-->

Aug 30, 2018

उत्तर प्रदेश में 95000 से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द - ब्रेकिंग न्यूज़

उत्तर प्रदेश में 95000 से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द
उत्तर प्रदेश सरकार नें शिक्षा विभाग में 95,445 शिक्षको की भर्ती लोकसभा चुनावो से पूर्व करनें की घोषणा की है, सरकार द्वारा यह नियुक्तियां अपनी योजना के अनुसार दिसंबर से पहले की जाएँगी, अभी तक यह भर्तियाँ फरवरी 2019 में करने की योजना थी, परन्तु  2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के कारण यह नियुक्तियां शीघ्र करने पर विचार किया जा रहा है | शिक्षा विभाग में शिक्षको के पदों पर होनें वाली नियुक्तियों के बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहे है |

अपडेट 30 अगस्त 2018 
Read: कैसे बनाये Teaching में अपना करियर

95,445 शिक्षको की भर्ती शीघ्र      
उत्तर प्रदेश सरकार नें लोक सभा के चुनावों को ध्यान में रखते हुए शिक्षको की नियुक्तियां चुनाव से पहले की जाएँगी, हाल ही में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में परीक्षा नियामक प्राधिकारी और बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव को भर्तियाँ अति शीघ्र  कराने हेतु आवश्यक तैयारियां कराने के निर्देश जारी किये गये है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह  में टीईटी 2018 की परीक्षा का आयोजन किया जायेगा, जिसका परीक्षा परिणाम  नवंबर में जारी होनें के बाद इन शिक्षको की भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा ।


नियुक्तियों का कारण
बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त हो गया था, जिसके पश्चात उत्तर प्रदेश में 1,37,000 शिक्षकों के पद रिक्त हो गए थे, बेसिक शिक्षा विभाग नें  शिक्षको की भर्ती दो भागो में करनें की योजना बनाई थी, जिसके अनुसार 68,500 पदों पर शिक्षक भर्ती प्रक्रिया जारी है, परन्तु इस भर्ती के लिए पदों के अनुसार लिखित परीक्षा में सिर्फ 41, 555 अभ्यर्थी भर्ती के योग्य पाए गये, जिसके कारण इसमें शेष बचे हुए 26,945 पद अगले 68,500 पदों में जोड़ दिए गए, जिससे शिक्षको के पड़ी की संख्या बढ़कर 95,445 हो गयी |


यहाँ आपको हमनें चुनाव से पहले 95000 से अधिक शिक्षक पदों पर नियुक्तियों के बारें में बताया,  यदि आपके मन में इससे सम्बंधित कोई प्रश्न आ रहा है, तो आप हमसे कमेंट बाक्स के माध्यम से पूछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box