-->

Aug 2, 2018

राजस्थान में 28 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द : पूरी जानकारी यहाँ से


राजस्थान में 28 हजार शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द 


रीट-2017 के सेकंड लेवल का परिणाम घोषित कर दिया गया है, परीक्षा परिणाम जारी होते ही प्रारंभिक शिक्षा विभाग नें  तृतीय श्रेणी शिक्षक (लेवल-2) के 28 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आरंभ कर दी है, इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 3 अगस्त से ऑनलाइन माध्यम से कर सकते है, आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2018 है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |


Read: कैसे बनाये Teaching में अपना करियर

विषयवार शिक्षको की भर्ती
राजस्थान में 28 हजार शिक्षक पदों पर होनें वाली नियुक्तियों में गैर अनुसूचित क्षेत्र में 23 हजार से अधिक पदों पर, अनुसूचित क्षेत्र में लगभग 5 हजार पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी,  इन नियुक्तियों में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, संस्कृत, सिंधी और उर्दू विषयों के अध्यापक नियुक्त किये जायेंगे |

शैक्षिक योग्यता
अभ्यर्थी को बारहवीं 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है, तथा प्राथमिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा अनिवार्य है |

आयु मापदंड
आवेदन करनें वाले अभ्यर्थी की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होनी चाहिये |

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन मेरिट लिस्ट (आरटीईटी / आरईईटी अंकों के आधार पर) तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले

आवेदन शुल्क
वर्ग शुल्क
सामान्य वर्ग 100 रुपए
पिछड़ा वर्ग 70 रुपए
अनुसूचित जाति, जनजाति 60 रुपए

महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन आरंभ होनें की तिथि 3 अगस्त 2018
आवेदन की अंतिम तिथि 23 अगस्त 2018
अधिकारिक वेबसाइट यहाँ देखें

यहाँ आपको हमनें राजस्थान में शिक्षको के पदों पर होनें वाली नियुक्तियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अवश्य पूछे | हमें आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read: (B.ED) बीएड के बाद अब बन सकते है प्राइमरी टीचर (Primary Teacher)

Advertisement


1 comment:

  1. Reet 2017 clear nahi hua to reet 2016 ke result we form fill kar sakte h kya

    ReplyDelete

If you have any query, Write in Comment Box