-->

Oct 3, 2018

Daily Current Affairs - 3 October 2018 (Hindi)


3 October Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.असम सरकार राज्य के चाय बागानों में काम कर रही गर्भवती महिलाओं के लिए मातृत्व लाभ योजना की पेशकश करने वाला पहला भारतीय राज्य बन गया है |

2.स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतिम दिन 1 अक्टूबर, 2018 को नई दिल्ली में किफायती परिवहन की दिशा में सतत वैकल्पिक (स्टैट) पहल लॉन्च किया गया |

3.आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने गूगल मैप पर सार्वजनिक शौचालयों का मूल्यांकन और समीक्षा करने हेतु शौचालय समीक्षा अभियान शुरू करने के लिए गूगल के साथ LooReview   हेतु साझेदारी की है |

4.बछेंद्री पाल के तहत 20 महिलाओं सहित 40 सदस्यीय टीम 5 अक्टूबर से एक महीने तक "मिशन गंगा" राफ्टिंग अभियान चलाया जाएगा ।

5. 20 वीं पशुधन जनगणना 1 अक्टूबर, 2018 से देश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी। जनगणना सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) की भागीदारी को देखेगी। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों (यूटी) के साथ भागीदारी के तहत अब तक 19 ऐसी गणनाएं हो चुकी हैं। अंतिम गणना 2012 में हुई थी ।


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).किस राज्य नें पहली बार चाय बागानों में कार्यरत महिलाओं को मातृत्व लाभ दिए जाने की घोषणा की ?
उत्तर- असम

ii).पेट्रोलियम मंत्रालय ने हाल ही में वैकल्पिक ईंधन के उपयोग हेतु कंप्रेस्ड बायो गैस को बढ़ावा देने हेतु किस पहल का आरंभ किया ?
उत्तर- सतत वैकल्पिक (स्टैट) |

iii).हाल ही में केंद्र सरकार नें किस कम्पनी के साथ मिलकर LooReview  अभियान लॉन्च किया ?
उत्तर- गूगल |

iv).पांच अक्टूबर से आरम्भ होनें वाले "मिशन गंगा" अभियान का नेतृत्व किसके द्वारा किया जायेगा ?
उत्तर- बछेंद्री पाल |

v).पूरे देश में 20वीं पशुधन जनगणना किस तिथि से आरम्भ हुई ?
उत्तर- 1 अक्टूबर, 2018 से |

अंतर्राष्ट्रीय
1.दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में टेस्ट ट्यूब तकनीक द्वारा शेर के शावकों के जन्म में सफलता हासिल की गई. ये शेर शावक कृत्रिम गर्भाधान से पैदा हुए हैं |

2.अमेरिका और कनाडा के बीच 30 सितम्बर 2018 को नाफ्टा समझौते (उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते) को लेकर सहमति बन गई. इस समझौते में मैक्सिको भी शामिल है |

3.चीन ने हाल ही में पहली बार एक साथ हाइपरसॉनिक विमान के तीन मॉडलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया. चीन लगातार अपनी सैन्य क्षमता बढ़ाने में लगा हुआ है |

4.भारतीय वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट में छिपकली की दो नई प्रजातियां 'मॉन्टाने फॉरेस्ट' और 'स्पिनी-हेडेड फॉरेस्ट' खोजीं हैं | यह प्रजातियां पिछले 150 वर्षों से गलती से कॉमन गार्डन छिपकली की तरह पहचानी जाती रही हैं |


अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).विश्व में पहली बार किस देश में टेस्ट ट्यूब तकनीक द्वारा शेर के शावकों का जन्म हुआ ?
उत्तर- दक्षिण अफ्रीका |

ii).30 सितम्बर 2018 को अमेरिका और किस देश के मध्य नाफ्टा समझौते से सम्बंधित सहमति हुई ?
उत्तर- कनाडा |

iii).हाल ही में किस देश नें पहली बार एक साथ हाइपरसॉनिक विमान के तीन मॉडलों का सफलतापूर्वक परीक्षण किया ?
उत्तर- चीन |

iv).किस देश के वैज्ञानिकों ने पश्चिमी घाट में छिपकली की दो नई प्रजातियां 'मॉन्टाने फॉरेस्ट' और 'स्पिनी-हेडेड फॉरेस्ट' की खोज की ?
उत्तर- भारत |


वित्त
1.प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने अमूल डेयरी के अत्याधुनिक चॉकलेट संयंत्र का उदघाटन गुजरात के आनंद जिले के मोगार गांव में 190 करोड़ रुपये के निवेश के साथ किया |

2.वर्ष 2018 में भारत में स्वस्थ 7.3 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, घरेलू मांग में सुधार और औद्योगिक विकास में स्थिर पुनरुद्धार में मदद मिली है, एडीबी ने एक नई रिपोर्ट में कहा ।


वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस राज्य में 190 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आधुनिक खाद्य प्रसंस्करण सुविधाओं और पाइपलाइन परियोजनाओं का उदघाटन  किया ?
उत्तर- गुजरात |

ii).एडीबी के अनुसार भारत 2018 में कितने प्रतिशत वृद्धि होने की संभावना है ?
उत्तर- 7.3 प्रतिशत |

खेल
1.दुबई में 28 सितंबर, 2018 को यूनिमोनी एशिया कप क्रिकेट के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 3 विकेट से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार ख़िताब अपने नाम किया. मैन ऑफ़ द मैच रहे बंगलादेश की तरफ से शतक लगाने वाले लिटनदास (121), और मैन ऑफ़ द टूर्नामेंट रहे शिखर धवन, जिन्होंने टूर्नामेंट में 5 इन्निंग्स खेली और 342 रन बनाए |

2.चेन्नई में आयोजित 25वा एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैम्पियनशिप खिताब युवराज वाधवानी ने जीता ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). हाल ही में आयोजित एशिया क्रिकेट कप 2018 में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ किसे दिया गया ?
उत्तर- शिखर धवन |

ii).चेन्नई में आयोजित 25 वां एशियाई जूनियर व्यक्तिगत स्क्वैश चैम्पियनशिप का खिताब किसने जीता ?
उत्तर- युवराज वाधवानी |

नियुक्ति  
1.प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (पीटीआई) के नए अध्यक्ष के रूप में एन रवि को चुना गया ।

करंट अफेयर्स क्विज
i).प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के नए अध्यक्ष के रूप में किसे चयनित किया गया ?
उत्तर- एन रवि |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box