-->

Aug 3, 2018

Daily Current Affairs - 3 August 2018 (Hindi)


3 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.आईटी मंत्रालय नें स्कैन किए गए दस्तावेजों पर मुद्रित पाठ के संपादन करनें के लिए एक डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर ई-अक्षययान लॉन्च किया और इसे अपनी वेबसाइट से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है ।

2. 24 वें राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार पूर्व पश्चिम बंगाल के राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी को सांप्रदायिक सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाएगा ।

3.दिल्ली सरकार नें वृद्धावस्था पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करनें हेतु आधार को बैंक खाते से जोडऩे की अनिवार्यता को समाप्त किया |

4.लोकसभा और राज्‍य सभा ने आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक 2018 पारित करके राष्‍ट्रपति के पास भेजा था, इसके प्रावधानों के तहत सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के रिश्वत देने या लेने का दोषी पाए जाने पर ज़ुर्माना के अलावा तीन से सात साल तक के जेल हो सकती है ।

5.भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने 31 जुलाई को लोगों को सलाह दी, कि वे 12 अंकों की अपनी सूचना इंटरनेट और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक न करें और न ही इस तरह की चुनौती किसी को दें ।

Read: राजस्थान में 28 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द : पूरी जानकारी यहाँ से

 राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i). आईटी मंत्रालय नें स्कैन की गयी छवियों पर मुद्रित पाठ के संपादन करनें हेतु किस डेस्कटॉप सॉफ्टवेयर का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- ई-अक्षययान |

ii).24 वें राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- गोपालकृष्ण गांधी |

iii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें  समाज कल्याण सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आधार को बैंक खातों के साथ जोड़ने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया ?
उत्तर- दिल्ली सरकार |

iv).राष्‍ट्रपति नें किस अधिनियम को मंजूरी प्रदान की है , जिसके अंतर्गत घूस देने वाले कर्मचारियों को अधिकतम सात साल की जेल होगी ?
उत्तर- भ्रष्टाचार रोकथाम (संशोधन) अधिनियम |

v).हाल ही में किसनें अपना आधार नंबर जारी करते हुए डेटा लीक की चुनौती दी और हैकरों नें उनका डेटा लीक का दावा किया ?
उत्तर-  ट्राई चीफ आरएस शर्मा |

अन्तराष्ट्रीय
1.अमेरिका नें पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज मुहैया कराए जानें की संभावनाओं पर अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) को आगाह किया है, अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो नें कहा, कि चीन के कर्जदाताओं का ऋण चुकाने के लिए पाकिस्तान की नई सरकार को बेलआउट पैकेज नहीं दिया जाए ।

2.यूनाइटेड नेशन के ई-गवर्नेंस इंडेक्स में भारत बीते 4 साल के दौरान 22 अंकों की छलांग लगा चुका है, जिसमें से 11 अंकों की छलांग तो उसने बीते दो सालों में ही लगाई है। साल 2014 में भारत इस इंडेक्स में 118 अंक पर काबिज था, लेकिन वो अब उछलकर 96वें पायदान पर आ गया है ।

3.अमेरिकी और स्पैनिश वैज्ञानिकों ने एपेथीलियल कोशिकाओं के अध्ययन के दौरान मानव कोशिकाओं के नए आकार की खोज की, इसे स्कुटोइड का नाम दिया गया है |

4.डेनमार्क में भारी विरोध प्रदर्शनों के बीच सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का समेत पूरा चेहरा ढंकने वाले कपड़ों पर पाबंदी का कानून 01 अगस्त 2018 से लागू हो गया |

5.भारत और जर्मनी ने वित्तीय और तकनीकी सहयोग हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते में शहरी विकास पर प्रमुखता से जोर दिया गया है |

Read: उत्तर प्रदेश प्राचार्य (Principal) के 3500 पदों पर भर्ती जल्द ही (कैबिनेट का नया फैसला)

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश से लिया गया ऋण समाप्त करनें  के लिए पाकिस्तान को आईएमएफ बेलआउट पैकेज दिए जाने की घोषणा हुई ?
उत्तर- चीन |

ii).हाल ही में किस देश के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत को ई गवर्नेंस इंडेक्स 2018 मे चुने गए टॉप-100 देशों में स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- संयुक्त राष्ट्र |

iii).हाल ही में अमेरिकी और स्पैनिश वैज्ञानिकों ने किस आकार की नई कोशिकाओं की खोज की ?
उत्तर- स्कुटोइड |

iv).01 अगस्त 2018 से किस देश नें सार्वजनिक स्थानों पर बुर्का समेत पूरा चेहरा ढंकने वाले कपड़ों पर प्रतिबन्ध का कानून लागू कर दिया ?
उत्तर- डेनमार्क |

v).भारत सरकार नें किस देश के साथ सतत शहरी विकास हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- जर्मनी |

Read: उत्तर प्रदेश पुलिस Twitter @UPPolice पर कैसे करे Complaint

वित्त
1.कोलकाता में मुख्यालय वाला निजी क्षेत्र का बंधन बैंक 1 अगस्त 2018 को बाज़ार पूँजीकरण  के आधार पर देश के सूचीबद्ध बैंकों में सातवाँ सबसे बड़ा बैंक हो गया, इस मामले में बैंक ने निजी क्षेत्र के ही यस बैंक  को पीछे छोड़ा है ।

2.भारतीय रिज़र्व बैंककी 6-सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति की द्वि-मासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक  में रेपो दर में 25 आधार अंक की वृद्धि करने की घोषणा की गई, इस वृद्धि के साथ रेपो दर अब 6.50% हो गई ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस बैंक नें यस बैंक को पीछे छोड़कर देश के सूचीबद्ध बैंकों में सातवाँ सबसे बड़ा बैंक का स्थान प्राप्त किया ?
उत्तर- बंधन बैंक |

ii).भारतीय रिज़र्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति नें 1 अगस्त 2018 को रेपो दर  25 आधार अंक की वृद्धि करनें की घोषणा की, इस वृद्धि के बाद नई रेपो दर कितनी है ?
उत्तर- 6.50 प्रतिशत |


खेल
1.भारत के खिलाफ बुधवार को पहले मैच में उतरने के साथ इंग्लैंड टीम क्रिकेट इतिहास में 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत के विरुद्ध पहले मैच के साथ इंग्लैंड टीम क्रिकेट इतिहास में कितने टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई ?
उत्तर- 1000 टेस्ट मैच |

Read: जल्द ही 3 लाख + नौकरियां रिन्यूअल एनर्जी के क्षेत्र में

नियुक्ति
1.राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में दीपक उप्रेती को नियुक्त किया गया है| दीपक 1986 बैच के आईएएस अधिकारी हैं |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).राजस्थान लोक सेवा आयोग के चेयरमैन के रूप में किस आईएएस अधिकारी को नियुक्त किया गया ?
उत्तर- दीपक उप्रेती |

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box