-->

Aug 21, 2018

फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये - कोर्स, फीस, योग्यता और मशहूर कॉलेज

फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये
आज लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है, जिसमे अत्याधुनिक कैमरे लगे हुए रहते है, प्रत्येक व्यक्ति अपने अच्छे पलों को खास बनाना चाहता है, इसलिए वह अपनी खींची तस्वीरों को वॉट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया के माध्यम से प्रति दिन शेयर करते है, यह फोटो आपके जीवन के बारे में सब कुछ बताती है, इसके लिए शब्दों की आवश्यकता नहीं होती, यदि आपको फोटो ग्राफ़ी करना अच्छा लगता है, तो आप इस क्षेत्र में अपना बेहतर करियर बना सकते है, इस क्षेत्र में भविष्य में अपार संभावनाएं है, इस पेज पर फोटोग्राफी में करियर बनाने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान की जा रही है |


फोटोग्राफी में करियर
सोशल मीडिया और फैशन के बढ़ते महत्व के कारण फोटोग्राफी के क्षेत्र में जॉब के अवसर निरंतर बढ़ते जा रहे हैं, इस क्षेत्र में संभावनाएं इतनी अधिक है, कि आप प्ले स्कूल्स की फोटो क्लिक करते-करते स्वयं को एक दिन कान्स के रेड कारपेट पर फोटो क्लिक करते हुए प्राप्त कर सकते हैं, अधिकांश लोग यह मानते है, कि फोटोग्राफर्स की लाइफस्टाइल बहुत अच्छी होती है, क्योंकि यह अक्सर सेलिब्रिटीज के साथ मिलते रहते है और दूसरे व्यक्ति के खर्चे पर अच्छी-अच्छी जगह पर घूमने का अवसर प्राप्त होता है, इस क्षेत्र में फ्रीलांसिंग करने के भी अच्छे अवसर है |

फोटोग्राफी के क्षेत्र
फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्र है, इसके लिए आपको कैमरे की अच्छी समझ और संबंधित क्षेत्र की विशेषज्ञता  होनी चाहिए,  फोटोग्राफी में कुछ लोकप्रिय करियर के विकल्प इस प्रकार है-

1.फैशन फोटोग्राफर
यह ग्लैमर की दुनिया से सम्बंधित क्षेत्र है, इसमें फोटोग्राफर डिजाइनर्स, मॉडल्स या फैशन हाउसेज के लिए फोटोग्राफी करनी पड़ती है, इस क्षेत्र में रैम्प पर मॉडल्स की फोटो के अतिरिक्त उनकी फोटो पोर्टफोलियो को भी बनाना होता है |

2.इंडस्ट्रियल फोटोग्राफर
कॉरपोरेट के क्षेत्र में फोटोग्राफर कंपनियों के लिए उनके प्रोडक्ट और मशीनों और उनके प्रचार के लिए  फोटो खींचते हैं, कंपनी में किए  गए सर्वे के सत्यापन के लिए यह फोटो खींचते है |

3.वेडिंग फोटोग्राफर
इस क्षेत्र में आपको शादी-समारोह जैसे निजी आयोजनों में फोटोग्राफी करनी होती है, इस क्षेत्र में अच्छे फोटोग्राफर्स की मांग सदैव बनी रहती है, शादियों के समय यह सबसे अधिक व्यस्त रहते है, इसके पश्चात यह अन्य आयोजनों में व्यस्त रहते है |


4.वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर
इस प्रकार के फोटोग्राफर वन्य जीव-जंतु और पक्षियों की फोटो खींचते है, प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स को वाइल्डलाइफ चैनल तथा प्रतिष्ठित देशी-विदेशी पत्रिकाओं की ओर से धन की प्राप्ति होती है, इस प्रकार से इसमें धन के साथ- साथ नाम भी प्रतिष्ठित होता है |

5.फिल्म फोटोग्राफर
आज प्रत्येक दिन फिल्मों का क्रेज बढ़ता जा रहा है, जिससे इस क्षेत्र में प्रतिभाशाली फोटोग्राफर्स की आवश्यकता होती है, जो  फिल्म निर्माण से लेकर उसके प्रदर्शन तक प्रत्येक गतिविधि की फोटो खींचनी होती है |

6.फॉरेंसिक फोटोग्राफर
इस क्षेत्र में आपको किसी अपराध के होने पर उसकी जाँच करने के लिए फोटो खींचना होता है, इसके लिए आपको घटना स्थल पर जाना होता है और उस घटना से सम्बंधित प्रत्येक बिंदु की फोटो खींचनी होती है, इसके लिए आपको बहुत ही प्रतिभावान होने की आवश्यकता है, क्योंकि आप के द्वारा खींची गयी फोटो पर ही आगे की जाँच प्रक्रिया संपन्न होती है, इसलिए फोटो में छवि बिलकुल साफ-सुधरी आनी अनिवार्य है |


कोर्स व क्वॉलिफिकेशन
फोटो ग्राफर बनने के लिए इसका डिग्री कोर्स स्नातक के पश्चात किया जा सकता है, परन्तु सर्टिफिकेट कोर्स के लिए 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, भारत के कई प्रतिष्ठित संस्थान स्टिल तथा मोशन फोटोग्राफी में डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा या सर्टिफिेकट कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान करते है | कई संस्थानों में मास कम्यूनिकेशन कोर्स के अंतर्गत फोटोग्राफी करने की जानकारी प्रदान की जाती है |

फोटोग्राफी कोर्स फीस
इसकी फीस संस्थान पर आधारित होती है, यह 50 हजार रु० से 4 लाख 50 हजार रु० तक हो सकती है , जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली में इसकी फीस 1 लाख 43 हजार रु० है |

वेतन                                                                                                        
इस क्षेत्र में आपकी आय निश्चित नहीं रहती है, प्रारम्भ में आप फ्रीलांसर या किसी स्टूडियो में असिस्टेंट के रूप में 10 से 15 हजार रुपए तक आसानी से प्राप्त कर सकते है |

प्रमुख संस्थान
1.फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे |

2.सत्यजीत रे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट, कोलकाता |

3.एनआरएआई स्कूल ऑफ मास कम्यूनिकेशन, नई दिल्ली |

4.दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली |

5.जामिया मिलिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन रिसर्च सेंटर, नई दिल्ली |

6.फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट (एफटीआई) पुणे |

7.एशियन एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविज़न, दिल्ली |

8.जे.जे. स्कूल ऑफ अप्लाइड आर्ट, मुंबई |

9.सेंट ज़ेवियर्स कॉलेज, मुंबई |

10.फरग्युसन कॉलेज, पुणे |

यहाँ पर हमनें फोटोग्राफी में करियर बनाने के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |

Read: जल्दी अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे - जानिये तरीके

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box