-->

Sep 6, 2018

Daily Current Affairs - 6 September 2018 (Hindi)



6 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग द्वारा तैयार किये गये मरीजों के अधिकारों के ड्राफ्ट चार्टर को जारी किया जिसमें 17 अधिकार दिए गये हैं |

2.केंद्रीय, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय ने कारीगरों की मजदूरी 36 प्रतिशत से अधिक बढ़ाने को मंजूरी प्रदान की |

3.वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कॉफी हितधारकों के लिए डिजिटल मोबाइल विस्तार सेवाएं तथा ‘कॉफी कनेक्ट’ नामक मोबाइल एप्प लॉन्च किया |

4.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने लोकभवन में कुंभ मेले से संबंधित वेबसाइट kumbh.gov.in और सोशल मीडिया ऐप का भी शुभारंभ किया।

5.सुप्रसिद्ध भारतीय वाहन निर्माता कम्पनी महिन्द्रा ने अपनी नए मल्टी-पर्पज़ वाहन "मराज़ो" को 3 सितम्बर 2018 को भारतीय बाज़ार में लाँच कर दिया।

Read: 10 आदतें जो बदल सकती है आपकी ज़िन्दगी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मरीजों के अधिकार संबंधी ड्राफ्ट चार्टर में मरीजों को कितने अधिकार दिए गये ?
उत्तर- 17 अधिकार |

ii).केंद्रीय, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय नें कारीगरों की प्रतिदिन मजदूरी में कितनें प्रतिशत वृद्धि करनें स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- 36 प्रतिशत से अधिक |

iii).वाणिज्य एवं उद्योग और नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने हाल ही में कॉफ़ी उत्पादकों के लिए किस मोबाइल एप का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- ‘कॉफी कनेक्ट’ |

iv).सीएम आदित्‍यनाथ योगी और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कुम्भ 2019 के लिए किस वेबसाइट और एप को लांच किया ?
उत्तर- वेबसाइट kumbh.gov.in |

v).हाल ही में किस सुप्रसिद्ध भारतीय वाहन निर्माता कम्पनी ने अपनी नए मल्टी-पर्पज़ वाहन "मराज़ो" को भारतीय बाज़ार में लाँच किया ?
उत्तर- महिन्द्रा |

Read: सांसद का वेतन : क्या आप जानते हैं

अन्तराष्ट्रीय
1.भारत और पाकिस्तान ने सिन्धु जल संधि के तहत सिन्धु नदी के बेसिन के दोनों ओर का निरीक्षण करने पर सहमति प्रकट की है |

2.अर्जेंटीना में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है जिसके तहत सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से 10 कर दी गई है |

3.अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस और विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो भारत की रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से वार्ता करेंगे ।

4.चैरिटी का अंतर्राष्ट्रीय दिवस 5 सितंबर, 2018 को दुनिया भर में और राष्ट्रों के बीच मानव पीड़ा को कम करने में दान की भूमिका को पहचानने के साथ-साथ धर्मार्थ संगठनों और मदर टेरेसा जैसे व्यक्तियों के प्रयासों को पहचानने के उद्देश्य से विश्व स्तर पर मनाया गया ।

 Read: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2018

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारत और किस देश ने सिन्धु जल संधि के तहत सिन्धु नदी के दोनों ओर का निरीक्षण करने पर सहमति प्रकट की ?
उत्तर- पाकिस्तान |

ii).किस देश में जारी आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति माउरीसियो मैक्री ने कड़े कदम उठाते हुए   सरकारी मंत्रालयों की संख्या 19 से घटाकर 10 कर दी ?
उत्तर- अर्जेंटीना |

iii).हाल ही में भारत और अमेरिका के मध्य  2+2 वार्ता किस तिथि को निर्धारित हुई ?
उत्तर- 6 सितंबर 2018 |

iv).हाल ही में सम्पूर्ण विश्व में चैरिटी का अंतरराष्ट्रीय दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 5 सितंबर, 2018 |


Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

वित्त
1.देश में सबसे ज्यादा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) करने के मामले में मॉरीशस शीर्ष पर रहा है. वित्त वर्ष 2017-18 में देश को लगभग 2652 अरब रुपये का एफडीआई मिला |

2.पहले नंबर पर एप्‍पल है । उसने दो अगस्‍त को यह मुकाम हासिल किया था। वह स्‍थापना के 38 साल बाद एक ट्रिलियन डॉलर की कंपनी बनी थी, जबकि अमेजन ने मात्र 21 साल में 4 सितंबर को ऐसा कर दिखाया।

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत में किस देश नें वर्ष 2017-18 में सबसे अधिक विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) किया ?
उत्तर- मॉरिशस |

ii).हाल ही में किस अमेरिकी कंपनी की मार्केट वैल्‍यू एक ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है, जो विश्व की तीसरी कंपनी बन गई ?
उत्तर- अमेजन |

खेल
1.भारतीय टीम के तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप (आरपी) सिंह ने 04 सितम्बर 2018 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की हैं |

2.भारतीय निशानेबाज़ ओम प्रकाश मिथरवाल ने दक्षिण कोरिया में जारी आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया. इसके साथ ही मिथरवाल विश्व चैंपियनशिप में 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय निशानेबाज़ बन गए |

Read:  डिप्लोमा कोर्स भी दिला सकता है बढ़िया जॉब

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). 04 सितम्बर 2018 को भारतीय टीम के किस तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की ?
उत्तर- रुद्र प्रताप सिंह |

ii).हाल ही में किस भारतीय निशानेबाज़ ने दक्षिण कोरिया में जारी आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- ओम प्रकाश मिथरवाल |

नियुक्ति
1.अमेरिकी विदेश विभाग ने अफगानिस्तान में अपने पूर्व राजदूत जल्मे खलीलजाद को काबुल पर नया सलाहकार नियुक्त किया है |

2.आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी और देश के 13वें राष्ट्रपति बने |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में अमेरिकी सरकार नें अफगानिस्तान में अपना सलाहकार किसे नियुक्त किया ?
उत्तर- जल्मे खलीलजाद |

ii).हाल ही में पाकिस्तान का राष्ट्रपति किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- आरिफ अल्वी |

 Read: बिम्सटेक सम्मलेन क्या है

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box