-->

Sep 21, 2018

Daily Current Affairs - 21 September 2018 (Hindi)



21 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.भारत की सबसे बड़ी मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा जिसका नाम साइक्लोन-30 है, यह कैंसर निदान में मदद करने में सक्षम है और इसे कोलकाता में परिचालित किया गया है ।

2.उत्तराखंड विधानसभा में गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया गया जिसे अब केंद्र सरकार के पास विचार के लिए भेजा जाएगा |

3.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 20 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) की आधारशिला रखा गया है |

4.आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्किल्स के टॉप तीन देशों में भारत का नाम शुमार हो गया है. इस क्षेत्र में अमेरिका और चीन के बाद भारत का नंबर आता है |

5.मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल एक चौथाई बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम है |

Read: रीजनिंग के सवाल जल्दी कैसे हल करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत की सबसे बड़ी मेडिकल साइक्लोट्रॉन सुविधा साइक्लोन-30, को हाल ही में किस शहर में परिचालित किया गया ?
उत्तर- कोलकाता

ii).हाल ही में किस राज्य की विधानसभा ने गाय को 'राष्ट्र माता' का दर्जा देने का प्रस्ताव पारित किया ?
उत्तर- उत्तराखंड |

iii).हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें किस शहर में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन और एक्सपो सेंटर की आधारशिला रखी ?
उत्तर- नई दिल्ली |

iv).आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्किल्स के क्षेत्र में जारी रैंकिंग के अनुसार भारत को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?
उत्तर- तीसरा |

v).हाल ही में किस संगठन द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत के तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले केवल 1/4 बच्चे ही सामान्य वाक्यों वाली छोटी कहानी पढ़ने और समझने में सक्षम है ?
उत्तर- मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

अंतर्राष्ट्रीय 
1.भारत और मोरक्को ने संशोधित हवाई सेवा समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. इस आधुनिक समझौते से दोनों देशों के बीच हवाई कनेक्टिविटी बढ़ जाएगी |

2.स्विट्ज़रलैंड की कंपनी सोलर इम्पैक्ट यॉट ने सौर ऊर्जा से संचालित यॉट का कॉन्सेप्ट पेश किया है जो बिना रुके दुनियाभर की यात्रा करने में सक्षम है. 800 किलोवॉट बैटरी क्षमता वाले यॉट की अधिकतम रफ्तार 40 किलोमीटर/घंटा है |

3.एस जयशंकर आजकल  टाटा कंपनी में काम करते हैं। उनके ग्‍लोबल कारपोरेट अफेयर्स के मामले को देखते हैं। इससे पहले वह भारत के विदेश सचिव थे। इस वक्‍त भारत के विदेश सचिव विजय केशव गोखले हैं ।

4.इस परियोजना में 130 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन का निर्माण शामिल है। यह पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी और बांग्‍लादेश के दीनाजपुर जिले के परबातिपुर से जुड़ जाएगा ।

5.मैक्सिको का उच्‍चतम नागरिक सम्‍मान ‘मैक्सिकन ऑर्डर द एज्‍टेक ईगल’ रघुपति सिंघानिया को दिया गया है, जो , जेके टायर कंपनी के चेयरमैन है |

Read: सरकारी नौकरी मिलेगी जरूर अगर आपका करेंट अफेयर्स होगा मजबूत

अंतर्राष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारत और किस देश नें कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए हवाई सेवा समझौते पर किए हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- मोरक्को |

ii).किस देश की कंपनी सोलर इम्पैक्ट यॉट ने सौर ऊर्जा से संचालित यॉट का कॉन्सेप्ट प्रस्तुत किया है, जो बिना रुके दुनियाभर की यात्रा करने में सक्षम है ?
उत्तर- स्विट्ज़रलैंड |

iii). यूएस इंडिया स्‍ट्रैटेजिक एंड पार्टनरशिप फोरम बोर्ड में किस भारतीय व्‍यक्ति को सम्मिलित किया गया ?
उत्तर- एस जयशंकर |

iv).भारत-बांग्‍लादेश मैत्री उत्‍पाद पाइपलाइन परियोजना की शुरुआत से पश्चिम बंगाल के किस शहर को बांग्‍लादेश के परबातीपुर से जोड़ेगी ?
उत्तर- सिलीगुड़ी |

v).मैक्सिको का उच्‍चतम नागरिक सम्‍मान ‘मैक्सिकन ऑर्डर द एज्‍टेक ईगल’ किस भारतीय को प्राप्त हुआ ?
उत्तर- रघुपति सिंघानिया |

वित्त
1.सरकार ने पीपीएफ, एनएससी और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी अवधि वाली जमा योजनाओं की ब्याज दरों में तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए 0.4 प्रतिशत तक की वृद्धि की है |

2.पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत निर्धारित अंतिम तिथि के दो माह बाद दावों का निपटान करने पर देरी होने के कारण बीमा कंपनियां किसानों को 12 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करेंगी |

Read: IAS Success Stories in Hindi - कैसे बन सकते है आप भी IAS

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).सरकार नें एनएससी, पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी छोटी अवधि वाली जमा योजनाओं की ब्याज दरों में अक्टूबर-दिसंबर के लिए कितने प्रतिशत तक की वृद्धि की ?
उत्तर- 0.4 प्रतिशत |

ii).पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत फसल बीमा कंपनियों को अब किसानों को देरी से भुगतान हेतु कितने प्रतिशत ब्याज दर का भुगतान करना होगा ?
उत्तर- 12 प्रतिशत |

खेल
1.एशियाई खेलों के चैंपियन रह चुके पहलवान गणपतराव अंडलाकार का निधन 17 सितंबर को पुणे (महाराष्‍ट्र) में निधन हो गया। वह 83 वर्ष के थे | वर्ष 1964 में टोक्‍यो ओलंपिक में भाग लेने वाले अंडलकर ने 1960 में प्रतिष्ठित ‘हिंद केसरी’ खिताब जीता था ।

2.एशियाई पैरालाम्पिक कमेटी (एपीसी) ने पुष्टि की कि चीन का हांग्जो 2022 में एशियाई पैरा खेलों के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).पूर्व एशियाई खेलों के चैंपियन गणपतराव अंडलकार किस खेल से सम्बंधित थे, जिनका हाल ही में निधन हो गया ?
उत्तर- कुश्‍ती |

ii).वर्ष 2022 में एशियाई पैरा खेलों का आयोजन किस देश के हांग्जो शहर में किया जायेगा ?
उत्तर- चीन |

नियुक्ति
1.भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र के निदेशक के.एन. व्यास को एटॉमिक एनर्जी कमीशन का प्रमुख नियुक्त किया गया है, उन्हें शेखर बासु के स्थान पर इस पद पर नियुक्त किया गया है |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में परमाणु ऊर्जा आयोग का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- के.एन. व्यास |

Read: उत्तर प्रदेश में कितने ब्लॉक है जानिए 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box