-->

Aug 28, 2018

Daily Current Affairs - 28 August 2018 (Hindi)



28 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.हाल ही में स्पाइसजेट द्वारा भारत के पहले बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण किया गया |

2.अगले साल से भारत में पेपरलेस हवाई यात्रा शुरू होने जा रही है और ऐसा करने वाला एयरपोर्ट वाराणसी होगा,पेपरलेस यात्रा के शुरू होने पर न पैसेंजरों को कतार में लगकर टिकट की जांच करानी होगी और न ही पहचान का दस्तावेज सुरक्षाकर्मी को दिखाना होगा ।

3.मोबाइल पर बात करते-करते बीच में फोन कटने या बात करने में होने वाली परेशानी को देखते हुए ट्राई ने अब कॉल ड्रॉप की परिभाषा बदल दी है। ट्राई ने कहा है कि अब बात करते-करते फोन कटने को ही कॉल ड्रॉप नहीं माना जाएगा।

4.तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने शुक्रवार को राज्य में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के ... से सरकार ने अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों को 101 यूनिट्स तक निशुल्क बिजली मुहैया कराने का फैसला लिया है |

5.तेलंगाना राज्‍य नें मस्जिद के इमाम को प्रतिमाह 1500 रुपए से बढ़ाकर 5000 करने का प्रावधान किया है ।

Read: केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) TGT/PGT भर्ती परीक्षा कैसे पास करे

 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारत के पहले बायो-फ्यूल विमान का सफल परीक्षण किस कम्पनी द्वारा किया गया ?
उत्तर- स्पाइसजेट |

ii).भारत की पहली डिजिटल हवाई यात्रा किस एयरपोर्ट से आरम्भ होगी ?
उत्तर- लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट, वाराणसी |

iii).हाल ही में ट्राई नें कॉल ड्रॉप की नई परिभाषा क्‍या निर्धारित की है ?
उत्तर- रुक-रुककर आवाज आना व कॉल कट जाना |

iv).तेलंगाना सरकार नें अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के परिवारों के लिए मुफ्त बिजली को 50 यूनिट से बढ़ाकर कितना कर दिया ?
उत्तर- 101 यूनिट्स |

v).तेलंगाना राज्‍य नें मस्जिद के इमाम को प्रतिमाह 1500 रुपए से बढ़ाकर कितने रुपये करनें की घोषणा की ?
उत्तर- पांच हजार रुपये |

Read: रीजनिंग के सवाल जल्दी कैसे हल करे

अन्तराष्ट्रीय
1.रूसी वैज्ञानिकों नें साइबेरिया के ठंडे वातावरण में मिले विलुप्त लीना प्रजाति के घोड़े के बच्चे के 40,000 साल पुराने अवशेष की तस्वीरें जारी की हैं, वैज्ञानिकों को यह अवशेष यकुत्स्क (पूर्वी साइबेरिया) में -60ºC के तापमान पर मिला |

2.एससीओ पीस मिशन 2018 में स्वतंत्रता के बाद यह पहला अवसर था जब भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने संयुक्त सैन्य अभ्यास में साथ भाग लिया |

3.माउंटेन एकोज साहित्यिक उत्‍सव 2018 का 9वां संस्‍करण भूटान में आयोजित हुआ, जिसमें भारत और भूटान  के मध्य औपचारिक राजनयिक संबंधों के 50 वर्ष का जश्‍न भी मनाया गया।

4.भारत और सिंगापूर नें नई दिल्‍ली में व्‍यापक आर्थिक सहयोग समझौता में संशोधन के दूसरे प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर किए है |

5.देश की सबसे बड़ी कार कम्पनी मारुति सुज़ुकी (Maruti Suzuki) ने अपने ग्राहकों के लिए 24 अगस्त 2018 को देश की अपनी तरह की पहली मोटरसाइकिल-आधारित रोडसाइड सेवा प्रदान करने की घोषणा की। इसके तहत रास्ते में कार खराब हो जाने पर कम्पनी के मैकेनिक मोटरसाइकिल से काफी कम समय में कार के पास पहुँच कर उसकी समस्या सुलझाएंगे।

Read: KVS 8339 Vacancy Details (Group and Subject Wise)

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में रूसी वैज्ञानिकों नें साइबेरिया के ठंडे वातावरण में मिले विलुप्त किस प्रजाति के घोड़े के बच्चे के 40,000 वर्ष पुराने अवशेष की तस्वीरें जारी की ?
उत्तर- लीना |

ii).हाल ही में भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने किस संयुक्त सैन्य अभ्यास में पहली बार संयुक्त सैन्य अभ्यास किया ?
उत्तर- एससीओ पीस मिशन 2018 |

iii).माउंटेन एकोज साहित्यिक उत्‍सव 2018 का 9वां संस्‍करण किस देश में आयोजित हुआ ?
उत्तर- भूटान |

iv).भारत और किस देश नें नई दिल्‍ली में व्‍यापक आर्थिक सहयोग समझौता में संशोधन के दूसरे प्रोटोकॉल पर हस्‍ताक्षर किए ?
उत्तर- सिंगापुर |

v).हाल ही में किस कार निर्माता कम्पनी नें भारत में अपनी तरह की पहली मोटरसाइकिल-आधारित रोडसाइड सेवा आरम्भ करने की घोषणा की ?
उत्तर- मारुति सुज़ुकी |

Read: यूपी लोक सेवा आयोग : सीधी भर्ती में जोड़े जाएंगे स्क्रीनिंग परीक्षा के नंबर

 वित्त
1.रक्षा खरीद परिषद् द्वारा भारत के लिए 46,000 करोड़ रुपये की राशि के हथियारों एवं रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी गई है |

2.राजस्‍थान सरकार नें 500 करोड़ रुपए के स्‍टार्टअप फंड भामाशा टेक्‍नो फंड की स्‍थापना की घोषणा की है ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).रक्षा खरीद परिषद् द्वारा भारत के लिए कितनी राशि के हथियारों एवं रक्षा उपकरणों की खरीद की स्वीकृति प्राप्त हुई ?
उत्तर- 46,000 करोड़ रुपये |

ii).हाल ही में राजस्‍थान सरकार नें  कितनी राशि के स्‍टार्टअप फंड भामाशा टेक्‍नो फंड की स्‍थापना करने की  घोषणा की
उत्तर- 500 करोड़ रुपए |

खेल
1.एशियन गेम्स के सातवें दिन भारत के खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने पुरुषों की शॉट पुट स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने 20.75 मीटर गोला फेंक भारत के लिए सातवां गोल्ड मेडल जीता |

2.भारतीय धाविका हिमा दास ने महिला 400 मीटर में नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता. उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा है |

3.फवाद मिर्जा एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में 1982 के बाद व्यक्तिगत सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).एशियन खेलों में किस भारतीय खिलाड़ी नें शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- तेजिंदरपाल सिंह तूर |

ii).हाल ही में किस भारतीय महिला धाविका ने एशियन खेलों की 400 मीटर दौड़ में नए राष्ट्रीय रेकॉर्ड के साथ सिल्वर मेडल जीता ?
उत्तर- हिमा दास |

iii).एशियाई खेलों की घुड़सवारी प्रतियोगिता में किस भारतीय खिलाड़ी नें सिल्वर मेडल प्राप्त किया ?
उत्तर- फवाद मिर्जा |

Read: उत्तर प्रदेश में योगा टीचर की भर्ती - कब से होगी

नियुक्ति
1.जी सतीश रेड्डी रक्षा मंत्री के वैज्ञानिक सलाहकार हैं, कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि डीआरडीओ के अध्यक्ष पद पर दो साल के लिए उनकी नियुक्ति की गई है, वह इस अवधि में रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग (डीओडीआरडी) के सचिव भी होंगे |

2.इंद्रा नूयी कारोबार, मानवीय पहलुओं पर काम तथा दुनियाभर में महिलाओं और बच्चों के अधिकारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए पेप्सिको चेयरपर्सन को इस वर्ष इस सम्मान के लिए चुना गया है।

करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन का अध्‍यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- जी सतीश रेड्डी |

ii).एशिया गेम चेंजर ऑफ द ईयर-2018’ सम्मान के लिए किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- इंद्रा नूयी |

Read: Railway Group D Exam Time Table 2018 (Official Dates)

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box