-->

Aug 17, 2018

Daily Current Affairs - 17 August 2018 (Hindi)



17 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नें कहा कि 2022 तक जब देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होंगे या हो सके तो उससे पहले भारतीय महिला या पुरुष अंतरिक्ष में जाएगा, उसके हाथ में तिरंगा होगा ।

2.पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान किया बाद इंडियन स्‍पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन (इसरो) के चयेरमैन के. सिवन ने कहा है कि 2022 या उससे पहले में गगनयान को रवाना किया जाएगा।

3.जन आरोग्य अभियान की शुरुआत 25 सितंबर से होगी. इस योजना के तहत गरीब लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधाएं मिलेंगी |

4.केरल में बुधवार को भी भारी बारिश के बाद 14 जिलों में 12 में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है,  बारिश की वजह से पेरियार नदी में इडुक्की बांध के गेट खोलना पड़ा और इसका पानी कई जिलों में फैल गया ।

5.मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के अतिरिक्त प्रभार की शपथ दिलाई गई, दरअसल, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन का निधन 14 अगस्‍त को हो गया था।

6.भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में शाम 05 बजकर 05 मिनट पर निधन हो गया |

Read: केंद्रीय विश्वविद्यालयों में फैकल्टी के 5,600 तो आईआईटी में 2,800 से ज़्यादा पद

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). भारत नें किसी भारतीय को अंतरिक्ष में भेजने का लक्ष्‍य कब तक निर्धारित किया ?
उत्तर- वर्ष 2022  तक |

ii).भारत नें वर्ष 2022 तक किस मिशन के माध्यम से अंतरिक्ष में मानव को भेजने की योजना बनाई ?
उत्तर- ‘गगनयान’|

iii).हाल ही में प्रधानमंत्री नें जन आरोग्य अभियान की शुरुआत किस तिथि से करने की घोषणा की ?
उत्तर- 25 सितंबर |

iv).किस राज्‍य में बाढ़ के प्रकोप से कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 18 अगस्‍त की दोपहर तक बंद कर दिया गया ?
उत्तर- केरल |

v).किस राज्‍यपाल नें 15 अगस्‍त को छत्‍तीसगढ़ के राज्‍यपाल के अतिरिक्‍त प्रभार की शपथ ग्रहण की ?
उत्तर- मध्य प्रदेश |

vi). 16 अगस्त 2018 को दिल्ली के एम्स में किस भारतीय प्रधानमंत्री का निधन हो गया ?
उत्तर- अटल बिहारी बाजपेई |

अन्तराष्ट्रीय
1.दमिश्क (सीरिया) शहर जो इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप जारी आंकड़ों में अंतिम पायदान पर रहा |

2.वियना शहर को इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण में रहने के लिए लिहाज से प्रथम स्थान पर है |

3.त्योहार का उदघाटन प्रांत के मुख्यमंत्री मोहम्मद लालबाबू राउत ने किया था। त्यौहार का उद्देश्य भारत-नेपाल संबंधों को मजबूत करना है।

4.यूके स्थित ऑनलाइन मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म यूगोव द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक, देश का सबसे बड़ा ऋणदाता एसबीआई सबसे देशभक्ति ब्रांड माना जाता है |

5.भारत नें अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेपाल के अस्पतालों, चैरिटेबल ट्रस्टों और शैक्षणिक संस्थानों को 30 ऐंबुलेंस और 6 बसें उपहार में दी है |

Read: UGC ने इन यूनिवर्सिटी के ओपन कोर्सों की कर दी है मान्यता खत्म

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश के दमिश्क शहर को इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण के परिणामस्वरूप जारी आंकड़ों में अंतिम स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- सीरिया |

ii).हाल ही में इकॉनमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट रैंकिंग्स द्वारा विश्व के 140 शहरों में किये गए सर्वेक्षण में किस शहर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- वियना (ऑस्ट्रेलिया) |

iii).नेपाल-भारत साहित्य उत्सव 2018 किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- काठमांडू |

iv).यूके स्थित ऑनलाइन मार्केट रिसर्च और डेटा एनालिटिक्स फर्म यूगोव द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, किस संगठन सबसे देशभक्ति ब्रांड माना गया ?
उत्तर- एसबीआई |

v).भारत नें अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किस देश के अस्पतालों, चैरिटेबल ट्रस्टों और शैक्षणिक संस्थानों को 30 ऐंबुलेंस और 6 बसें उपहार में दी ?
उत्तर- नेपाल |

Read: टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) में 4000 पदों पर भर्ती
 वित्त
1.भारत सरकार नें नेपाल में तराई सड़क परियोजना के लिए 470 मिलियन नेपाली रुपये का अनुदान जारी किया है. पोस्ट राजमार्ग परियोजना के तहत 14 सड़क पैकेज के चालू निर्माण के लिए फंड तरलता बनाए रखने के लिए राशि जारी की गई है |

2. 12 और 14 अगस्‍त को 28 देशों के 12,000 से ज्यादा एटीएम से पैसे निकाले गए, इसके अलावा, उसी दौरान भारत में अलग-अलग जगहों से 2,800 ट्रांजैक्शन के जरिए हैकरों ने 2.5 करोड़ रुपये उड़ा दिए।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत नें नेपाल में तराई सड़क परियोजना के लिए कितने मिलियन नेपाली रुपये का अनुदान जारी किया ?
उत्तर- 470 मिलियन नेपाली रुपये |

ii).हैकरों ने 112 साल पुराने किस बैंक पर साइबर हमला करके 94 करोड़ से ज्‍यादा रुपए कई विदेशी बैंकों के खाते में धन स्थानांतरित कर लिया ?
उत्तर- कॉस्मोस कोऑपरेटिव बैंक, पुणे |

Read: रेलवे सुरक्षा बल में 10,000 भर्ती का नया विज्ञापन - 50% आरक्षण महिलाओं के लिए

खेल
1.एंडरसन दुनिया के पहले तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने किसी एक मैदान पर अपने 100 विकेट पूरे किए हैं।
2.भारत फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को कलकत्ता स्पोर्ट्स पत्रकार क्लब द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया है ।

 खेल करंट अफेयर्स क्विज
1.लॉड्स के मैदान में 100 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनने का रिकार्ड किसने बनाया ?
उत्तर- एंडरसन |

2. कलकत्ता स्पोर्ट्स पत्रकार क्लब द्वारा देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में किसे चुना गया ?
उत्तर- सुनील छेत्री |

नियुक्ति
1.अभिनेता अक्षय कुमार को सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
1.हाल ही में सड़क सुरक्षा अभियान का ब्रांड एम्बेसडर किस बालीबुड अभिनेता को बनाया गया ?
उत्तर- अक्षय कुमार |

Read: रिलायंस Jio Giga Fiber और Jio Phone 2 का रजिस्‍ट्रेशन (ऑनलाइन बुकिंग) कैसे करे

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box