-->

Oct 10, 2018

Daily Current Affairs - 10 October 2018 (Hindi)


10 October Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हाल ही में निर्माण कुसुम योजना को लांच किया, इस योजना के द्वारा निर्माण क्षेत्र में कार्यरत्त कामगारों के बच्चों को तकनीकी शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |

2.अरुणाचल प्रदेश सरकार द्वारा हाल ही में राज्य में मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना तथा मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना लॉन्च की गई |

3.राजस्थान की राजधानी जयपुर में 22 लोगों में ज़ीका वायरस का संक्रमण पाया गया है,  इसके बाद पीएमओ ने स्वास्थ्य मंत्रालय से इस बारे में विस्तृत रिपार्ट मांगी है |

4.हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 08 अक्टूबर 2018 को घोषणा की कि हरियाणा सरकार आतंकवाद निरोधक बल (एटीएफ) का गठन करेगी | इस बल का नाम ‘कवच’ रखा जायेगा |

5.भारत के अर्धसैनिक बल रैपिड एक्शन फ़ोर्स (आरएएफ) की पांच नई बटालियनों के गठन की घोषणा की गई है. ऐसा करने पर देश में आरएएफ की कुल बटालियनों की संख्या 15 हो जाएगी |


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा निर्माण कुसुम योजना को लांच किया गया ?
उत्तर- ओडिशा

ii).हाल ही में अरुणाचल प्रदेश सरकार नें किन दो योजनाओ का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- मुख्यमंत्री सशक्त किसान योजना, मुख्यमंत्री कृषि समूह योजना |

iii).हाल ही में किस भारतीय शहर में जीका वायरस के संक्रमण की पुष्टि की गई ?
उत्तर- जयपुर (राजस्थान) |

iv).हाल ही में किस राज्य सरकार नें आतंकवाद निरोधक बल ‘कवच’ का गठन करनें का निर्णय लिया ?
उत्तर- हरियाणा |

v).हाल ही में रैपिड एक्शन फ़ोर्स की कितनी नई बटालियनों के गठन की घोषणा की गई ?
उत्तर- पांच |

अंतर्राष्ट्रीय 
1.चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के गहराने और बीजिंग की ओर से दक्षिण चीन सागर में सैन्य मौजूदगी में वृद्धि करने को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मुलाकात की |

2.जापान ने अपने युद्धपोत से विश्व युद्ध-II का प्रतीक 'उगते सूर्य' वाला झंडा हटाने की दक्षिण कोरिया की मांग को खारिज किया है और इंटरनैशनल फ्लीट रिव्यू (नौसेना अभ्यास) से हट गया है |

3.भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की गई. इस बैठक में दोनों देशों ने नौ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये |

4.नई दिल्ली में 4-5 अक्टूबर, 2018 को आयोजित 19वीं भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन के दौरान, दोनों देशों ने एस -400 लांग रेंज सतह-से-हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम की आपूर्ति के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए।


अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).चीन और किस देश के मध्य व्यापार युद्ध के गहराने और बीजिंग की ओर से दक्षिण चीन सागर में सैन्य उपस्थिति में वृद्धि करने को लेकर बढ़ते तनाव के बीच दोनों देशों के विदेश मंत्रियों ने बीजिंग में मुलाकात की ?
उत्तर- अमेरिका |

ii).किस देश ने अपने युद्धपोत से विश्व युद्ध-II का प्रतीक 'उगते सूर्य' वाला झंडा हटाने की दक्षिण कोरिया की मांग को खारिज कर दिया ?
उत्तर- जापान |

iii).हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद नें किस देश की यात्रा के दौरान नौ समझौतों पर हस्ताक्षर किये ?
उत्तर- ताजिकिस्तान |

iv). 19वीं भारत-रूस वार्षिक द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था ?
उत्तर- नई दिल्ली |

वित्त
1.भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता में ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमामोली रहमान के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता आयोजित की गई. इस बैठक में दोनों देशों ने नौ द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर किये |

2.केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कंपनियों के लिए 2017-18 का आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर कर दी |


वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किस देश की यात्रा के दौरान उस देश को दो करोड़ अमेरिकी डॉलर का अनुदान दिया ?
उत्तर- ताजिकिस्तान |

ii).सीबीडीटी ने कंपनियों के लिए 2017-18 का आयकर रिटर्न और ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर कितनी कर दी ?
उत्तर- 31 अक्टूबर |

खेल
1.ढाका में खेले गए 7 अक्टूबर को एशिया कप अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 144 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया ।

2.चीन ने 43वें शतरंज ओलम्पियाड में पुरुषों और महिलाओं के वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किए। चीन की ओर से विश्व महिला चैम्पियन जु वेंजून और पुरुषों में विश्व नंबर 3 डींग लीरेंन ने खिताब जीतने में मुख्य भूमिका निभाई ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस देश ने अंडर-19 एशिया क्रिकेट कप 2018 प्रतियोगिता जीती ?
उत्तर- भारत |

ii).किस देश ने 43वें शतरंज ओलम्पियाड में पुरुषों और महिलाओं के वर्ग में स्वर्ण पदक जीते ?
उत्तर- चीन |

नियुक्ति 
1.विपणन संचार फर्म आरके स्वामी हंसा समूह के अध्यक्ष श्रीनिवासन स्वामी को दो साल की अवधि के लिए सर्वसम्मति से अंतरराष्ट्रीय विज्ञापन संघ के अध्यक्ष और विश्व अध्यक्ष के रूप में निर्वाचित किया गया है ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).अंतर्राष्ट्रीय विज्ञापन संघ के अध्यक्ष और विश्व अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- श्रीनिवासन स्वामी |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box