-->

Aug 27, 2018

Daily Current Affairs - 27 August 2018 (Hindi)



27 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने मोबाइल एप के लिए मल्टी मॉडल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शुरू करने का फैसला किया है, एसबीआई के इस एप्प से पेमेंट करते समय आपको फिंगरप्रिंट, चेहरे या आवाज से ट्रांजेक्शन का वेरिफिकेशन का होगा |

2.देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की रिलायंस फाउंडेशन ने हाल ही में केरल में बाढ़ पीडितो के लिए 50 करोड़ की राहत सामग्री और 21 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है. नीता अंबानी ने कहा कि केरल में आपदा के समय उनकी संस्था केरल की जनता की सहायता के लिए खड़ी है |

3.पूर्व सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह को 17 अगस्त 2018 को अमेरिका के 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया गया है |

4.भारत के वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप नैयर का 22 अगस्त को नई दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे 95 वर्ष के थे. पत्रकारिता के साथ ही वे एक प्रसिद्ध लेखक भी थे |

5.सीबीएसई ने 2020 से 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्ज़ाम पैटर्न में बदलाव किये जाने की घोषणा की है |

Read: उत्तर प्रदेश में योगा टीचर की भर्ती - कब से होगी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए किसने मल्टी मॉडल बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन आरंभ करनें का निर्णय लिया ?
उत्तर- भारतीय स्टेट बैंक |

ii).किस फाउंडेशन ने केरल में बाढ़ पीडितो के लिए 50 करोड़ की राहत सामग्री और 21 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की ?
उत्तर- रिलायंस फाउंडेशन |

iii).किस पूर्व सेना प्रमुख को 17 अगस्त 2018 को अमेरिका के 'लीजन ऑफ मेरिट' सम्मान से सम्मानित किया गया है?
उत्तर- जनरल दलबीर सिंह |

iv).भारत के किस वरिष्ठ पत्रकार एवं सिंडिकेट नाम से कॉलम लिखने के लिए प्रसिद्ध लेखक का हाल ही में निधन हो गया ?
उत्तर- कुलदीप नैयर |

v).सीबीएसई नें हाल ही में वर्ष 2020 से किस कक्षा के परीक्षा पैटर्न में संशोधन करने की घोषणा की ?
उत्तर- 10वीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्ज़ाम |

Read: रीजनिंग के सवाल जल्दी कैसे हल करे

अन्तराष्ट्रीय
1.अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने चंद्रयान-1 अंतरिक्ष यान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चाँद पर बर्फ के होने की पुष्टि की है. नासा का मानना है की चंद्रमा पर रहने के लिए भी जल की उपलब्धता की संभावना है |

2.अमेरिका की अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने हाल ही में दो वर्चुअल रियलिटी एप विकसित किए हैं. जिससे यूजर अपनी सेल्फी चांद-तारों के साथ भी ले सकते है. नासा के स्पिट्जर स्‍पेस टेलिस्‍कोप के लॉन्‍च के 15 साल पूरे होने के उपलब्धि में इस सेल्‍फी एप और एक्‍सोप्‍लेनेट एक्‍सकर्शंस वर्चुअल रियलिटी एप को विकसित किया गया है |

3.ग्लोबल एयरलाइंस इवेंट ऑर्गनाइजर रूट्स ऑनलाइन के द्वारा किये गए एक सर्वे में भारत के दो एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टॉप-10 एयरपोर्ट्स में स्थान मिला है. बेंगलुरु के केम्पेगोडा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को दूसरा और दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को छठा स्थान मिला है |

4.यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईसा) ने दुनिया भर में हवाओं को मापने और मौसम के पूर्वानुमान में सुधार करने में मदद करने के लिए एक उपग्रह सफलतापूर्वक लांच किया है |

5.पाकिस्तान के 22वे प्रधानमंत्री बनते ही इमरान खान ने टीवी और रेडियो चैनल पर लगी राजनीतिक सेंसरशिप रद्द कर दी है, जिससे अब पाकिस्तानी टीवी और रेडियो चैनल पर राजनीतिक से जुडी खबरे प्रकशित कर सकेंगे, पाकिस्तान सरकार अंग्रेजी का रेडियो चैनल लाने के योजना बना रही है |

Read: Rajasthan Medhavi Chatra Scooty Yojana 2018 

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).अमेरिकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने किस यान से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर चाँद पर बर्फ के होने की पुष्टि की ?
उत्तर- चंद्रयान-1 |

ii).किस अंतरिक्ष एजेंसी ने दो वर्चुअल रियलिटी एप विकसित किए हैं जिससे यूजर अपनी सेल्फी चांद-तारों के साथ भी ले सकते है ?
उत्तर- नासा |

iii).एक सर्वे के अनुसार दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते टॉप-10 एयरपोर्ट्स में भारत के कितने एयरपोर्ट्स को स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- दो एयरपोर्ट |

iv).दुनियाभर में हवाओं को मापने और मौसम के पूर्वानुमान के लिए किस अंतरिक्ष एजेंसी नें सफलतापूर्वक एक उपग्रह लांच किया ?
उत्तर- यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी |

v).किस देश की सरकार नें  टीवी और रेडियो चैनल पर लगी राजनीतिक सेंसरशिप रद्द कर दी ?
उत्तर- पाकिस्तान |

Read: सरकारी नौकरी 2018 - कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन

वित्त
1.देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्री की रिलायंस फाउंडेशन ने हाल ही में केरल में बाढ़ पीडितो के लिए 50 करोड़ की राहत सामग्री और 21 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है |

2.मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड 8 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बनी है. हाल ही में रिलायंस के शेयर की कीमत 1.27 फीसदी उछाल के साथ 1,262 रुपये हो गई है. जिससे कंपनी का मार्केट कैप 8,00,001.54 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).केरल में बाढ़ पीडितो के लिए किस फाउंडेशन ने 50 करोड़ की राहत सामग्री और 21 करोड़ रुपए दान करने का फैसला किया है?
उत्तर- रिलायंस फाउंडेशन |

ii).कौन सी कंपनी 8 लाख करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गयी ?
उत्तर- रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड |

खेल
1.एशियन गेम्स में ओमप्रकाश की टीम ने रोइंग खेल में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है, रोइंग खेल में ओमप्रकाश के साथ कुल चार खिलाड़ी (सवर्ण सिंह, दत्तू भोकानल, ओमप्रकाश और सुखमीत सिंह) शामिल थे |

2.रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस में कजाकिस्तानी की एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेयेव की जोड़ी को खिताबी मुकाबले में हराकर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से कजाकिस्तानी की जोड़ी को हराया है |

3.रोअर दुष्यंत ने नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा में भारत के लिए ब्रोंज मेडल जीता है, दुष्यंत चौहान नें फाइनल में इस स्पर्धा को 7 मिनट और 18.76 सेकेंड में समाप्त करके ब्रोंज मेडल जीता है |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). 24 अगस्त 2018 को एशियन गेम्स में ओमप्रकाश की टीम ने किस खेल में गोल्ड मेडल जीता ?
उत्तर- रोइंग |

ii).रोहन बोपन्ना-दिविज शरण की जोड़ी ने टेनिस में किस देश की टीम को खिताबी मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल जीता ?
उत्तर- कजाकिस्तानी |

iii).रोअर दुष्यंत नें नौकायन में पुरुषों की लाइटवेट एकल स्कल्स स्पर्धा में कौन सा मेडल जीता ?
उत्तर- ब्रोंज मेडल |

Read: यूपी लोक सेवा आयोग : सीधी भर्ती में जोड़े जाएंगे स्क्रीनिंग परीक्षा के नंबर

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box