-->

Aug 13, 2018

UGC ने इन यूनिवर्सिटी के ओपन कोर्सों की कर दी है मान्यता खत्म- आप भी लिस्ट चेक कर ले



UGC ने इन यूनिवर्सिटी के ओपन कोर्सों की कर दी है मान्यता खत्म
डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से देश के लाखो छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे है, परन्तु छात्रों के लिए बुरी खबर है, क्योंकि यूजीसी नें  35 स्टेट और सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा कराए जा रहे डिस्टेंस लर्निंग कोर्सों की मान्यता रद्द कर दी है,  यूजीसी द्वारा लिए गये इस निर्णय  से देश भर के लाखों छात्रों का भविष्य अधर में पड़ सकता है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

Read: फेक यूनिवर्सिटी से आप कैसे बच सकते हैं - जाने कुछ खास टिप्स

यूनिवर्सिटी के ओपन कोर्सों की मान्यता समाप्त  
यूजीसी द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों को पाठ्यक्रम से सम्बंधित अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करनें हेतु एक माह का समय दिया गया है, ताकि लिए गये निर्णय पर विचार-विमर्श किया जा सके । यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो नें एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया है, कि उन संस्थानों को कोर्सेज को बंद करने पर विचार किया जा रहा है, जिनका संचालन पिछले पांच वर्षो से नहीं हो रहा है, इसके साथ-साथ  पेशेवर कोर्स जैसे- एमबीए, एमसीए, बीएड, होटल मैनेजमेंट और टूरिजम आदि के लिए संबंधित रेग्युलेटरी अथॉरिटी से पहले स्वकृति प्राप्त करनी होगी, अनुमति प्राप्त होनें के बाद ही मान्यता प्रदान की जाएगी, अनेको शिक्षण संस्थानों नें कोर्स को रद्द किए जाने के भय से ऑफर किए जाने वाले प्रोग्रामों की संख्या घटा दी है, क्योंकि वह अनुपालन की आवश्यकताओं  को पूरा नहीं कर पाते हैं ।

Read: कैसे पता करे कॉलेज Blacklisted है या नही

मान्यता समाप्त होनें का कारण
इन शिक्षण संस्थानों की मान्यता समाप्त होनें के सम्बन्ध में यूजीसी नें स्पस्ट किया है, कि  इन यूनिवर्सिटी के पास नैशनल असेस्टमेंट ऐंड ऐक्रेडिटेशन काउंसिल (एनएएसी) की मान्यता का नहीं है, इसके साथ-साथ अप्रैल 2017 में ही यूनिवर्सिटी के ग्रेड की समयसीमा समाप्त हो गई थी । यूजीसी द्वारा 6 फरवरी को एक नोटिस जारी किया था, जिसके अनुसार किसी संस्थान को यूजीसी से मान्यता लेने के लिए तीन महीने के अंदर पहले एनएएसी से मान्यता लेनी होगी, यदि तीन माह में एनएएसी से मान्यता नहीं प्राप्त होती है, तो यूजीसी से भी मान्यता नहीं दी जाएगी ।

सबसे अधिक प्रभाव महाराष्ट्र पर
मान्यता समाप्त होनें पर महाराष्ट्र राज्य सबसे अधिक प्रभावित हुआ है, शिवाजी यूनिवर्सिटी, मराठावाड़ा यूनिवर्सिटी और मुंबई यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ डिस्टेंट ऐंड ओपन लर्निंग (आईडीओएल), महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी की मान्यता रद्द हुई है,  इसके अतिरिक्त यशवंतराव चाह्वान महाराष्ट्र ओपन यूनिवर्सिटी को अपने 38 यूजी और पीजी प्रोग्रामों में से सिर्फ 17 में प्रवेश की अनुमति है । 

यहाँ आपको हमनें UGC द्वारा यूनिवर्सिटी के ओपन कोर्सों की मान्यता समाप्त किये जानें के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही ढ़ेरो जानकारी हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read: केवल नैक (NAAC) रेटिंग वाले ही संस्थान करा सकेंगे अब डिस्टेंस लर्निंग कोर्स

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box