-->

Aug 30, 2018

Daily Current Affairs - 30 August 2018 (Hindi)



30 August Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.पुस्तक दर्पण प्रकाशन द्वारा प्रकाशित की गई है, पुस्तक में 320 पेज और 26 अध्याय शामिल हैं । इसमें अटल बिहारी वाजपेयी के अर्थव्यवस्था, नीतियों, छोटे उद्योगों, सामाजिक विकास, परमाणु कार्यक्रम, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, आतंकवाद आदि पर चुनिंदा भाषण हैं। ब्रिजेंद्र रेही द्वारा उनकी तस्वीरें और तीन साक्षात्कार भी हैं ।

2.सरकार नें ड्रोन के सुरक्षित वाणिज्यिक उपयोग के लिए नियमों की घोषणा की है, यह नियम पहली दिसम्बर से लागू होंगे । इन नियमों के अनुसार ड्रोन केवल दिन के समय और अधिकतम चार सौ फुट की ऊंचाई तक इस्तेमाल किए जा सकेंगे ।

3.केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के मुख्यमंत्रियों के साथ सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस योजना के तहत उत्तराखंड में 204 मीटर ऊंचे कंक्रीट बांध के निर्माण की परिकल्पना की गई है, जो यमुना नदी पर आधारित होगी।

4.भारतीय रेलवे नें देश का पहला स्मार्ट कोच बना लिया है, जिसे जल्द ही कैफियत एक्सप्रेस में लगाया जायेगा |

5.भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के निदेशक मंडल ने आईडीबीआई बैंक में 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है. दरअसल, एलआईसी के पास फिलहाल बैंक में 7.98% हिस्सेदारी है, और वह नियंत्रण हासिल करने के लिए निवेश करना चाहती है |

Read: उत्तर प्रदेश में कितने मंडल है जाने सभी मंडल के नाम सूची सहित

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नें किस लेखक द्वारा लिखित ‘अटल जी ने कहा’ नामक पुस्‍तक का विमोचन किया ?
उत्तर- ब्रिजेंद्र रेही |

ii).केंद्र सरकार नें ड्रोन के वाणिज्यिक उपयोग हेतु नियमों के अनुसार ड्रोन उड़ानें के लिए अधिकतम ऊंचाई कितनी निर्धारित की गयी ?
उत्तर- चार सौ फुट |

iii).आगामी लखवाड़ परियोजना, जिसमें उत्तराखंड में 204 मीटर ऊंचे कंक्रीट बांध के निर्माण की परिकल्पना किस नदी पर आधारित होगी ?
उत्तर- यमुना |

iv).भारतीय रेलवे द्वारा लॉन्च गये स्मार्ट कोच को पहली बार किस एक्सप्रेस में लगाया जायेगा ?
उत्तर- कैफियत एक्सप्रेस |

v).भारतीय जीवन बीमा निगम के निदेशक मंडल नें किस बैंक में 14.9% हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- आईडीबीआई बैंक |

Read: भारत में कितने इंटरनेशनल एयरपोर्ट है

अन्तराष्ट्रीय
1.केन्या के नैरोबी में भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की 8वीं बैठक आयोजित की गई। बैठक केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु और केन्या सरकार, उद्योग, व्यापार और सहकारी समितियों के मंत्रिमंडल सचिव (मंत्री) पीटर मुन्या की सह-अध्यक्षता में आयोजित की गई।

2.इस फोरम का उद्देश्य क्षेत्र में चुनाव तथा लोकतंत्र पर चर्चा करना है। यह ऐसा पहला अवसर है जब AESF का आयोजन दक्षिण एशिया में किया गया। इस फोरम में 45 देशों के 250 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। भारत की ओर से इस फोरम में महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव आयुक्त अश्विनी कुमार ने हिस्सा लिया।

3.चीन नें एकल वाहक रॉकेट पर अंतरिक्ष में जुड़वां नेविगेशन उपग्रहों को सफलतापूर्वक भेजा. यह लांग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 283वां मिशन था, जुड़वां उपग्रहों ने लॉन्च के तीन घंटे बाद कक्षा में प्रवेश किया |

4.अमेरिका की ओक रिज नेशनल लेबोरेटरी के ऊर्जा विभाग के शोधकर्ताओं ने एक ऐसी लिथियम आयन बैटरी बनानें का दावा किया है, जिसमें कभी आग नहीं लगेगी | जो इलेक्ट्रॉनिक कंपनियों के लिए क्रांतिकारी साबित होगी ।

5.अमेरिका के ग्रेट आब्जर्वेटरी कार्यक्रम में शामिल सर्वाधिक आयु वाला दूरबीन है. ग्रेट आब्जर्वेटरी में चार बड़े दूरबीन हैं, जिनमें स्पिट्जर के अलावा हब्बल स्पेस टेलीस्कोप, कॉप्टन गामा रे आब्जर्वेटरी (सीजीआरओ) और चंद्र एक्स-रे आब्जर्वेटरी शामिल हैं |

Read: उत्तर प्रदेश में 95000 से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द - ब्रेकिंग न्यूज़

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i). भारत-केन्या संयुक्त व्यापार समिति की बैठक का 8वां सत्र कहाँ आयोजित हुआ ?
उत्तर- केन्या के नैरोबी में |

ii).एशियाई मतदाता हितधारक फोरम के चौथे संस्‍करण का आयोजन किस देश में किया गया ?
उत्तर- कोलंबो (श्रीलंका) |

iii).हाल ही में किस देश नें बेईडो नेविगेशन उपग्रह कार्यक्रम के तहत जुड़वां उपग्रह लॉन्च किए ?
उत्तर- चीन |

iv). किस देश के वैज्ञानिकों ने ऐसी लिथियम आयन बैटरी विकसित की है, जिसमें कभी आग नहीं लगेगी ?
उत्तर- अमेरिका |

v).नासा के स्पिट्जर दूरबीन नें अंतरिक्ष में कितने वर्ष सफलतापूर्वक पूरे किया ?
उत्तर- 15 वर्ष |

Read:कैसे करे IIT के लिए तैयारी

वित्त
1.महाराष्ट्र सरकार नें घोषणा की है, कि मुंबई के शांत क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों को तोड़ने पर पांच साल तक की जेल की सज़ा और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा |

2.अरबपति अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट की बर्कशायर हैथवे ने भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट फर्म पेटीएम में निवेश किया है, प्रोद्यौगिकी के क्षेत्र में भारत में बफेट का यह पहला निवेश है ।

3.भारत सरकार और विश्व बैंक नें  28 अगस्त 2018 को भारत के ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम को आगे बढ़ाने में सहायता करने के लिए 300 मिलियन डॉलर ऋण समझौते तथा 80 मिलियन डॉलर गारंटी समझौते पर हस्ताक्षर किए |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).महाराष्ट्र सरकार नें मुंबई के शांत क्षेत्रों में ध्वनि प्रदूषण के नियमों को तोड़ने पर पांच साल तक की जेल की सज़ा और कितने लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा ?
उत्तर- एक लाख |

ii).हाल ही में अरबपति अमेरिकी निवेशक वारेन बफेट नें भारत की सबसे बड़ी किस डिजिटल पेमेंट फर्म में निवेश किया ?
उत्तर- पेटीएम |

iii).भारत और विश्व बैंक नें ऊर्जा दक्षता कार्यक्रम हेतु कितनें मिलियन डॉलर का समझौता किया ?
उत्तर- 300 मिलियन डॉलर |

खेल
1.मंजीत को पदक का दावेदार नहीं माना जा रहा था लेकिन उन्होंने अनुभवी जॉनसन को पीछे छोड़कर एक मिनट 46.15 सेकंड का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय निकालते हुए अपना पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय पदक जीता।

2.एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की पिंकी बल्हारा ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता |

3. 18वें एशियन गेम्स में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज़ दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक सुधा सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार नें 30 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी का पद देने का घोषणा किया है |

Read: इंजीनियरिंग परीक्षा में होने जा रहा बड़ा बदलाव

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).एशियन गेम्‍स में पुरुषों की 800 मीटर दौड़ में 36 साल बाद किसने इंडिया को स्‍वर्ण पदक दिलाया ?
उत्तर- मंजीत सिंह |

ii).एशियाई खेलों में पारंपरिक मार्शल आर्ट कुराश में भारत की किस खिलाड़ी ने महिलाओं के 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया ?
उत्तर- पिंकी बल्हारा |

iii).किस राज्य सरकार नें 18वें एशियन गेम्स में दौड़ में रजत पदक जीतने वाली धावक सुधा सिंह को 30 लाख रुपये और राजपत्रित अधिकारी का पद देने की घोषणा की ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश सरकार |

नियुक्ति
1.संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) का अध्‍यक्ष सत्या त्रिपाठी भारतीय अर्थशास्‍त्री  को बनाया गया है,वह इलियट हैरिस का स्थान लेंगे, इसके साथ ही उन्हें सहायक महासचिव भी बनाया गया है ।

2.केंद्र सरकार नें 1982 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी रुचि घनश्याम को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया है |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).संयुक्‍त राष्‍ट्र पर्यावरण कार्यक्रम का अध्‍यक्ष किस भारतीय अर्थशास्‍त्री को बनाया गया ?
उत्तर- सत्या त्रिपाठी |

ii).केंद्र सरकार नें भारतीय विदेश सेवा की किस अधिकारी को ब्रिटेन (यूके) में भारत की उच्चायुक्त नियुक्त किया ?
उत्तर- रुचि घनश्याम |

Read: Railway Group D Exam Time Table 2018 (Official Dates)

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box