-->

Aug 24, 2018

Daily Current Affairs - 24 August 2018 (Hindi)



24 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.सीबीएसई नें 2020 से 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव किये जाने की घोषणा की है |

2.देश भर में अग्रिम जमानत का प्रावधान है, लेकिन सिर्फ उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में यह व्यवस्था नहीं है, दरअसल, आपातकाल के दौरान प्रदेश सरकार ने दंड प्रक्रिया संहिता (उप्र संशोधन) अधिनियम, 1976 के तहत अग्रिम जमानत का प्रावधान खत्म कर दिया था।

3.केरल और कर्नाटक में चक्रवाती तूफान और अन्य मौसम संबंधी गंभीर गतिविधियों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक महीने के भीतर तिरुवनंतपुरम में चक्रवात चेतावनी केंद्र स्थापित करने की पहल की है |

4.कुपोषण के खिलाफ भारत की लड़ाई के लिए सितंबर का महीना हर साल राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा। इस दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय बच्चों में स्टंटिंग, कम पोषण, एनीमिया और कम जन्म वज़न जैसे कुपोषण से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता पैदा करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगा ।

5.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने नीट (NEET) परीक्षा को साल में दो बार कराये जानें के फैसले को वापस ले लिया है |

Read: उत्तर प्रदेश में योगा टीचर की भर्ती - कब से होगी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).सीबीएसई नें वर्ष 2020 से किस कक्षा के परीक्षा पैटर्न में संशोधन करनें की घोषणा की ?
उत्तर- 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्ज़ाम |

ii).हाल ही में किस राज्‍य सरकार की कैबिनेट नें अग्रिम जमानत की व्यवस्था लागू का निर्णय लिया ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश |

iii). केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय नें हाल ही में किस स्थान पर चक्रवात चेतावनी केंद्र स्थापित करनें का निर्णय लिया ?
उत्तर- तिरुवनंतपुरम |

iv).कुपोषण के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए किस महीने को प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा ?
उत्तर- सितंबर |

v).मानव संसाधन विकास मंत्रालय नें किस परीक्षा को साल में दो बार कराने के निर्णय को वापस ले लिया ?
उत्तर- नीट |

Read: रीजनिंग के सवाल जल्दी कैसे हल करे

अन्तराष्ट्रीय
1.वेनेजुएला पर आर्थिक प्रतिबंधों के चलते उसका तेल निर्यात 96% तक कम हो गया है जिससे वह की अर्थव्यवस्था संकट में आ गई है |

2.अमेरिकी संस्था 'पॉपुलेशन रेफरेंस ब्यूरो' के अध्ययन के मुताबिक, 2050 में भारत दुनिया में सर्वाधिक आबादी वाला देश हो सकता है. इसकी जनसंख्या चीन से करीब 25% अधिक रहने का अनुमान है |

3.अफगानिस्तान और अमेरिका 04 सितंबर 2018 को रूस की अगुआई में आतंकी संगठन तालिबान के साथ होने वाली शांति वार्ता में शामिल नहीं होंगे |

4.भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक चंदर मोहन ने ऐसे 50 प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है जिससे आसानी से इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता लगाया जा सकता है |

5.ईरान नें अपने पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान 'कौसर' का अनावरण किया, यह ईरान द्वारा निर्मित चौथी पीढ़ी का लड़ाकू विमान है |

Read: Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana 2018 

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस दक्षिण अमेरिकी देश के तेल निर्यात पर अमेरिका द्वारा प्रतिबन्ध लगाए जाने पर वहां आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया ?
उत्तर- वेनेजुएला |

ii).अमेरिकी संस्था 'पॉपुलेशन रेफरेंस ब्यूरो' के अध्ययन के अनुसार  भारत किस वर्ष में विश्व  में सर्वाधिक आबादी वाला देश बन सकता है ?
उत्तर- वर्ष 2050 |

iii).अफगानिस्तान और अमेरिका 04 सितंबर 2018 को किस देश की अगुआई में आतंकी संगठन तालिबान के साथ होने वाली शांति वार्ता में शामिल न होनें की घोषणा की ?
उत्तर- रूस |

iv).भारतीय-अमेरिकी वैज्ञानिक नें कितने प्रोटीन बायोमार्कर की पहचान की है, जिससे इंफ्लेमेटरी बाउल डिज़ीज़ (आईबीडी) का पता आसानी से लगाया जा सकता है ?
उत्तर- 50 प्रोटीन बायोमार्कर |

v).हाल ही में ईरान नें किस पहले स्वदेशी लड़ाकू विमान का अनावरण किया ?
उत्तर- कौसर |

Read: सरकारी नौकरी 2018 - कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन

वित्त
1.केरल को बाढ़ से उबारने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार ने 700 करोड़ रुपये की मदद के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ठुकरा सकती है |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).केरल को बाढ़ से उबारने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार नें कितने करोड़ रुपये की सहायता के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ठुकरा सकती है ?
उत्तर- 700 करोड़ रुपये |

खेल
1.महान स्पिनर शेन वॉर्न अपने शानदार क्रिकेट करियर और निजी जिंदगी के कुछ अनजाने पहलुओं को अपनी आत्मकथा ‘नो स्पिन’ के जरिए साझा करेंगे जो इस साल अक्टूबर में प्रकाशित होगी |

2.इस निर्णय से खो-खो को एशियन इंडोर गेम्स में प्रदर्शनी खेल के तौर पर शामिल किया जाएगा. सूत्रों का कहना है कि इससे खो खो का अगले एशियाई खेलों में शामिल होने की संभावना बढ़ गई है |

3.सुप्रीम कोर्ट नें अपने फैसले में बीसीसीआई के नए संविधान को हरी झंडी दी थी। जिसे बीसीसीआई ने चेन्नै की रजिस्ट्रार ऑफ सोसायटीज ऑफ तमिलनाडु के साथ मिलकर अपने नए संविधान का 21 अगस्‍त को रजिस्‍ट्रेशन करवाकर लागू कर दिया ।

4.कोहली नें  937 रेटिंग पॉइंट्स हासिल कर टेस्‍ट क्रिकेट रैंकिंग में 23 अगस्‍त को पहला स्थान पाया है, ट्रेंट ब्रिज टेस्ट में टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली की रैंकिंग में यह सुधार आया है ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी और गेंदबाज स्पिनर शेन वॉर्न ने अक्‍टूबर 2018 में अपनी आत्‍मकथा किस पुस्तक के माध्यम से जारी करने का ऐलान किया ?
उत्तर- नो स्पिन |

ii).हाल ही में किस ओलंपिक परिषद नें भारत के पारंपरिक खेल खो-खो को मान्‍यता प्रदान की ?
उत्तर- एशियाई ओलंपिक परिषद (OCA) |

iii).सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर हाल ही में किस खेल संगठन में नया संविधान लागू हुआ ?
उत्तर- बीसीसीआई |

iv). वन डे के बाद अब टेस्‍ट रैंकिंग में विश्व के नंबर वन बल्‍लेबाज के रूप में किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- विराट कोहली |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box