-->

Sep 20, 2018

Daily Current Affairs - 20 September 2018 (Hindi)



20 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.केंद्र सरकार नें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निपटानें में विलंब करने वाले राज्यों  और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को शामिल किया है |

2.गुजरात विधानसभा में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री और विधायकों की सैलरी बढ़ाने के लिए एक विधेयक पारित कर दिया गया |

3.केन्द्रीय गृह सचिव राजीव गाबा ने ऑनलाइन पोर्टल ‘ई-सहज’ को लॉन्च किया. यह प्लेटफार्म प्राइवेट कम्पनियों को सुरक्षा मंजूरी देने का कार्य करता है |

4.केन्द्रीय रेल एवं कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के. जे. अल्फोंस और मोरक्को के पर्यटन मंत्री मोहम्मद साजिद की उपस्थिति में प्रथम भारत पर्यटन मार्ट का उदघाटन किया ।

5.पीटर फेरेलली की नाटकीय कॉमेडी और महर्षला अली और विगो मोर्टेंसन अभिनीत "ग्रीन बुक," ने 16 सितम्बर को टोरंटो अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में ''ऑडियंस पुरस्कार'' जीता ।

Read: Job Interview में सफलता प्राप्त करने के तरीके

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में केंद्र सरकार नें किस बीमा योजना के अंतर्गत बीमा दावों के निदान में विलंभ करने वाले राज्यों और बीमा कंपनियों पर जुर्माना लगाने के प्रस्ताव को सम्मिलित किया ?
उत्तर- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

ii).हाल ही में किस विधानसभा में विधायकों, मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री का वेतन बढ़ाने हेतु एक विधेयक पारित किया गया ?
उत्तर- गुजरात विधानसभा |

iii).गृह मंत्रालय नें सुरक्षा स्वीकृति हेतु किस पोर्टल को लॉन्च किया गया ?
उत्तर- ई-सहज |

iv).हाल ही में भारत का प्रथम पर्यटन मार्ट-2018 किस शहर में आयोजित हुआ ?
उत्तर- नई दिल्ली |

v).किस फिल्म नें  2018 के लिए टोरंटो फिल्म फेस्टिवल ऑडियंस पुरस्कार जीता ?
उत्तर- ग्रीन बुक |

Read: सरकार अपनी मर्जी से ज्यादा नोटों को क्यों नहीं छाप सकती

अंतर्राष्ट्रीय  
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये भारत-बंगलादेश मैत्री पाइपलाइन परियोजना का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. इसके साथ ही दोनों प्रधानमंत्रियों ने ढाका-टोंगी सेक्शन पर तीसरी और चौथी लाइन का भी शिलान्यास किया |

2.रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के बीच सीरिया के इदलिब प्रांत में डिमिलिट्राइज़्ड (सेना हटाना) ज़ोन बनाने पर सहमति बनी है |

3.अमेरिकी सरकार ने कहा है, कि वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति मिलेगी, जबकि वर्ष 2018 में यह संख्या 45,000 है |

4.जर्मनी में 18 सितंबर 2018 को विश्व की पहली हाइड्रोजन इंधन वाली ट्रेन का सफल ट्रायल किया गया. यह ट्रेन पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है |

5.पाकिस्तान में इमरान खान सरकार नें पहला मिनी बजट पेश किया, इसे वित्त पूरक (संशोधन) विधेयक-2018 के नाम से भी जाना जाता है | इसमे आर्थिक तंगी से उबरने के उपाय किये गये हैं |

Read: जानिये PM मोदी द्वारा सरकारी योजनाएं !

अंतर्राष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और किस देश की प्रधानमंत्री ने 18 सितम्बर 2018 को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त रूप से दो विकास परियोजनाओं का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- बांग्लादेश |

ii).रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और किस देश के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोआन के मध्य सीरिया के इदलिब प्रांत में डिमिलिट्राइज़्ड ज़ोन बनाने पर सहमति बनी ?
उत्तर- तुर्की |

iii).हाल ही में किस देश की सरकार ने वर्ष 2019 में सिर्फ 30,000 शरणार्थियों को देश में प्रवेश की अनुमति प्रदान करनें की घोषणा की ?
उत्तर- अमेरिका |

iv).किस देश नें हाल ही में विश्व की पहली हाइड्रोजन इंजन चालित ट्रेन का परीक्षण सफलता पूर्वक किया ?
उत्तर- जर्मनी |

v).किस देश नें आर्थिक तंगी से निकलनें के लिए मिनी बजट प्रस्तुत किया ?
उत्तर- पाकिस्तान |

वित्त
1.रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद (डीएसी) ने 9,100 करोड़ रुपये के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी हैं |

2.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तीसरे दौर की पहल करते हुए चीन के और 200 अरब डॉलर के आयात पर 10 प्रतिशत शुल्क लगा दिया |

Read: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i). रक्षा मंत्री के नेतृत्व में रक्षा खरीद परिषद नें कितनी राशि के स्वदेश निर्मित रक्षा उपकरणों की खरीद के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- 9,100 करोड़ |

ii).हाल ही में अमेरिका नें किस देश से आयात होने वाले 200 अरब डॉलर के माल पर 10% शुल्क लगाने का निर्णय लिया ?
उत्तर- चीन |

खेल
1.भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और भारोत्तोलक मीराबाई चानू को 17 सितम्बर को संयुक्त रूप से देश के सबसे बड़े खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार देने की सिफारिश की गई है।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार-2018 के लिए किन दो खिलाडियों की सिफारिश की गई ?
उत्तर- विराट कोहली और मीराबाई चानू |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box