-->

Oct 1, 2018

Daily Current Affairs - 1 October 2018 (Hindi)


1 October Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल द्वारा राज्य कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया, कि असम सरकार 2 अक्टूबर को राज्य में सार्वभौमिक पेंशन योजना शुरू करेगी |

2.उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू ने हाल ही में जयपुर में स्मार्ट सिटी एक्सपो-2018 का उदघाटन किया | इसमें 20 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं |

3.कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) नें पोर्ट ब्लेयर में समुद्री डॉकयार्ड की परिचालन दक्षता को सुधारने के लिए अंडमान और निकोबार प्रशाशन के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए ।

4.सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी (CCS) द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक पर 162 देशों में भारत का 96 वा स्थान है ।
5.28 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने केरल के सबरीमाला में अयप्पा मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति दी ।


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य सरकार नें गांधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 2 अक्टूबर को पेंशन योजना आरम्भ करने की घोषणा की ?
उत्तर- असम

ii).हाल ही में उपराष्ट्रपति एम. वैंकया नायडू  द्वारा जयपुर में स्मार्ट सिटी एक्सपो-2018 का उदघाटन में कितने देशो के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए ?
उत्तर- 20 देश |

iii).किस शिपयार्ड लिमिटेड ने पोर्ट ब्लेयर में समुद्री डॉकयार्ड की परिचालन दक्षता को सुधारने के लिए अंडमान और निकोबार प्रशासन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड |

iv).हाल ही में सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी द्वारा जारी वैश्विक आर्थिक स्वतंत्रता सूचकांक पर 162 देशों में भारत को किस स्थान पर रखा गया ?
उत्तर- 96 वां |

v). 28 सितंबर 2018 को सुप्रीम कोर्ट ने सबरीमाला में किस मंदिर में सभी उम्र की महिलाओं के प्रवेश की अनुमति प्रदान की ?
उत्तर- अयप्पा मंदिर |

अंतर्राष्ट्रीय 
1.हांगकांग प्रशासन ने राष्ट्रीय सुरक्षा को आधार बताते हुए चीन से आजादी की समर्थक हांगकांग नेशनल पार्टी (एचएनपी) पर 24 सितंबर 2018 को प्रतिबंध लगा दिया है |

2.पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं (पीएससी) का उपयोग करके मानव ग्रास नली अथवा आहार नली के एक लघु कार्यात्मक संस्करण को विकसित करने में सफलता प्राप्त की |

3.चावल निर्यात करने की प्रोटोकॉल पर नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 9 जून 2018 को चीन के क़िंगदाओ में हस्ताक्षर किए गए थे ।

4.टीबी समाप्त करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए तपेदिक (TB) पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली उच्च स्तरीय बैठक न्यूयॉर्क में 26 सितंबर 2018 को आयोजित की गई थी ।


अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस देश में पहली बार स्वतंत्रता समर्थक राजनीतिक दल को प्रतिबंधित किया गया ?
उत्तर- हांगकांग |

ii).पहली बार वैज्ञानिकों ने प्रयोगशाला में स्टेम कोशिकाओं का उपयोग करके मानव शरीर के किस भाग को विकसित करने में सफलता प्राप्त की ?
उत्तर- आहार नली |

iii).हाल ही में नागपुर से किस देश को 100 टन के गैर-बासमती चावल का पहला माल प्रेषण किया गया ?
उत्तर- चीन |

iv). तपेदिक को जड़ से समाप्त करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली उच्च स्तरीय बैठक हाल ही में किस देश में आयोजित हुई ?
उत्तर- न्यूयॉर्क |


वित्त
1.भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि बैंक अपनी लिक्विडिटी कवरेज रेशियो (LCR) आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सांविधिक चलनिधि भंडार के तहत अब 13% की तुलना में 15% होल्डिंग्स बना सकते हैं ।

2.भारत सरकार ने अप्रैल 2018 से राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि (SDRF) में अपना योगदान 75% से 90% तक बढ़ा दिया है ।


वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).भारतीय रिजर्व बैंक ने अपनी लिक्विडिटी कवरेज रेशियो की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु सांविधिक चलनिधि भंडार के अंतर्गत 13 प्रतिशत की तुलना में 15% कितने प्रतिशत होल्डिंग्स बना सकते हैं ?
उत्तर- 15 प्रतिशत |

ii).भारत सरकार ने अप्रैल 2018 से राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि में अपना योगदान 75% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया ?
उत्तर- 90 प्रतिशत |

खेल
1.पांच बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को 27 सितम्बर को ट्राइब्स इंडिया का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। यह जनजातीय मामलों के मंत्रालय की पहल है ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में ''ट्राइब्स इंडिया'' के ब्रांड एंबेसडर के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- एमसी मैरीकॉम |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box