-->

Oct 8, 2018

Daily Current Affairs - 8 October 2018 (Hindi)


8 October Hindi Current Affairs 2018
राष्ट्रीय
1.श्रम और रोजगार मंत्रालय द्वारा मारुति सुजुकी को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारसे सम्मानित किया गया है ।

2.ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य खाद्य सुरक्षा योजना लांच की, इस योजना से राज्य के उन 25 लाख निर्धन लोगों को लाभ होगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के बाहर हैं। इस योजना को ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने 2 अक्टूबर को गाँधी जयंती के अवसर पर बोलंगीर, बालासोर, सुंदरगढ़ तथा मयूरभंज में लांच किया ।

3.सिडबी (भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक) ने 2 अक्टूबर, 2018 को गाँधी जयंती के अवसर पर उद्यम अभिलाषानामक अभियान शुरू किया, राष्ट्रीय स्तर का उद्यमी जागरूकता अभियान है |

4.विश्व भर में 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसकी घोषणा संयुक्त राष्ट्र ने 14 दिसम्बर, 1990 को की थी । पहली बार 1 1 अक्टूबर, 1991 को अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाया गया ।

5.भारत सरकार ने बिहार के उप-मुख्यमंत्री सुशील मोदी की अध्यक्षता में 7 सदस्यीय मंत्रिस्तरीय पैनल का गठन किया है | यह पैनल प्राकृतिक आपदाओं के लिए राजस्व एकत्रित करने के लिए आपदा करशुर करने पर अपनी रिपोर्ट देगा ।


राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा मारुति सुजुकी को राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कारसे सम्मानित किया गया ?
उत्तर- श्रम और रोजगार मंत्रालय

ii).हाल ही में किस राज्य ने खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारम्भ किया ?
उत्तर- ओडिशा |

iii).सिडबी ने युवा उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कौन सा कार्यक्रम आरंभ किया ?
उत्तर- उद्यम अभिलाषा” |

iv).अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस 2018 की थीम क्या है ?
उत्तर- सेलेब्रेटिंग ओल्डर ह्यूमन राइट्स चैंपियंस |

v).जी एस टी के अंतर्गत  आपदा करके लिए मंत्री समूह का नेतृत्व किसके द्वारा किया जायेगा ?
उत्तर- सुशील मोदी |

अंतर्राष्ट्रीय
1.सिगरेट पैकेज हेल्थ वार्निंग्स इंटरनेशनल स्टेटस रिपोर्ट 2018 को कैनेडियन कैंसर सोसाइटी द्वारा जारी किया गया, इस रिपोर्ट में 206 देशों की सूची में भारत को पांचवा स्थान प्राप्त हुआ |

2.द रॉयल स्वीडिश अकैडमी ऑफ़ साइंसेज ने तीन वैज्ञानिकों आर्थर एशकिन (अमेरिका), गेरार्ड मौरोऊ (फ्रांस) और डोना स्ट्रिकलैंड (कनाडा) को भौतिकशास्त्र में नोबेमें नोबेल पुरस्कार, 2018 के लिए चुना है |

3.हिंद महासागर रिम एसोसिएशन एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें हिंद महासागर में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए 1997 में स्थापित किया गया था । 5 अक्टूबर 2018 को हिंद महासागर रिम एसोसिएशन के 21 देशों ने हिंद महासागर क्षेत्र में नवीनीकरण ऊर्जा पर दिल्ली घोषणा पत्र को अपनाने की घोषणा की ।

4.भारत ने इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी पीड़ितों को सहायता प्रदान करने के लिए विशाल मानवतावादी अभियान समुद्र मैत्रीका शुभारंभ किया । इस अभियान के तहत भारत के C-17 विमान द्वारा जनरेटर दवाइयां और पानी की बड़ी मात्रा को उपलब्ध कराया जाएगा |


अंतर्राष्ट्रीय करंट अफेयर्स क्विज
i).सिगरेट पर पैकेट पर बड़ी चित्र युक्त चेतावनी छापने के मामले में भारत का विश्व में कौन सा स्थान प्राप्त हुआ ?
उत्तर- पांचवा |

ii).हाल ही में किस महिला ने भौतिकशास्त्र में नोबेल पुरस्कार 2018 जीता ?
उत्तर- डोना स्ट्रिकलैंड |

iii).हिंद महासागर रिम एसोसिएशन के सदस्य देशों की संख्या कितनी है ?
उत्तर- 21 देश |

iv).भारत द्वारा सुनामी प्रभावित इंडोनेशिया के सहयोग हेतु किस ऑपरेशन को आरम्भ किया गया ?
उत्तर-  “समुद्र मैत्री” |

वित्त
1.भारत और एशियाई विकास बैंक ने पश्चिमी बंगाल के 3 जिलों में लोगों को सुरक्षित पेयजल प्रदान करने के लिए पश्चिम बंगाल जल सुधार परियोजनापर समझौता हस्ताक्षर किए ।

2.महाराष्ट्र के बैंक ने बैंकिंग उद्योग में लागत-कटौती उपायों के तहत देश भर में 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की है।  


वित्त करंट अफेयर्स क्विज
i).हाल ही में किस अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान द्वारा पश्चिमी बंगाल के 3 जिलों में जल सुधार परियोजना लागू की जाएगी ?
उत्तर- एशियाई विकास बैंक |

ii). हाल ही में किस बैंक ने बैंकिंग उद्योग में लागत-कटौती उपायों को लागू करने के हिस्से के रूप में देश भर में 51 शाखाओं को बंद करने की घोषणा की ?
उत्तर- बैंक ऑफ महाराष्ट्र |

खेल
1.बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) आरटीआई अधिनियम के तहत कवर किया गया है और देश के लोगों को इसके तंत्र के तहत उत्तरदायी है ।

2.ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल कप्तान माइल जेदीनाक ने एक तारकीय करियर के बाद अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा की है, जिसने उन्हें तीन विश्व कप तक पहुंचाया ।

खेल करंट अफेयर्स क्विज
i). किस देश के क्रिकेट बोर्ड को हाल ही में आरटीआई अधिनियम के अंतर्गत लाया गया था और देश के लोगों को इसके तंत्र के तहत उत्तरदायी बनाया गया था ?
उत्तर- भारत |

ii).हाल ही में किस देश के फुटबॉल कप्तान माइल जेदीनाक ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से सेवानिवृत्ति की घोषणा की ?
उत्तर- ऑस्ट्रेलिया |


नियुक्ति 
1.आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें, उनके खिलाफ वीडियोकॉन लोन मामले में जांच चल रही है। ICICI बैंक ने संदीप बक्शी को नया MD और CEO बनाया है। उनको 5 साल के लिए इस पद पर नियुक्त किया गया है ।

नियुक्ति करंट अफेयर्स क्विज
i).आईसीआईसीआई के नए प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- संदीप बक्शी |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box