-->

Aug 9, 2018

उत्तर प्रदेश 41,520 सिपाही भर्ती परीक्षा फिर से - विस्तार से जाने


उत्तर प्रदेश 41,520 सिपाही भर्ती परीक्षा फिर से  
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने पुलिस एवं पीएसी के 41520 पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया गया, जिसकी परीक्षा 18 व 19 जून को दो पालियों में कराई गई थी, सरकार द्वारा नक़ल विहीन परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था, जिस पर कार्यवाही करते हुए बोर्ड ने सभी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र एक मंडल से स्थान्तरित करके दूसरे मंडल कर दिया गया, जिससे इस परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा था, इस पेज पर उत्तर प्रदेश 41,520 सिपाही भर्ती परीक्षा फिर से होने के विषय में विस्तार से जानकारी प्रदान कर रहे है |



उत्तर प्रदेश 41,520 सिपाही भर्ती परीक्षा निरस्त
प्राप्त जानकारी के अनुसार लिखित परीक्षा में दो केंद्रों पर परीक्षा के गलत प्रश्नपत्र बांट दिए जाने के कारण दोनों दिनों की दूसरी पाली की पूरी परीक्षा ही निरस्त हो गयी है, परीक्षा में सम्मिलित हुए लगभग 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को अब दूसरी पाली की परीक्षा पुनः देनी पड़ेगी, जिसकी परीक्षा तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी |

बोर्ड की कार्यवाही
बोर्ड ने इस गलती के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज कराने का निर्णय लिया है, परीक्षा आयोजित होने के कुछ दिनों के पश्चात ही सूचना प्राप्त हुई थी, कि प्रथम पाली और द्वितीय पाली का प्रश्न पत्र एक ही वितरित किया गया है, जिसके उपरांत जाँच की गयी और द्वितीय पाली की परीक्षा को निरस्त करने का निर्णय लिए गया |


परीक्षा आयोजित कराने वाली संस्था
इस परीक्षा का आयोजन ‘टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज’ (टीसीएस) के द्वारा कराया गया था | भर्ती बोर्ड ने इस संस्था से नोटिस जारी करके जवाब माँगा गया था, जिसके बाद संस्था ने गहन जाँच की जिसमें दो परीक्षा केंद्रों पर गड़बड़ी पायी गयी, जिसमें सुबह पाली के प्रश्न पत्रों की पेटी को शाम के समय में खोला और शाम की पाली के प्रश्न पत्रों  की पेटी को सुबह खोला गया |

हाईकोर्ट में याचिका
दोनों पाली के एक ही प्रश्न पत्र होने पर कुछ छात्रों ने इसकी याचिका हाईकोर्ट में दाखिल कर दी थी, जिसे स्वीकार करते हुए राज्य सरकार से जवाब माँगा गया था, जिसके उपरांत सारे प्रकरण की जानकारी सभी को हुई |

परीक्षा तिथि की घोषणा
आयोग ने पुनः परीक्षा कराने की तिथि को जल्द ही घोषित किये जाने का संकेत दिया है, जिसकी जानकारी  समाचार पत्रों और आयोग की वेबसाइट पर प्रदान की जाएगी |


यहाँ आपको हमनें उत्तर प्रदेश 41,520 सिपाही भर्ती परीक्षा के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही ढ़ेरो जानकारी हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box