-->

Sep 8, 2018

Daily Current Affairs - 8 September 2018 (Hindi)



8 September Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने राष्ट्रीय स्वच्छता शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (एनआईसीईआर) द्वारा तैयार राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2018 जारी किए। सरकारी प्राथमिक विद्यालय, कुनीचंमपेट, सूची में शीर्ष 100% अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर है ।

2.केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय ने वैकल्पिक ईंधन पर चलने वाले ऑटो रिक्शा, बस, टैक्सी समेत समस्त वाहनों को परमिट की आवश्यकता से मुक्त करने का निर्णय लिया है ।

3.जन धन खाते में अब ओवरड्राफ्ट की सुविधा के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल कर दी गयी है, इससे पहले जन-धन खाते में ओवरड्राफ्ट की सुविधा सिर्फ 18 से 60 साल की उम्र के खाताधारकों को ही थी |

4.संविधान पीठ ने धारा 377 को आंशिक रूप से निरस्त करते हुये इसे संविधान में प्रदत्त समता के अधिकार का उल्लंघन करने वाला करार दिया। पीठ ने चार अलग अलग परंतु परस्पर सहमति के फैसले सुनाये ।

5.भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) को भारतीय नौसेना के लिए लम्बी दूरी की जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एलआरएसएएम) बनाने हेतु अनुबंध प्राप्त हुआ है |

Read: फोर्ब्स इंडिया अंडर-30 की सूची यहाँ जाने पूरी जानकारी

राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).राष्ट्रीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2018 की सूची में किस राज्‍य या केंद्र शासित प्रदेश के स्‍कूल सबसे आगे रहे ?
उत्तर- पुडुचेरी |

ii).हाल ही में केंद्र सरकार ने किस तरह के ईंधन पर चलने वाले वाहनों को परमिट से छूट देने का निर्णय लिया ?
उत्तर- इलेक्ट्रिक, बायोफ्यूल व एथनॉल, सीएनजी |

iii).प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत ओवरड्राफ्ट सुविधा का लाभ प्राप्त करनें हेतु आयु सीमा को 60 से बढ़ाकर कितनी कर दिया ?
उत्तर- 65 साल |

iv).सुप्रीम कोर्ट ने किस तिथि से आईपीसी की धारा 377 को आंशिक रूप से निरस्‍त कर दिया ?
उत्तर- पांच सितंबर |

v).हाल ही में किस कम्पनी को नौसेना के लिए एलआरएसएएम मिसाइल बनाने का अनुबंध प्राप्त हुआ ?
उत्तर- भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) |

Read:  Math को कैसे बनाये आसान 

अन्तराष्ट्रीय
1.इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला इंस्ताबुल और अंकारा के बाद तुर्की के तीसरे सबसे बड़ी जनसंख्या वाले इज़मीर शहर में 11 सितंबर तक चलेगा। जिसमें भारत भी हिस्‍सा ले रहा है |

2.परमाणु सुरक्षा सूचकांक के मुताबिक भारत ने 2016 से एक स्थान से अपनी रैंकिंग में सुधार किया है और अब हथियार उपयोग करने योग्य परमाणु सामग्रियों वाले देशों के लिए "थेफ़्ट रैंकिंग" में 1 9 वें स्थान पर है ।

3.अंतरिक्ष सहयोग को आगे बढ़ाते हुए, भारत और फ्रांस ने इसरो के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन, गैगानान पर सहयोग करने के लिए एक समझौता किया ।

4.हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पाकिस्तान गुरुनानक देव जी की 550वीं जयंती पर करतारपुर साहिब तक कॉरिडोर खोलने को तैयार है |

5.भारत और बुल्गारिया ने 5 सितंबर 2018 को द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए समझौते के दो ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान पर्यटन, असैनिक परमाणु सहयोग, सोफिया विश्वविद्यालय में हिंदी चेयर की स्थापना और विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोग पर सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए |

6.भारत और अमरीका ने आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र  और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है |

Read: क्या है हमारे देश के कैबिनेट मंत्रीयो की शैक्षिक योग्यता

अन्तराष्ट्रीय  करंट अफेयर्स क्विज
i).इज़मीर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला का आयोजन 7 से 11 सितंबर तक किस देश में किया जा रहा है ?
उत्तर- तुर्की |

ii).हाल ही में परमाणु सुरक्षा सूचकांक द्वारा प्रकाशित "थेफ़्ट रैंकिंग" में भारत को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ ?
उत्तर- 19 वां |

iii).भारत नें किस देश के साथ इसरो के पहले मानव अंतरिक्ष मिशन गगानान पर सहयोग करने हेतु  समझौता किया ?
उत्तर- फ्रांस |

iv). नवजोत सिंह सिद्धू के अनुसार पाकिस्तान द्वारा किस ऐतिहासिक गुरूद्वारे तक कॉरिडोर आरंभ किये जाने का दावा किया गया ?
उत्तर- करतारपुर साहिब |

v).हाल ही में भारत नें किस देश ने  देश के साथ असैनिक परमाणु सहयोग पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- बुल्गारिया |

vi).भारत और किस देश नें हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष के लिए संयुक्त राष्ट्र और वित्तीय कार्यबल जैसे अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सहयोग बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की ?
उत्तर- अमेरिका |

वित्त
1.एयरटेल पेमेंट्स बैंक के ग्राहक देश में कुछ चुनिंदा एटीएम मशीनों से बिना कार्ड के नकदी निकाल सकते हैं. इंस्टेंट मनी ट्रांसफर प्रौद्योगिकी (आईएमटी) का उपयोग करके यह भुगतान किया जाएगा  |

2.फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर सिंगापुर में खोलने के लिए करीब 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगी जो वर्ष 2022 में शुरू हो सकता है | बतौर फेसबुक, 1.7 लाख वर्ग मीटर में बनने वाले इस 11 मंज़िला डेटा सेंटर से सैकड़ों लोगों को रोज़गार मिलेगा |

Read: Current Affairs की तैयारी कैसे करे !

वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस कम्पनी नें आईएमटी सुविधा के अंतर्गत एटीएम से बिना कार्ड पैसे निकालने की सुविधा आरम्भ करने की घोषणा की ?
उत्तर- एयरटेल पेमेंट्स बैंक |

ii).फेसबुक एशिया का अपना पहला डेटा सेंटर किस देश में खोलने के लिए लगभग 7,190 करोड़ रुपये निवेश करेगी ?
उत्तर- सिंगापुर |

खेल
1. 18वें एशियाई खेलों के अंतिम दिन मुक्केबाज अमित पांघल और ब्रिज में पुरूष युगल जोड़ी के स्वर्ण पदकों की बदौलत भारत ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खेलों का समापन किया |

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). 18वें एशियाई खेलों के अंतिम दिन भारतीय पुरूष हॉकी टीम ने को पराजित कर कांस्य पदक जीता ?
उत्तर- पाकिस्तान |

नियुक्ति
1.केंद्र सरकार नें भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान को मुख्य आर्थिक सलाहकार चयनित करने हेतु बनाई गयी समिति का अध्यक्ष घोषित किया है |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में केंद्र सरकार ने मुख्य आर्थिक सलाहकार चयनित करने हेतु बनाई गयी समिति का अध्यक्ष किसे घोषित किया ?
उत्तर- भारतीय रिज़र्व बैंक के पूर्व गवर्नर बिमल जालान |

Read: सरकारी नौकरी कैसे मिले - सम्पूर्ण जानकारी

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box