसपी क्षेत्र) 872 पद
कांस्टेबल चालक (टीएसपी क्षेत्र) 18 पद
कांस्टेबल बैंड (टीएसपी क्षेत्र) 12 पद
कांस्टेबल सामान्य ( सहरिया क्षेत्र) 15 पद
कांस्टेबल चालक ( सहरिया क्षेत्र) 13 पद

एडमिट कार्ड
इस भर्ती के लिए आवेदन करनें वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड शीघ्र ही जारी किए जाएंगे, आवेदक अपना एडमिट कार्ड विभाग की आफिशियल वेबसाइट http://police.rajasthan.gov.in/ पर जारी होनें के पश्चात प्राप्त कर सकते है |


यहाँ आपको हमनें राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की घोषित तिथियों के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जाननें के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |  



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box