-->

Apr 14, 2019

BRLPS Recruitment 2019, 3409 Assistant, Coordinator Vacancy Apply Online at jobs.brlps.in

BRLPS Recruitment 3409 Assistant, Coordinator Vacancy 

बिहार राज्य में बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (SRLM) के द्वारा 3409 रिक्तियों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है | इन रिक्त पदों को प्रबंधक, कार्यालय सहायक, सामुदायिक समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक और अन्य पदों के रूप में भरा जायेगा | इस भर्ती के लिए आप 15.03.2019 से आवेदन कर सकते हैं तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 15.04.2019 है, आवेदन का माध्यम ऑनलाइन है |


Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे 

महत्वपूर्ण तिथियाँ और सूचना
संस्था नाम
बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन सोसाइटी (BRLPS) - राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एसआरएलएम)
पद का नाम
राज्य परियोजना प्रबंधक ,जिला परियोजना समन्वयक ब्लॉक परियोजना कार्यान्वयनक इत्यादि |
पदों की संख्या
3409
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन माध्यम
अंतिम तिथि
15.04.2019

योग्यता (Qualification)
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री / पीजी डिग्री / डिप्लोमा / आईसीडब्ल्यूएआई / सीए / एमबीए / समकक्ष |

Read: आईएएस (IAS) कैसे बने, योग्यता, वेतन, भत्ता, जिलाधिकारी के अधिकार Hindi Me

आयु सीमा (Age - Limit)
सामान्य पुरुष: आयु सीमा 37 वर्ष है ।
महिला (यूआर / बीसी / ईबीसी): आयु सीमा 40 वर्ष है ।
पुरुष (बीसी / ईबीसी): आयु सीमा 40 वर्ष है ।
पुरुष और महिला (एससी / एसटी) के लिए: आयु सीमा 42 वर्ष है ।

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
ऑनलाइन लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर पात्र व्यक्तियों की भर्ती की जाएगी |

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी - जानिये

वेतन
  • परियोजना प्रबंधक और सहायक वित्त प्रबंधक : 46178- 63644 रूपये |
  • प्रोजेक्ट एसोसिएट और आईटी एसोसिएट :  3898- 34122 रूपये
  • कैशियर: Rs.20774-34122 रूपये |
  • प्रशिक्षण अधिकारी:  28248-38280 रूपये |
  • जिला परियोजना प्रबंधक: 44440-72292 रूपये |
  • आजीविका विशेषज्ञ: 28648- 38680 रूपये |
  • क्षेत्र समन्वयक: 19032-26028 रूपये |
  • लेखाकार (ब्लॉक स्तर): Rs.16391- 26028 रूपये |

Read: बिहार आंगनवाड़ी सेविका सैलरी (वर्तमान का मानदेय एवं वेतन वृद्धि)

आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट brlp.in पर जाना होगा |
  • यहां पर होम के नीचे की ओर आपको एक करियर का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर क्लिक करना है |
  • इसके बाद आपको आवेदन पर क्लिक करना है, अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा |
  • यहाँ पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी को सही- सही भरना है |
  • अब आपको शुल्क जमा करना होगा |
  • इसके बाद आपको अपने डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है |
  • अब आपको अपने द्वारा भरी गयी सभी सूचना को दोबारा चेक करना है इसके बाद सबमिट पर क्लिक करना है |
  • अब आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट भी निकाल सकते है | इस प्रकार आप आवेदन कर सकते है |

Read: Quick Steps To Fill Up Application Form Online

महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन शुरू होने की तिथि
15 मार्च 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि
15 अप्रैल 2019
अधिकारिक नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट

Read: BSSC बिहार की परीक्षा अब हो सकती है ऑनलाइन- पढ़े पूरी खबर विस्तार से

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: BPSC Calendar 2019 Upcoming Exam Dates, बिहार लोक सेवा आयोग परीक्षा कार्येक्रम

Read:  सरकारी नौकरीया हिंदी में भी पढ़ी जा सकती है 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box