-->

Sep 4, 2018

Daily Current Affairs - 4 September 2018 (Hindi)




4 September Hindi Current Affairs 2018

राष्ट्रीय
1.विधि आयोग नें  केंद्र सरकार को अपने ड्राफ्ट रिपोर्ट में सुझाव दिया कि महिलाओं और पुरुषों के लिए शादी की न्यूनतम कानूनी उम्र समान (18 वर्ष) होनी चाहिए |

2.रैट फीवर संक्रमित पानी से फैलने वाली बीमारी है जिसका असल नाम लेप्टस्पाइरोसिस है। यह चूहे जैसे अन्य जानवरों के संक्रमित होने के बाद उनके यूरीन से फैलती है। शरीर में दर्द और तेज बुखार रैट फीवर के लक्षणों में से एक हैं। केरल में बाढ़ की भयावहता कुछ कम होने के बाद रैट फीवर का आतंक फैला है।

3.इसी दिन 2009 में एशियाई प्रशांत नारियल समुदाय (APCC) के गठन हुआ था और तभी से इस दिन विश्‍व नारियल दिवस के रूप में मनाया जाता है।

4.राष्‍ट्रपति ने दो सितंबर को ये मंजूरी दी है। इसके साथ यह विधेयक कानून बन गया।

5.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 02 सितंबर 2018 को वाराणसी में अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उदघाटन किया |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).लॉ कमीशन नें केंद्र सरकार से पुरुषों की शादी के लिए कितनी आयु निर्धारित करने की सिफारिश की ?
उत्तर- 18 वर्ष |

ii).बाढ़ के बाद केरल में किस संक्रामक बीमारी के फैलनें से निरंतर लोगों की मृत्यु जारी है ?
उत्तर- लेप्टस्पाइरोसिस (रैट फीवर) |

iii).हाल ही में विश्‍व नारियल दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- दो सितंबर |

iv).महाराष्ट्र और गुजरात के कितानें राज्य विधेयकों को राष्ट्रपति की स्वीकृति प्राप्त हुई ?
उत्तर- तीन |

v).हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नें  02 सितंबर 2018 को किस जिले में अलकनंदा क्रूज़ सेवा का उदघाटन  किया ?
उत्तर- वाराणसी |


अन्तराष्ट्रीय
1.नासा के वैज्ञानिकों को बृहस्पति के ‘‘ग्रेट रेड स्पॉट’’ के अंदरूनी हिस्से में पानी की मौजूदगी के संकेत मिले हैं, दरअसल, पिछले 350 साल से अधिक समय से इस ग्रह पर एक तूफान आया हुआ है, जिसे ‘‘ग्रेट रेड स्पॉट’’ नाम दिया गया है |

2.ब्राज़ील के राष्ट्रीय म्यूज़ियम में लगी आग की वजह से कई सालों का इतिहास जलकर ख़ाक हो गया है. 200 साल पुराने इस म्यूजियम में मानव विज्ञान से जुड़ी कई महत्वपूर्ण और विशिष्ट चीज़ें संरक्षित थीं, जो आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गईं |

3.फ्रांस सरकार नें एक कानून पारित कर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में समूचे दिन के लिये फोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसमें ब्रेक की अवधि भी शामिल है। इस नियम से सिर्फ अपवाद स्वरूप आकस्मिक मामलों में और दिव्यांग बच्चों को छूट मिलेगी।

4.भारत के अलग-अलग राज्यों में जनवरी 2016 से मई 2018 तक 154 बार सरकार या स्‍थानीय प्रशासन द्वारा इंटरनेट सेवा रोकी गई। भारत में इंटरनेट सेवा पर रोक पहली बार 2012 में लगी थी। तब सालभर में सिर्फ नौ घंटे इंटरनेट बंद रहा।


अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).नासा के वैज्ञानिकों ने किस ग्रह के गहरे बादलों के ऊपर पानी के संकेतों का पता लगाया ?
उत्तर- बृहस्पति |

ii).हाल ही में किस देश का 200 वर्षीय राष्‍ट्रीय संग्रहालय भारी आग की चपेट में आकर पूर्ण रूप से नष्ट हो गया ?
उत्तर- ब्राज़ील |

iii).किस देश की संसद नें स्‍कूलों में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया ?
उत्तर- फ्रांस |

iv).इंटरनैशनल काउंसिल फॉर रिसर्च ऑन इंटरनैशनल काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार इंटरनेट सेवा बंद करने में विश्व में सबसे टॉप पर सबसे टॉप पर कौन सा देश रहा ?
उत्तर- भारत |


वित्त
1.रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नें भीलवाड़ा महिला शहरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद कर दिया | बैंक में राशि अपर्याप्‍त थे और कमाई स्रोत भी अपर्याप्‍त थे ।

2.रिपोर्ट में कहा गया है अतिरिक्त ईवीएम के मद्देनजर बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त कर्मचारियों की जरूरत हो सकती है। इसमें चुनाव आयोग (ईसी) के हवाले से बताया कि 2019 आम चुनावों के लिए लगभग 10,60,000 मतदान केंद्र बनाये जाएंगे ।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया नें किस सहकारी बैंक का लाइसेंस निरस्त कर दिया ?
उत्तर- भीलवाड़ा महिला शहरी सहकारी बैंक |

ii).विधि आयोग की रिपोर्ट के अनुसार लोकसभा और राज्‍य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराए जाने पर नए ईवीएम और पेपर ट्रेल मशीनों को खरीदने में कितनी राशि खर्च करनी पड़ेगी ?
उत्तर- 4,500 करोड़ रुपये |

खेल
1.कुक ने एक बयान जारी कर कहा, ‘पिछले कुछ महीनों में काफी सोच विचार के बाद मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। भारत के खिलाफ ओवल टेस्ट मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा ।’

2.जापान के युवा तैराक रिकोको आईकी को छह एशियाई और दो रजत पदक जीतने के बाद इंडोनेशियाई एशियाई खेलों का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी नामित किया गया था। उन्हें पुरस्कार राशि में $ 50,000 प्राप्त हुए ।


खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).इंग्‍लैंड के किस पूर्व कप्‍तान नें अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने की घोषणा की ?
उत्तर- एलिस्टर कुक |

ii).किस देश के रिकाको इकी को इंडोनेशियाई एशियाई खेलों का सबसे मूल्यवान खिलाड़ी नामित किया गया ?
उत्तर- जापान |

नियुक्ति
1.भारत के एयरोस्पेस हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) नें शनिवार को आर माधवन को पांच वर्ष तक अध्यक्ष प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है, उन्होंने 56 वर्षीय टी सुवर्णा राजू की जगह ली है |

2.न्यायमूर्ति रंजन गोगोई 3 अक्टूबर, 2018 को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हिन्‍दुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड के अध्‍यक्ष और प्रबंध निदेशक का पदभार किसनें ग्रहण किया ?
उत्तर- आर माधवन |

ii). 3 अक्टूबर, 2018 को भारत के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में पदभार कौन ग्रहण करेगा ?
उत्तर- न्यायमूर्ति रंजन गोगोई |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box