-->

Sep 25, 2018

Daily Current Affairs - 25 September 2018 (Hindi)



25 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तालचर उर्वरक संयंत्र में  13,000 करोड़ रुपए की लागत वाली परियोजना में पहली बार कोयले को गैस में परिवर्तित कर ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा और इससे नीम-लेपित यूरिया का उत्पादन होगा ।

2.भारत का पहला स्‍वदेशी विकसित 500 मेगावाट प्रोटोटाइप फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर तमिलनाडु के कलपट्टम में होगा । इसका डिजाइन इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटोमिक रिसर्च ने बनाया है | भारत 2030 तक इस तरह का 21 रिएक्‍टर बनाएगा ।

3.भारतीय सेना अपनी ड्रोन विनिर्माण सुविधा आंध्र प्रदेश में स्‍थापित करने की योजना बना रही है| 
4.टाटा स्टील के मुताबिक यह सौदा करीब 4,300-4,700 करोड़ रुपये मूल्य का होगा। इसे फिलहाल कुछ नियामकीय मंजूरियों की दरकार होगी, जिसमें भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआइ) से मिलने वाली मंजूरी सबसे अहम है ।

5.टाटा का कॉलेज टाटा इंस्‍टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज। यहां भारत का पहला जेंडर न्‍यू्ट्रल हॉस्‍टल बना है ।

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी नें किस राज्‍य में तालचर उर्वरक संयंत्र परियोजना की आधारशिला रखी ?
उत्तर- ओडिशा

ii).भारत का पहला स्‍वदेशी विकसित 500 मेगावाट प्रोटोटाइप फास्‍ट ब्रीडर रिएक्‍टर किस राज्‍य में स्‍थापित किया जायेगा ?
उत्तर- कलपट्टम (तमिलनाडु) |

iii).भारतीय सेना अपनी ड्रोन विनिर्माण सुविधा किस राज्‍य में स्‍थापित करने की योजना बनायी ?
उत्तर- आंध्र प्रदेश |

iv).हाल ही में किस कंपनी नें उषा मार्टिन लिमिटेड के स्टील कारोबार के अधिग्रहण करनें की घोषणा की ?
उत्तर- टाटा स्टील |

v).स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय नें देश में हेल्‍थकेयर कार्यक्रम के लिए प्रौद्योगिकी समाधान करने हेतु टाटा ट्रस्‍ट और किस कंपनी के साथ समझौता किया ?
उत्तर- डेल |

अंतर्राष्ट्रीय 
1.अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (International Atomic Energy Agency, IAEA) का 62वां सामान्‍य सम्‍मेलन वियना, ऑस्ट्रिया की राजधानी में आयोजित हुआ |

2.काठमांडू में नेपाल-भारत सीमा कार्य समूह (बीडब्ल्यूजी) की 5 वीं बैठक के दौरान, सीमा सर्वेक्षण में उपग्रह छवियों का उपयोग करने के लिए भारत और नेपाल सहमत हुए।

3.वेटिकन दुनिया भर के केवल 17 देशों में से एक है जो बीजिंग के बजाय ताइपेई (ताइवान) को मान्यता देता है।

4.ईरान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित अह्वाज़ (Ahvaz) शहर में हो रही एक सैन्य परेड को 22 सितम्बर 2018 को निशाना बनाकर किए गए एक बड़े आतंकी हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई। यह वर्ष 2010 में चाबहार में हुए फिदायीन हमलों के बाद ईरान का अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है।

5.जापानी एरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (जेएएक्सए) के मुताबिक, पृथ्वी से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित 'रोइगु' ऐस्टेरॉयड पर उसने सफलतापूर्वक दो रोबोट रोवर उतार लिए हैं. रोवर्स को सामूहिक रूप से MINIRVA कहा जा रहा है |

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में अंतर्राष्‍ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी का 62वां सामान्‍य सम्‍मेलन किस देश में आयोजित हुआ ?
उत्तर- वियना (ऑस्ट्रिया) |

ii).सीमा सर्वेक्षण में उपग्रह छवियों का उपयोग करने के लिए कौन सा देश भारत से सहमत हुआ ?
उत्तर- नेपाल |

iii).कौन सा देश 17 देशों में से एक है जो बीजिंग के बजाय ताइपेई (ताइवान) को मान्यता देता है ?
उत्तर- वेटिकन |

iv).हाल ही में ईरान के किस शहर में सैन्य परेड पर हुए एक बड़े आतंकी हमले में कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई ?
उत्तर- अह्वाज़ |

v).हाल ही में किस देश नें पृथ्वी से 30 करोड़ किलोमीटर दूर स्थित 'रोइगु' ऐस्टेरॉयड पर दो रोबोट सफलतापूर्वक उतारे ?
उत्तर- जापान |

वित्त
1.अपनी वैश्विक आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में फिच रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए भारत के विकास दर का पूर्वानुमान 7.4 प्रतिशत से बढ़ाकर 7.8 कर दिया है |

 2.पहले दुपहिया वाहन था तो एक लाख और चार पहिया वाहन है तो दो लाख था बीमा कवर । अब इसे बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दिया गया है ।

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).अपनी वैश्विक आर्थिक आउटलुक रिपोर्ट में फिच रेटिंग एजेंसी ने चालू वित्‍त वर्ष के लिए भारत के विकास दर का पूर्वानुमान 7.4 प्रतिशत से बढ़ाकर कितना कर दिया ?
उत्तर- 7.8 प्रतिशत |

ii).हाल ही में बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण ने कितने रुपए प्रति वर्ष के प्रीमियम की दर से मालिक-चालक के लिए न्‍यूनतम बीमा कवर बढ़ाकर 15 लाख रुपए कर दिया ?
उत्तर- 750 रुपए प्रति वर्ष |

खेल
1.अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (एआईबीए) ने 21 सितम्बर को जानकारी दी कि विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन नई दिल्ली में किया जाएगा। विश्व महिला मुक्केबाजी का आयोजन 15-24 नवंबर, 2018 नवंबर के बीच किया जाएगा।

2.पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उतरने के साथ पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ (504 मैच) को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय बन गए |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).नवंबर 2018 में महिलाओं की मुक्केबाजी विश्व चैम्पियनशिप कहां आयोजित की जाएगी ?
उत्तर- नई दिल्ली |

ii).पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2018 एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में किस पूर्व क्रिकेटर को पछाड़कर दूसरे सर्वाधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारतीय बन गए ?
उत्तर- राहुल द्रविड़ |

Read:सफलता के लिए ज़रूरी है - Focus 

नियुक्ति
1.मालदीव में 23 सितंबर 2018 को आयोजित राष्ट्रपति चुनावों में मालदिवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के इब्राहिम मोहम्मद सोलिह मालदीव ने जीत दर्ज की है |

सेल के कार्यकारी अध्यक्ष सरस्वती प्रसाद को उनके वर्तमान पद से हटाते हुए ए के चौधरी को कंपनी का चेयरमैन बना दिया गया है। सेल कंपनी में उनका उनका कार्यकाल 31 दिसंबर 2020 तक का होगा ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में मालदीव के राष्ट्रपति के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- इब्राहिम सोलिह |

ii).स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) का नया अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया ?
उत्तर- अनिल कुमार चौधरी |

Read: जब पढ़ने बैठे और दिमाग इधर -उधर जाए तो क्या करे

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box