-->

Sep 11, 2018

Daily Current Affairs - 11 September 2018 (Hindi)



11 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.ओडिशा विधानसभा ने यह प्रस्‍ताव पारित किया। अब इसे संसद से पास करवाना होगा। तभी विधानपरिषद वहां स्‍थापित हो पाएगी। इस विधानपरिषद् के 49 सदस्य होंगे। प्रत्येक दो वर्ष बाद विधानपरिषद् के 1/3 सदस्य सेवानिवृत्त होंगे।

2.रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि एयरो इंडिया का अगला संस्करण बेंगलुरू में अगले वर्ष 20 से 24 फरवरी के बीच आयोजित होगा ।

3.शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित एकीकरण पर विश्व शिखर सम्मेलन 8 सितंबर को न्यू दिल्ली में चल रहा था। तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन परिणाम-आधारित मान्यता में चुनौतियों और अवसरों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

4.लखनऊ के प्रसिद्ध "हजरतगंज चौराहा" का नाम बदलकर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर "अटल चौक" रखा जाएगा ।

5.आठ सितंबर, 2018 को 'साक्षरता और कौशल विकास' विषय के साथ दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया गया। साक्षरता सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) 2030 का एक प्रमुख घटक है क्योंकि इस लक्ष्य का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी युवा लोग श्रेष्ठ शिक्षा प्राप्त करे।

Read: डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने विधान परिषद की स्‍थापना के लिए प्रस्‍ताव पारित किया ?
उत्तर- ओडिशा |

ii).एयरो इंडिया का अगला संस्करण किस शहर में आयोजित किया जाएगा ?
उत्तर- बेंगलुरु |

iii).शैक्षणिक संस्थानों से संबंधित एकीकरण पर विश्व सम्मेलन किस शहर में आयोजित हुआ ?
उत्तर- दिल्ली |

iv). किस शहर में स्थित प्रसिद्ध "हजरतगंज चौराहा" का नाम बदलकर पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर "अटल चौक" रखा जाएगा ?
उत्तर- लखनऊ |

v).अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2018 का विषय क्या रखा गया ?
उत्तर- साक्षरता और कौशल विकास |

Read: आईआईएम के दो साल के कोर्स को ही डिग्री की मान्यता 

अन्तराष्ट्रीय
1.विश्व भर में समुद्रों से प्रदूषण हटाने तथा समुद्रों की सफाई करने के लिए अब तक का सबसे बड़ा अभियान ‘ओशियन क्लीनअप’ कैलिफ़ोर्निया से आरंभ किया गया |

2.प्रसिद्ध अमेरिकी शेफ एंथेनी बोर्डेन को मरणोपरांत प्रतिष्ठित एमी पुरस्कार से नवाजा जाएगा. उन्हें सीएनएन चैनल के फूड एंड ट्रेवल शो “पार्ट्स अन्नोन” के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा |

3.स्विट्ज़रलैंड सरकार ने दिवंगत भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी की एक प्रतिमा लगाने की योजना बना रही है, यह प्रस्ताव पर्यटन को बढ़ावा देने में श्रीदेवी की भूमिका पर विचार करते हुए रखा गया है |

4.नेपाली सेना ने भारत में होने जा रहे बिम्सटेक के पहले सैन्य अभ्यास में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. दरअसल, सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी से आलोचना का सामना करने के बाद प्रधानमंत्री के.पी. ओली ने सेना को नहीं जाने का आदेश दिया है |

 Read: कैसे बने कामयाब इंसान

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).विश्व का सबसे बड़ा समुद्री सफाई अभियान ‘ओशियन क्लीनअप’ निम्नलिखित में से किस स्थान पर आरंभ किया गया ?
उत्तर- कैलिफ़ोर्निया |

ii).किस विख्यात अमेरिकी शेफ को मरणोपरांत प्रतिष्ठित एमी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा ?
उत्तर- एंथेनी बोर्डेन |

iii).स्विट्ज़रलैंड सरकार नें किस दिवंगत भारतीय अभिनेत्री की एक प्रतिमा लगाने की योजना बनायी ?
उत्तर- श्रीदेवी |

iv).नेपाली सेना ने किस देश में होने जा रहे बिम्सटेक के पहले सैन्य अभ्यास में सम्मिलित न होने का निर्णय लिया ?
उत्तर- भारत |

वित्त
1.गृह मंत्रालय ने विभिन्न आठ शहरों में महिलाओं की सुरक्षा हेतु किये जाने वाले उपायों के लिए लगभग 2919.55 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं |

2.सीमा राज्य पंजाब और जम्मू-कश्मीर ने 2,793 करोड़ रुपये शाहपुर कंडी परियोजना पर काम शुरू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !
वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).गृह मंत्रालय ने कितने शहरों में महिलाओं की सुरक्षा के लिए किये जाने वाले उपायों हेतु लगभग 3,000 करोड़ रुपये स्वीकृत किये ?
उत्तर- आठ |

ii). शाहपुर कंडी परियोजना पर कार्य आरंभ करने के लिए किस दो राज्यों ने 2,793 करोड़ रुपये के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- पंजाब और जम्मू-कश्मीर |

खेल
1.आईसीसी ने भारत के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने पर इंग्लिश पेसर जेम्स ऐंडरसन पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगाया है |

2.ट्रिपल जंप के एथलीट अरपिंदर सिंह ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में कांस्य पदक जीतकर भारतीय खेलों में नया इतिहास बनाया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).आईसीसी नें भारत के खिलाफ ओवल में जारी पांचवें टेस्ट के दौरान अंपायर के निर्णय का विरोध करने पर इंग्लिश पेसर जेम्स ऐंडरसन पर मैच फीस का कितने प्रतिशत जुर्माना लगाया ?
उत्तर- 15 प्रतिशत |

ii).हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने आईएएएफ कांटिनेंटल कप में ट्रिपल जम्प प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर नया इतिहास बनाया ?
उत्तर- अरपिंदर सिंह |

Read: Math को कैसे बनाये आसान 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box