-->

Sep 7, 2018

Daily Current Affairs - 7 September 2018 (Hindi)



7 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.अंतर्राष्ट्रीय विमानन शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में शुरू हुआ। संगोष्ठी संयुक्त रूप से भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, नागरिक उड्डयन मंत्रालय और अंतर्राष्ट्रीय वायु परिवहन संघ द्वारा आयोजित किया गया है ।

2.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के प्रमुख 'डिजिटल इंडिया' अभियान को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार जल्द ही भामाशाह योजना के तहत महिलाओं को मोबाइल फोन वितरित करेगी। नीचे गरीबी रेखा (बीपीएल) के तहत आने वाली महिलाओं पर केंद्रित है ।

3.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अमृतसर, बोध गया, नागपुर, सम्बलपुर, सिरमौर, विशाखापट्टनम और जम्मू स्थित सात नए आईआईएम के स्थायी परिसरों की स्थापना और उनके संचालन को मंजूरी प्रदान की |

4.तेलंगाना सरकार के विधानसभा भंग करने के प्रस्ताव को राज्यपाल ईएसएल नरसिंहन ने 06 सितंबर 2018 को मंजूरी दे दी है. इससे अब राज्य में समय से पहले विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ हो गया है |

5.भारत अगले 10 से 15 वर्षों में करीब 4.2 लाख करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर 100 हवाई अड्डों का निर्माण करने की योजना बना रहा है। यह जानकारी केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने 4 सितंबर, 2018 को दी ।

Read: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय विमानन शिखर सम्मेलन का आयोजन किस शहर में आरंभ हुआ ?
उत्तर- नई दिल्ली |

ii).हाल ही में किस राज्य सरकार नें भामाशाह योजना के अंतर्गत महिलाओं को मोबाइल फोन वितरित करनें की घोषणा की ?
उत्तर- राजस्थान सरकार |

iii).केंद्रीय मंत्रिमंडल नें हाल ही में कितनें नये आईआईएम स्थापित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की ?
उत्तर- सात |

iv).किस राज्य के राज्यपाल नें हाल ही में विधानसभा भंग कर के चुनाव कराने की सिफारिश स्वीकृत कर ली ?
उत्तर- तेलंगाना |

v).सितंबर 2018 में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने अगले 10-15 वर्षों में भारत द्वारा कितने हवाई अड्डों का निर्माण कराने की घोषणा की ?
उत्तर- 100 हवाई अड्डे |

Read: सफलता के लिए ज़रूरी है - Focus

अन्तराष्ट्रीय
1.कजाखस्तान के ओतर क्षेत्र में 10 से 23 सितंबर 2018 तक भारतीय और कजाकिस्तान सेना के बीच ''भारत-कज़ाखस्तान संयुक्त सेना व्यायाम''  आयोजित किया जाएगा, यह दोनों देशों के बीच तीसरा संयुक्त सैन्य अभ्यास है ।

2.जापान की एक टीम स्पेस ऐलिवेटर (लिफ्ट) बनाने के लिए काम कर रही है। सैटेलाइट के जरिए तकनीक की जांच के लिए यह छोटा वर्जन होगा। शिंजोका यूनिवर्सिटी की रिसर्च टीम ने इसके लिए परीक्षण के उपकरण बनाए हैं। एच-2B रॉकेट का लॉन्च जापान के स्पेस एजेंसी तानेंगशिमा से अगले सप्ताह लॉन्च हो सकता है ।

3.एशिया-यूरोप सम्मेलन का आयोजन कोरिया गणराज्य और कोरिया के राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने किया है। सम्मेलन में संयुक्त राष्ट्र सहित यूएन-इस्केप, यूरोपीय संघ, आसियान इत्यादि क्षेत्रीय संस्थान तथा अंतराष्ट्रीय गैर-सरकारी संगठन इत्यादि हिस्सा ले रहे हैं ।

4.यह रूस के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास वोस्टोक-2018 से एक सप्ताह पहले आयोजित किया जा रहा है। नाटो का मुख्‍यालय ब्रुसेल्स, बेल्जियम में है और इसके 29 सदस्‍य देश हैं । इसका आयोजन यूक्रेन में हो रहा है ।

Read: कैंपस प्लेसमेंट की तैयारी कैसे करे

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).भारत-कज़ाखस्तान संयुक्त सेना व्यायाम'' का तीसरा संस्करण किस देश में आयोजित होगा ?
उत्तर- ओतर क्षेत्र, कज़ाखस्तान |

ii).स्‍पेस ऐलिवेटर (लिफ्ट) का दुनिया में पहला ट्रायल किस देश ने करने की घोषणा की ?
उत्तर- जापान |

iii).तीसरा एशिया-यूरोप सम्मेलन कब और कहां आयोजित किया गया ?
उत्तर- सियोल में 5 से 7 सितंबर |

iv).अमेरिका और नाटो देशों के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 2 सितंबर से 15 सितंबर तक किस देश में आयोजित किया जा रहा है ?
उत्तर- यूक्रेन |

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

वित्त
1.केंद्र सरकार नें  प्रधानमंत्री जन-धन योजना को विश्व की सबसे बड़ी वित्तीय समावेशन योजना बताते हुए इसे आगे जारी रखने की घोषणा की है तथा ओवरड्राफ्ट की लिमिट 10,000 रुपये कर दी है |

2.इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खाता खोलते समय ग्राहकों को एक क्यूआर कोड दिया जाएगा, जिससे ग्राहकों को खाता संख्या याद रखने की जरूरत नहीं होगी |

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).केंद्र सरकार द्वारा जन-धन योजना में ओवरड्राफ्ट की सीमा 5,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी ?
उत्तर- दस हजार |

ii).हाल ही में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता संख्या याद रखने की समस्या से बचने हेतु किस प्रकार की सुविधा प्रदान की जाएगी ?
उत्तर- क्यूआर कोड |

खेल
1.ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के ओडिशा के दो खिलाडिय़ों बीरेंद्र लाकड़ा और अमित रोहिदास को 50-50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).किस राज्य सरकार नें एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के दो खिलाडिय़ों  को 50-50 लाख रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की ?
उत्तर- ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक |

नियुक्ति
1.भारत की डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्र का क्षेत्रीय निदेशक चयनित किया गया | पूनम खेत्रपाल सिंह द्वारा थाईलैंड की सामली पिलानबंगचांग का स्थान लिया जाना है | पूनम खेत्रपाल सिंह का कार्यकाल 5 वर्ष के लिए निर्धारित है |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).डब्‍ल्‍यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक पद पर लगातार दूसरी बार किस भारतीय महिला को चयनित किया गया ?
उत्तर- डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह |

Read:  कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box