-->

Sep 27, 2018

Daily Current Affairs - 27 September 2018 (Hindi)



27 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.सुप्रीम कोर्ट के अनुसार सीबीएसई, नीट (NEET) में आधार जरूरी नहीं है. इसके आलावा स्कूल में एडमिशन के लिए भी आधार कार्ड जरूरी नहीं है. आधार को मोबाइल से लिंक करना आवश्यक नहीं हैं. बैंक खाते से आधार को लिंक करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया |

2.दिल्ली समेत पांच राज्यों के वित्तमंत्रियों की चंडीगढ़ में हुई बैठक में पेट्रोल-डीजल के दाम में समानता लाने पर सहमति बनी है. इसके लिए सभी राज्यों ने एक उप-कमेटी बनाने का निर्णय लिया है |

3.दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए वायु नाम की मशीन का हाल ही में उद्घाटन किया गया |

4.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास समेत कुल 20 ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया |

5.अभिनेता सोनू सूद को मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है. ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव प्रभात शर्मा ने उन्हें खेल में योगदान के लिए यह सम्मान दिया |

Read: सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) कैसे बने

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने किस कार्य के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया ?
उत्तर- स्कूल में एडमीशन, मोबाइल से लिंक,बैंक खाता खुलवाने में | 

ii). देश में तेल के दामों में नियंत्रण हेतु कितने राज्यों के लिए समान तेल के दाम रखने का प्रस्ताव रखा गया ?
उत्तर- पांच राज्यों में |

iii).दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए हाल ही में किस मशीन का उद्घाटन किया गया ?
उत्तर- वायु |

iv). 25 सितम्बर 2018 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और धावक हिमा दास सहित कुल कितने ऐथलीटों को अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया ?
उत्तर- बीस |

v).मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान किस भारतीय अभिनेता को ताइक्वांडो में डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया ?
उत्तर- सोनू सूद |

अंतर्राष्ट्रीय 
1.भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने इज़रायल की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया है | फ्लिपकार्ट के सीईओ कल्याण कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस अधिग्रहण के साथ कंपनी के पास पूरे एशिया, अमेरिका और इज़रायल समेत दुनिया के कुछ प्रमुख इनोवेशन हब में टेक्नोलॉजी और प्रतिभा उपलब्ध होंगी |

2.जर्मनी ने एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस दुनिया की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया |

3.भारत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के दो साल लम्बे समारोह की शुरूआत करने के लिए 24 सितम्बर को नीदरलैंड में 'गांधी मार्च का आयोजन करेगा।

4.संयुक्त अरब अमीरात 19 व 20 नवंबर को राष्ट्र की राजधानी ''अबू धाबी'' में ''इंटरफेथ एलायंस फोरम'' की मेजबानी करेगा।

Read: IRS (Indian Revenue Service) Officer कैसे बने

अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने किस देश की टेक्नोलॉजी स्टार्टअप अपस्ट्रीम कॉमर्स का अधिग्रहण किया ?
उत्तर- इज़रायल |

ii).किस देश नें एलआईडीएआर टेक्नोलॉजी, कैमरा सेंसर्स और कई रडार से लैस विश्व की पहली सेल्फ-ड्राइविंग ट्रैम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
उत्तर- जर्मनी |

iii).हाल ही में किस यूरोपीय देश नें महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने हेतु 2 अक्टूबर को 'गांधी मार्च' आयोजित करनें की घोषणा की ?
उत्तर- नीदरलैंड |

iv).हाल ही में किस देश नें 19 व 20 नवंबर 2018 में इंटरफेथ एलायंस फोरम का आयोजन करनें की घोषणा की ?
उत्तर- संयुक्त अरब अमीरात |

वित्त
1.केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के प्रमुख युद्धक टैंक टी-72 के लिए 1,000 इंजन की खरीद को मंजूरी दी है जिस पर 23,000 करोड रूपये की लागत आने का अनुमान लगाया गया है |

Read: फोटोग्राफी में करियर कैसे बनाये

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के किस प्रमुख युद्धक टैंक टी-72 के लिए 1,000 इंजन की खरीद पर कितनी धनराशि व्यय होनें का अनुमान लगाया गया ?
उत्तर- 23,000 करोड रूपये |

खेल
1.राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 25 सितम्बर 2018 को क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को देश के शीर्ष खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया |

2.पोलैंड में आयोजित हुई 13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने 52 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया है |

3.भारतीय हॉकी की आवाज़ माने जाने वाले प्रसिद्ध कमेंटेटर जसदेव सिंह का लंबी बीमारी के बाद 25 सितंबर 2018 को निधन हो गया, वह 87 वर्ष के थे |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने हाल ही में  क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और किस महिला वेटलिफ्टर को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया ?
उत्तर- मीराबाई चानू |

ii).पोलैंड में आयोजित13वीं अंतर्राष्ट्रीय साइलेज़िअन मुक्केबाज़ी चैंपियनशिप में भारत की संदीप कौर ने कितने किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- 52 किलोग्राम भार |

iii).हाल ही में भारतीय हॉकी की आवाज़ के रूप में प्रसिद्ध किस कमेंटेटर का निधन हो गया ?
उत्तर- जसदेव सिंह |

Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box