-->

Sep 13, 2018

Daily Current Affairs - 13 September 2018 (Hindi)



13 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.सरकार ने कहा है, कि बचपन के कैंसर का इलाज प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कवर किया जाएगा। यह योजना गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करेगी । बीपीएल और निचले-मध्यम श्रेणी के परिवारों से इसका फायदा होगा ।

2.एक अक्टूबर से सरकारी गाड़ियों में जीपीएस अनिवार्य होगा। ऐसा न होने पर फ्यूल का पैसा उन्हें अपनी जेब से खर्च करना होगा। ऐसा सरकारी वाहनों के ट्रैकिंग के लिए किया गया है ।

3.ऑपरेशन बी (मधुमक्‍खी अभियान) के तहत जंगलों में जहां पर हाथियों का आवागमन होता है, वहां रेलवे ट्रैक पर मधुमक्‍खियों के भिनभिनाने वाली आवाज को बजाया जाता है, इससे हाथी रेलवे ट्रैक से दूर रहते हैं ।

4.देश के सबसे पुराने न्यूक्लियर रिएक्टर ‘अप्सरा’ को पहले से अधिक क्षमता के साथ नौ वर्ष बाद फिर से शुरू किया गया है |

5.चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के मतपत्रों से 'उपर्युक्त में से कोई भी नहीं' (नोटा) विकल्प हटाने की घोषणा की |

हरियाणा सरकार ने बिजली की दरों में बड़ी कटौती करने की घोषणा की है | राज्य में प्रति माह 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर प्रति यूनिट अब सिर्फ 2.50 रुपये देने होंगे |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में सरकार नें जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किस बीमारी को सम्मिलित करनें की घोषणा की ?
उत्तर- कैंसर |

ii).हाल ही में किस केंद्र शासित प्रदेश की सरकार ने बिना जीपीएस लगाए सरकारी वाहनों के ईंधन की रकम पर प्रतिबन्ध लगा दिया ?
उत्तर- दिल्ली |

iii).हाल ही में रेलवे ने जंगलों में रेलवे ट्रैक से हाथियों को बचाने के लिए किस अभियान का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- ऑपरेशन बी (मधुमक्‍खी अभियान) |

iv).देश के सबसे पुराने न्यूक्लियर किस रिएक्टर को हाल ही में पहले से अधिक क्षमता के साथ 9 वर्ष बाद पुनः आरम्भ किया गया ?
उत्तर- अप्सरा |

v). हाल ही में चुनाव आयोग द्वारा राज्यसभा और विधान परिषद चुनावों के मतपत्रों से किस विकल्प को हटाने की घोषणा की गई ?
उत्तर- नोटा |

vi). 11 सितम्बर 2018 को किस राज्य सरकार ने बिजली की दरों में एक बड़ी कटौती करने की घोषणा की ?
उत्तर- हरियाणा सरकार |

Read: Current Affairs 2018 (करंट अफेयर्स) 

अन्तराष्ट्रीय
1.बेस्ट सेलिंग लेखक प्रीती शेनॉय ने अपनी नई पुस्तक 'द रूल ब्रेकर्स' लॉन्च करने की घोषणा की है | पुस्तक महिलाओं की समानता, लिंग, और दूसरों के बीच शामिल करने के लुए जटिल विषयों का पता लगाने का दावा करती है |

2.भारत और बांग्लादेश ने संयुक्त रूप से 3 परियोजनाओं का उदघाटन किया | भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पड़ोसी देशों के नेताओं को प्रोटोकॉल के बिना पड़ोसियों से बात करना और अक्सर दौरा करना चाहिये ।

3.16 सितंबर 2018 को इसरो अपने ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान PSLV C-42 से दो ब्रिट्रिश उपग्रह- नोवासार और एस 1-4 को धरती की कक्षा में स्थाउपित करेगा |

4.संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) ने 10 सितंबर 2018 को वाशिंगटन, डीसी में फिलिस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) कार्यालय को बंद करने की घोषणा की |

Read:सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस लेखिका ने फोर्ब्‍स के लिए नई पुस्‍तक ‘द रूल ब्रेकर्स’ की रचना की ?
उत्तर- प्रीती शेनॉय |

ii).हाल ही में भारत ने संयुक्‍त रूप से किस पडोसी देश के साथ तीन परियोजनाओं का उद्घाटन किया ?
उत्तर- बांग्‍लादेश |

iii).इसरो के किस ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान से भारत के पहले व्यावसायिक उपग्रह को छोड़ा जायेगा ?
उत्तर- PSLV C-42 से |

iv). हाल ही में किस देश ने अपनी राजधानी में फिलिस्तीन मिशन को बंद करने की घोषणा की ?
उत्तर- संयुक्त राज्य अमेरिका |

वित्त
1.करंट अकाउंट खाताधारकों के लिए SBI ने नई सुविधा शुरू की है. इसके अंतर्गत अब ग्राहक प्रति दिन 2 लाख रुपये तक अपने करंट अकाउंट में जमा कर सकेंगे |

Read: डेबिट कार्ड में कैसे होती है सेंधमारी - जाने कैसे बचे

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).किस बैंक नें अपने ग्राहकों को अपने करंट अकाउंट में प्रतिदिन दो लाख रुपये तक जमा करने की सुविधा प्रदान की ?
उत्तर- एसबीआई |

खेल
1.एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 564वां विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेंज गेंदबाद ग्लेन मैक्ग्रा (563) को पीछे छोड़ दिया ।

2.ट्रिपल जम्पर अर्पिंदर सिंह नें आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर इतिहास बनाया, क्योंकि उन्होंने कांस्य पदक जीता था ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).टेस्‍ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले फास्‍ट बॉलर की सूची में पहले नंबर पर किस खिलाड़ी को चयनित किया गया ?
उत्तर- जेम्स एंडरसन |

ii).आईएएएफ कॉन्टिनेंटल कप में पदक जीतने वाले पहले भारतीय बनकर किस जम्पर ने इतिहास बनाया ?
उत्तर- अरपिंदर सिंह |

नियुक्ति
1.एशियाई खेल 2018 में हिमा दास ने महिलाओं की 4X400 मीटर रिले में स्वर्ण पदक जीता था। इसके अलावा IAAF अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2018 में उन्होंने ट्रैक इवेंट में स्वर्ण पदक जीता। कुछ और भी पदक जीते हैं।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य नें हिमा दास को खेल एम्‍बेसडर के रूप में नियुक्‍त किया ?
उत्तर- असम |

Read: बायोमेडिकल इंजिनियरिंग में कैसे बनाये करियर

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box