-->

Aug 1, 2018

उत्तर प्रदेश प्राचार्य (Principal) के 3500 पदों पर भर्ती जल्द ही (कैबिनेट का नया फैसला)


उत्तर प्रदेश प्राचार्य (Principal) के 3500 पदों पर भर्ती जल्द ही (कैबिनेट का नया फैसला)
उत्तर प्रदेश सरकार नें राज्य में स्ववित्त पोषित अशासकीय महाविद्यालयों में प्रधानाध्यापको की नियुक्ति से सम्बंधित महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जिससे उत्तर प्रदेश के महाविद्यालयों में प्राचार्यों को रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएँगी,  यूपी में स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में नियुक्त किये जानें वाले प्राचार्य पदों की संख्या लगभग 3500 है, प्राचार्य पदों पर होनें वाली नियुक्तियों से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |

प्राचार्यों की नियुक्तियां
उप्र राज्य विश्वविद्यालयों के प्रथम परिनियमों में अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य की नियुक्तियों में योग्यता नियमावली को कैबिनेट नें स्वीकृति दे दी है,  इससे राज्य में 3500 से अधिक स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में प्राचार्यों की भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही आरंभ कर दी जाएगी ।

अनुभव बाध्यता समाप्त
राज्य सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह के अनुसार,  प्रदेश में गैर अनुदानित और स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की संख्या 6500 से अधिक है, जिनमें प्राचार्य के 3500 पद रिक्त हैं, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश कैबिनेट नें इस पद के लिए आचार्य या सह आचार्य के पद पर 15 साल के अनुभव की बाध्यता समाप्त करनें के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है, परन्तु उच्च शिक्षण संस्थानों में कुल 15 वर्षों का अध्यापन, शोध या प्रशासन का अनुभव अनिवार्य होगा | स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंक के साथ पीएचडी उपाधि धारक अभ्यर्थी आवेदन के लिए मान्य होंगे ।


स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 फीसदी और पीएचडी की अर्हता
प्रदेश सरकार नें  ऐसा उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम-1973 की धारा 50 की उपधारा 6 के अंतर्गत प्राप्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए किया है, स्नातकोत्तर में न्यूनतम 55 फीसदी अंक और पीएचडी की अर्हता पूर्व की भांति रहेगी, परन्तु आचार्य या सह आचार्य (उप आचार्य) के पद पर 15 वर्ष का अनुभव की बाध्यता समाप्त कर दी गई है, इसके स्थान पर 15 वर्षों के अध्यापन, शोध और प्रशासन का अनुभव पर्याप्त माना जायेगा,  राज्य सरकार के प्रवक्ता के अनुसार, शासकीय महाविद्यालयों और अनुदानित अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य के लिए अर्हता एवं चयन प्रक्रिया यथावत रहेगी ।

यहाँ आपको हमनें उत्तर प्रदेश प्राचार्य के पदों पर होनें वाली नियुक्तियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अवश्य पूछे | हमें आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करे |

Read: Latest Update Teaching Jobs

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box