-->

Aug 17, 2018

रिलायंस Jio Giga Fiber और Jio Phone 2 का रजिस्‍ट्रेशन (ऑनलाइन बुकिंग) कैसे करे

रिलायंस Jio Giga Fiber और Jio Phone 2 का रजिस्‍ट्रेशन 
रिलायंस नें जियो गीगा फाइबर (Jio Giga Fiber) और जियो फोन 2 (Jio Phone 2) का रजिस्‍ट्रेशन प्रारम्भ कर दिया है, जियो गीगा फाइबर एफटीटीएच होम ब्रॉडबैंड सेवा है, कम्पनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह सेवा देश के 1,100 शहरों में उपलब्ध कराई जा रही है, कम्पनी नें स्पीड के विषय में दावा प्रस्तुत किया है, कि जियो गीगा फाइबर अपने उपभोक्ताओं को 1 जीबीपीएस तक की इंटरनेट स्पीड प्रदान करेगा, यह स्पीड विश्व के सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड फिक्स्ड लाइन ब्रॉडबैंड के माध्यम से संभव हो पायेगा | रिलायंस नें जियो फोन 2 की बुकिंग भी आरम्भ कर दी है, यह जियो का अपग्रेड फोन है, इसके प्रयोग करने के लिए आपको जिओ का कनेक्शन लेना होगा, इस पेज पर रिलायंस Jio Giga Fiber और Jio Phone 2 का रजिस्ट्रेशन के विषय में जानकारी प्रदान कर रहे है |


जियो गीगाफाइबर क्या है?
जियो गीगाफाइबर टू द होम (FTTH ) इसका अर्थ है, कि इंटरनेट सर्विस प्राप्त करनें के लिए आपको एक केबल (तार) प्रदान किया जायेगा, यह केबल ऑप्टिकल फाइबर तकनीक पर आधारित होगा, वर्तमान समय में प्रयोग होने वाली कॉपर इंफ्रास्ट्रक्चर अथार्त टेलीफोन वायर या कोएक्सिल केबल से यह कई गुना बेहतर कार्य करती है |

जियो गीगाफाइबर में गीगाफाइबर राउटर के साथ जियो गीगाटीवी सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा, सेट-टॉप बॉक्स की सहायता से उपभोक्ता दूसरे गीगाटीवी डिवाइस या मोबाइल कनेक्शन पर वीडियो कॉल आसानी कर पाएंगे, उपभोक्ता अपने जियो गीगाफाइबर नेटवर्क से वीआर हेडसेट कनेक्ट कर पाएंगे और 4के रिजॉल्यूशन में 360 डिग्री कंटेंट का आनंद ले सकते है |


फाइबर ऑप्टिक केबल की आवश्यकता क्यों हुई ?
डीएसएल (DSL) और केबल मॉडम सामान्यतः 5 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की डाउनलोड स्पीड प्रदान करते है और अपलोड करते समय इसकी स्पीड अत्यधिक कम हो जाती है, जिससे काफी समय व्यर्थ चला जाता है, जबकि FTHH के माध्यम से आप 100 मेगाबाइट प्रति सेकेंड स्पीड आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

FTTH पर मिलने वाली सेवाएं |
1.आईपी सेवा पर टीवी (MPEG2) |

2.वीडियो ऑन डिमांड (VOD)(MPEG4) जैसे VCR |

3.ऑडियो ऑन डिमांड |

4.बैंडविड्थ ऑन डिमांड |

5.रिमोट एजुकेशन |

6.प्वाइंट टू प्वाइंट और प्वाइंट टू मल्टी प्वाइंट वीडियो, वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग |

7.वॉयस और वीडियो टेलीफॉनी ओवर IP: कनेक्शन अंडर कंट्रोल |

8.इंट्रैक्टिव गेमिंग |

9.ब्रॉडबैंड पर VPN |


जियो गीगाफाइबर का रजिस्‍ट्रेशन कैसे होगा ?
जियो गीगाफाइबर का रजिस्‍ट्रेशन के लिए आपको Jio.com को लॉगिन करना होगा, वहां आपको होम पेज पर invite Jio Giga Fiber Now  पर क्लिक करना होगा आप यही से सीधे इस पेज पर विजिट कर सकते है |

आप इसे अपने स्मार्ट फोन में मॉय जियो एप के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन कर सकते है, गीगा फाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपको 4,500 रुपये का भुगतान करना होगा, यह भुगतान आपको कंपनी के नियमानुसार वापस कर दिया जायेगा, प्रारम्भ के तीन महीने Jio Giga  Fiber  सर्विस फ्री मिलेगी, इसमें उपभोक्ता को 1Gbps तक की डाउनलोड स्पीड प्राप्त होगी, इसके सेटअप बॉक्स में 600 से अधिक टीवी चैनल प्रदान किये जायेंगे |

जियो फोन 2
रिलायंस ने जियो फोन 2 को लांच किया है, इस फोन की कीमत 2,999 रुपये रखी गयी है, बुकिंग के समय ही उपभोक्ता को पूरी राशि का भुगतान करना होगा, इस फोन में क्वर्टी कीपैड, गूगल असिस्टेंट इंटीग्रेशन और व्हाट्सऐप का सपोर्ट प्रदान किया गया है, जियो फोन 2 में नैनो डुअल सिम दिए गए तथा इसकी डिस्प्ले 2.4 इंच है, इसमें 512 एमबी की रैम और चार जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज है, इस स्टोरेज को 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है, यह  काई ओएस पर कार्य करता है, इस फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और एक वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसमें बैटरी  2000 एमएएच की है |

जियो फोन 2 की महत्वपूर्ण जानकारी
Release date लॉन्चिंग डेट
July 2018
Form factor की पड़
QWERTY
बैटरी
2000 एमएच
डिस्प्ले
2.40
टच स्क्रीन
No
रेसोलुशन
240x320 pixels
रैम 
512MB
इंटरनल स्टोरेज
4GB
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
हाँ
एक्सपेंडेबल स्टोरेज  टाइप
SD card
एक्सपेंडेबल स्टोरेज
128 GB tak बढ़ाया जा सकता है |
रियर  कैमरा
2 मेगापिक्सेल
फ्रंट  कैमरा
0.3-मेगापिक्सेल
ऑपरेटिंग  सिस्टम
KAI OS
वाई-फाई
हाँ
जीपीएस
हाँ
ब्लूटूथ
हाँ
NFC
हाँ
हेडफोन्स
3.5mm
एफएम
हाँ
मूल्य
2,999 रुपये


Jio Phone 2 की बुकिंग कैसे करें ?
इस फोन को प्राप्त करने के लिए आपको इसे पहले बुक करना होगा, इसके लिए आपको रिलायंस जियो की आधिकारिक वेबसाइट http://www.jio.com/ पर जाना होगा,  यहां पर आपको गेट नाऊ का विकल्प दिखाई देगा, इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, उस पेज पर आपको अपनी जानकारी भरनी होगी जैसे आपका नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि, इसके पश्चात आपको पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा, वहां से आपको 2,999 रुपये का भुगतान करना होगा, आप यह भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट या क्रेडिट कार्ड से आसानी से कर सकते हैं, इसके कुछ दिन बाद आपके दिए हुए पते पर यह फोन कम्पनी द्वारा भेज दिया जायेगा |

यहाँ पर हमनें रिलायंस Jio Giga Fiber और Jio Phone 2 के ऑनलाइन बुकिंग के विषय में जानकारी उपलब्ध करायी, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते हैहम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

हमारें पोर्टल sarkarinaukricareer.in के माध्यम से आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | हमारे पोर्टल पर आपको करंट अफेयर्स, डेली न्यूज़,आर्टिकल तथा प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित लेटेस्ट जानकारी प्राप्त कर सकते है, यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा पोर्टल को सब्सक्राइब करना ना भूले |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box