-->

Sep 3, 2018

Daily Current Affairs - 3 September 2018 (Hindi)



3 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.उच्च शिक्षा संस्थानों में नवाचार की संस्कृति के प्रोत्साहन के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री और सत्य पाल सिंह नें आज यहां एआईसीटीई में नवाचार उपलब्धियों पर नवाचार प्रकोष्ठ एवं संस्थानों की अटल रैंकिंग (एआरआईआईए) को लांच किया ।

2.देश में दूसरे इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) का आयोजन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 25 से 27 अक्टूबर तक किया जाएगा |

3.कृष्‍ण कुटीर को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की स्‍वाधार गृह योजना के तहत बनाया गया है। इसमें 1000 विधवाओं के लिए निर्मित एक विशेष आवास है और किसी सरकारी संगठन द्वारा सृजित अपनी तरह का अब तक का सबसे बड़ा सुविधा केंद्र है ।

4.लॉ कमीशन नें अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि देश या इसके किसी पहलू की आलोचना को देशद्रोह नहीं माना जा सकता. आयोग नें कहा कि यह आरोप उन्हीं मामलों में लगाया जा सकता है जहां इरादा हिंसा या अवैध तरीकों से सरकार अपदस्थ करने का हो |

5.प्रमुख केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों और उनकी एजेंसियों द्वारा सरकारी ई-विपणन स्थान (GeM) को अपनाने और उसमें तेजी लाने के लिए 5 सितंबर, 2018 को राष्ट्रीय सरकारी ई-विपणन स्थान मिशन की शुरूआत की जाएगी।

Read: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 कब आएगा ऑनलाइन फॉर्म

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).मानव संसाधन विकास मंत्रालय नें भारत में उच्‍च शिक्षा संस्‍थानों में नवाचार के प्रोत्‍साहन के लिए किस नई रैंकिंग को आरम्भ करनें की घोषणा की ?
उत्तर- अटल नवोन्‍मेषी संस्‍थान उपलब्धि रैंकिंग (ARIIA) |

ii).इंडिया मोबाइल कॉंग्रेस 2018 का आयोजन नई दिल्‍ली में कब से आरम्भ किया जायेगा ?
उत्तर- 25 से 27 अक्टूबर 2018 |

iii).केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी और यूपी के सीएम आदित्‍यनाथ योगी ने किस जगह पर कृष्‍ण कुटीर का उदघाटन किया ?
उत्तर-  वृंदावन (मथुरा) |

iv).किस आयोग नें अपने सुझाव के ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा कि देश या इसके किसी पहलू की आलोचना को देशद्रोह नहीं माना जा सकता ?
उत्तर- विधि आयोग |

v).राष्ट्रीय सरकारी ई-विपणन स्थान मिशन किस तिथि से लॉन्च किया जाएगा ?
उत्तर- 5 सितंबर 2018 |

Read: आंगनबाड़ी मानदेय उत्तर प्रदेश 2018 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय दोगुना

अन्तराष्ट्रीय
1.इसका आयोजन ‘विजिट नेपाल ईयर 2020’ के दौरान होगा।बिम्‍सटेक सम्‍मेलन में बौद्ध पर्यटन सर्किट, मंदिर पर्यटन सर्किट, प्राचीन शहरों के चिन्हों, पारिस्थितिकी पर्यटन और चिकित्सा पर्यटन को विकसित एवं प्रोत्साहित करने को लेकर सभी सदस्‍य देशों ने प्रतिबद्धता जताई ।

2.आतंकवाद और अंतर्राष्ट्रीय संगठित अपराधों को बिम्सटेक देशों सहित अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक मार्च 2019 में बिम्सटेक के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों की तीसरी बैठक आयोजित थाइलैंड में करनें का प्रस्ताव रखा गया |

3.श्री लंका के प्रधान मंत्री रणिल विक्रमसिंघे ने अगस्त 30, 2018 को 8वें कोलंबो रक्षा संगोष्ठी का उद्घाटन किया जिसमे 38 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। दो दिवसीय सेमिनार विषय 'ग्लोबल विघटन के एक युग में सुरक्षा' विषय पर विचार करेगा।

4.इसका आयोजन अंतरराष्ट्रीय महर्षि आयुर्वेद फाउंडेशन, नीदरलैंड; अखिल भारतीय आयुर्वेदिक कॉग्रेस, नई दिल्ली एवं अंतरराष्ट्रीय आयुर्वेद अकादमी, पुणे द्वारा नीदरलैंड में भारतीय दूतावास के सहयोग से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

Read: उत्तर प्रदेश में 95000 से अधिक शिक्षक पदों पर भर्ती जल्द - ब्रेकिंग न्यूज़

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).बिम्सटेक पर्यटन सम्मेलन 2020 का आयोजन किस देश द्वारा किया जायेगा ?
उत्तर- नेपाल |

ii).बिम्सटेक के राष्ट्रीय सुरक्षा प्रमुखों की तीसरी बैठक का आयोजन मार्च 2019 में किस देश में किया जायेगा ?
उत्तर- थाइलैंड |

iii).हाल ही में 8वें कोलंबो रक्षा संगोष्ठी का आयोजन किस देश में किया गया ?
उत्तर- श्री लंका |

iv).चौथे अंतराष्‍ट्रीय आयुर्वेद कांग्रेस का आयोजन 1-4 सितंबर तक किस देश में किये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- नीदरलैंड |

Read: बिम्सटेक सम्मलेन क्या है - जाने पूरी जानकारी

वित्त
1.आठ कोर उद्योगों का संयुक्‍त सूचकांक जुलाई, 2018 में 128.4 अंक रहा, जो जुलाई, 2017 में दर्ज किए गए सूचकांक के मुकाबले 6.6 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरे शब्‍दों में, जुलाई 2018 में आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत आंकी गई है ।

2.केंद्र सरकार नें इसकी घोषणा 31 अगस्‍त को की है । मैन्यूफैक्चरिंग और फार्म सेक्टर के बेहतरीन प्रदर्शन की वजह से ऐसा मुमकिन हुआ है । यह पिछले 2 साल में सबसे ऊंची विकास दर है ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).जुलाई 2018 में आठ कोर उद्योगों की वृद्धि दर कितनें प्रतिशत रही ?
उत्तर- 6.6 प्रतिशत |

ii).वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल से जून) में देश का सकल घरेलू उत्पाद विकास दर कितनें प्रतिशत रहा ?
उत्तर- 8.2 प्रतिशत |

खेल
1.इस खिताबी मुकाबले में भारत जापान से कड़े मुकाबले में 1-2 से हार गया । 1998 के बाद एशियाई खेलों की महिला हॉकी स्पर्धा में भारतीय टीम नें यहां रजत पदक अपनें नाम किया ।

2.इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पुरुषों की 800 मीटर रेस में भारत के मनजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीत लिया. वहीं, इस स्पर्धा में भारत के ही जिनसन जॉनसन ने रजत पदक जीता

Read: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018 कब आएगा ऑनलाइन फॉर्म

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). 18वें एशियाई खेलों में महिला हॉकी टीम नें 20 साल बाद कौन सा पदक जीता ?
उत्तर- सिल्‍वर |

ii). 18वें एशियन गेम्स के 10वें दिन पुरुषों की कितने मीटर रेस में भारत के मनजीत सिंह नें स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- 800 मीटर |

नियुक्ति
1.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) नें यस बैंक के प्रबंध निदेशक और र्सीओ के रूप में राणा कपूर को नियुक्ति की  मंजूरी दे दी है |

2.एम. शहीदुल इस्लाम (बांग्‍लादेश) को बिम्‍सटेक के चौथे समिट (30-31 अगस्‍त 2018) के दौरान यह नियुक्ति हुई। इससे पहले सुमित नकनडाला इसके महासचिव थे।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय रिजर्व बैंक नें यस बैंक के प्रबंध निदेशक और र्सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- राणा कपूर |

ii).हाल ही में बिम्‍सटेक का नया महासचिव किसे नियुक्‍त किया गया ?
उत्तर- एम. शहीदुल इस्लाम (बांग्‍लादेश) |


Read: रेलवे ग्रुप डी एग्जाम में पास होने के लिए कितने नंबर लाने होंगे 

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box