-->

Oct 11, 2018

Daily Current Affairs - 11 October 2018 (Hindi)


11 October Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.भारतीय वायुसेना ने हाल ही में MedWatch नामक मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन लांच की है, इस एप्प पर यूजर्स को फर्स्ट ऐड, स्वास्थ्य तथा पोषण सम्बन्धी जानकारी मिलेगी |

2.कर्मचारी राज्य बीमा कारपोरेशन (ESIC) को अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ (ISSA) गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया |

3.सड़क परिवहन मंत्रालय की इस रिपोर्ट के अनुसार सड़क दुर्घटनाओं में पिछले साल एक लाख 47 हजार 913 मारे गए और चार लाख 70 हजार 975 लोग घायल हुए हैं. प्रत्येक घंटे 17 लोगों की अनुमानतः मौत हुई है |

4.रायबरेली के हरचंदपुर स्टेशन के पास न्यू फरक्का एक्सप्रेस की इंजन समेत पांच बोगियां बुधवार तड़के पटरी से उतर गईं. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 35 अन्य घायल हैं |

5.दुनियाभर में 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। वर्ष 1969 में टोकियो, जापान में आयोजित सम्मेलन में विश्व डाक दिवस के रूप में इसी दिन को चयन किए जाने की घोषणा की गई ।


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में भारतीय वायुसेना नें किस मोबाइल हेल्थ एप्लीकेशन को लांच किया ?
उत्तर- मेड-वॉच

ii).हाल ही में किस कम्पनी को अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संघ गुड प्रैक्टिस अवार्ड प्रदान किया गया ?
उत्तर- कर्मचारी राज्य बीमा कारपोरेशन |

iii).सड़क परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत में प्रत्येक घंटे कितने लोगो की मृत्यु  सड़क हादसों में होती हैं ?
उत्तर- 17 लोगों की |

iv).रायबरेली के पास हाल ही में किस रेलगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण हुए हादसे में 7 लोगों की मृत्यु  हो गई ?
उत्तर- न्यू फरक्का एक्सप्रेस |

v).हाल ही में विश्व डाक दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 9 अक्टूबर 2018 |

अंतर्राष्ट्रीय  
1.संयुक्त राष्ट्र (यूएन) में अमेरिका की राजदूत निक्की हेली ने इस्तीफा दे दिया. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसे स्वीकार भी कर लिया है |

2.आईपीसीसी द्वारा जारी रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि ग्रीन हाउस गैसों के मौजूदा उत्सर्जन स्तर को देखते हुए 2030  तक दुनिया का तापमान 1.5 डिग्री तक बढ़ जाएगा |

3.अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के वरिष्ठ पत्रकार जमाल खशोज्जी की गुमशुदगी पर चिंता जताई है |
4.बोस्टन कंसल्टेंसी ग्रुप (बीसीजी) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की व्यक्तिगत वित्तीय संपत्ति, वर्तमान में लगभग 3 ट्रिलियन डॉलर होने का अनुमान है। इस हिसाब से विश्व में भारत की 11वी और एशियाई बाजार में भारत की पांचवी रैंकिंग है।

5.अमेरिका के दो अर्थशास्त्रियों - विलियम डी. नॉरधॉस और पॉल एम. रोमर को वर्ष 2018 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार संयुक्त रूप से प्रदान किया जायेगा । यह घोषणा 8 अक्टूबर 2018 को की गई ।


अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किसने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत पद से त्यागपत्र दे दिया ?
उत्तर- निक्की हेली |

ii).इंटरगर्वमेंटल पैनल ऑफ क्लाइमेट चेंज द्वारा हाल ही में जारी की गयी रिपोर्ट के अनुसार 2030 तक विश्व का तापमान कितना बढ़ जाएगा ?
उत्तर- 1.5 डिग्री |

iii).अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब के किस वरिष्ठ पत्रकार की गुमशुदगी पर चिंता व्यक्त की ?
उत्तर- जमाल खशोज्जी |

iv).बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप की रिपोर्ट के अनुसार समृद्ध और उच्च नेट वर्थ की संख्या के मामले में एशियाई बाजार में भारत की रैंकिंग क्या है ?
उत्तर- पांचवी |

v).किन दो अमेरिकी अर्थशास्त्रियों को वर्ष 2018 का अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार प्रदान करने की घोषणा हाल ही की गई
उत्तर- विलियम डी. नॉरधॉस और पॉल एम. रोमर |

वित्त
1.सरकार ने इस योजना को लागू करने के लिए विश्व बैंक से 200 मिलियन डॉलर का ऋण भी लिया है जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों को शामिल किया जाएगा ।

2.मध्य प्रदेश में 2800 किमी किलोमीटर की सभी मौसम ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के लिए केंद्र और एडीबी ने 110 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं ।


वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).सरकार ने विश्व बैंक से भारत की पोषण की स्थिति को लागू करने के लिए कितना ऋण लिया है, जिसमें विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी जिलों को शामिल किया जाएगा ?
उत्तर- 200 मिलियन डालर |

ii).केंद्र और एडीबी ने किस राज्य के लिए 2800 किमी किलोमीटर की सभी मौसम ग्रामीण सड़कों के उन्नयन के लिए 110 मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- मध्य प्रदेश |

खेल
1.तबाबी देवी थान्गजम ने युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में रजत पदक जीता |

2.वेटलिफ्टर जेरेमी लालनिन्नुंगा ने युवा ओलंपिक में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया, उन्होंने यह उपलब्धि पुरुषों के 62 वर्ग स्पर्धा में पाई । 15 वर्ष के जेरेमी लालनिन्नुंगा आइज़वाल से हैं और इन्होंने कुल 274 (124 kg +150 kg) किलोग्राम वजन उठाया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i).युवा ओलिंपिक, 2018 में लड़कियों के 44 किलोग्राम वर्ग में जुडो में किस भारतीय खिलाड़ी ने रजत पदक जीता ?
उत्तर- तबाबी देवी थान्गजम |

ii).यूथ ओलंपिक 2018 में भारत का पहला स्वर्ण पदक किसने जीता ?
उत्तर- वेटलिफ्टर जेरेमी लालनिन्नुंगा |


नियुक्ति 
1.पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के नए चीफ जनरल असीम मुनीर नियुक्त किये गये हैं |

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का चीफ हाल ही में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- जनरल असीम मुनीर |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box