-->

Nov 14, 2018

UP Sichai Vibhag Vacancy 2019 - 996 Assistant Engineer Bharti Notification


UP Sichai Vibhag Vacancy 

उत्तर प्रदेश के सिंचाई विभाग में शीघ्र ही नियुक्तियां की जाएँगी | हाल ही में सरकारी इंजीनियरों के संगठन यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और निगमों में अवर अभियंताओं के रिक्त पदों पर नियुक्तियां न किये जानें से एसोसिएशन के महासचिव नें सुरजीत सिंह निरंजन ने आक्रोश व्यक्त किया है | जिसके कारण विभाग में अवर अभियंताओं के रिक्त पदों पर जल्द ही भर्तियाँ की जानें की संभावना है | इन नियुक्तियों से सम्बंधित जानकारी आपको इस पेज पर विस्तार से दे रहे है |


Read: इंजीनियरिंग परीक्षा में होने जा रहा बड़ा बदलाव

रिक्त पदों का विवरण
विभाग पदों की स०  
सिंचाई एवं जल संसाधन एई (सिविल) 685
सिंचाई यांत्रिक विभाग (एई) 192
ग्रामीण अभियंत्रण विभाग (एई) 119

Read: List Of Engineering Entrance Exams 2018

रिक्त पदों की जानकारी
यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन ने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों और निगमों में अवर अभियंताओं के लम्बे समय से रिक्त पदों पर भर्तियां न करने पर नाराजगी व्यक्त की है । एसोसिएशन के महासचिव ने कहा कि, भर्ती के लिए सम्मिलित राज्य अभियंत्रण सेवा परीक्षा आयोजित न करवाने से विभिन्न विभागों में अभियंताओं के रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं की जा रही है, जिसके कारण इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त युवा बेरोजगार हैं, जबकि अभियंत्रण सेवा परीक्षा पति वर्ष दिसंबर में आयोजित करवाना प्रस्तावित है, परन्तु इस पर किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गयी | 

Read: इंजिनियरिंग स्टूडेंट्स को करनी होगी हर हाल में इंटर्नशिप , करिक्युलम में हुआ बदलाव
    
श्री निरंजन ने बताया कि उ.प्र.लोक निर्माण विभाग में वर्ष 2009 के बाद सीधी भर्ती से डिग्री धारी सहायक अभियंता सिविल की नियुक्तियां नहीं हुई है । वर्तमान समय में लोक निर्माण विभाग, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, लघु सिंचाई विभाग में सीधी भर्ती के सहायक अभियंता के लगभग 50 फीसदी पद रिक्त हैं । पीडब्ल्यूडी में सहायक अभियंता के 1225 पद में से सीधी भर्ती से डिग्री धारी सहायक अभियंता के 612 पद, 290 एई सिविल के पद रिक्त हैं, जबकि डिग्रीधारी विद्युत / यांत्रिक सहायक अभियंता के स्वीकृत 82 पदों में से 62 पद रिक्त हैं ।

Read: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukri

Read: सरकारी नौकरीया हिंदी में भी पढ़ी जा सकती है

Read: किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता के लिए मंत्र

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box