-->

Jan 3, 2019

उत्तर प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2019, 8000 पदों के ऑनलाइन आवेदन जल्द

उत्तर प्रदेश महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की कैबिनेट ने स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक (पुरुष एवं महिला) अराजपत्रित नियमावली-2018 को स्वीकृति प्रदान की है | कैबिनेट ने राज्य में स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक के पदों पर चयन प्रक्रिया आरम्भ करने का निर्देश प्रदान किया है, इसके अंतर्गत 8000 पदों के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जायेगा | यदि आप इस भर्ती प्रक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे है,तो आपको अभी से परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए | इस पेज पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती के 8000 पदों के विषय में बताया जा रहा है |



समीक्षा बैठक
परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने समीक्षा बैठक के उपरांत बताया की स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक (पुरुष एवं महिला) अराजपत्रित नियमावली-2018 को स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, न्यायालय में लंबित 540 पदों को छोड़ कर, रिक्त 8064 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है, जल्द ही इससे सम्बंधित विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा | भर्ती प्रकिया को पूर्ण पारदर्शी करने से सम्बंधित नियमों पर चर्चा पूर्ण हो चुकी है,  जो अभ्यर्थी योग्य होंगे उनका चयन सुनिश्चित है | इसके अलावा समीक्षा के दौरान जेएसएसके कार्यक्रम के तहत गर्भवती माताओं को दिए जाने वाले मुफ्त भोजन की गुणवत्ता में सुधार करने का निर्देश दिया गया है |



Read: ONGC Dehradun Recruitment

Read: Medical Jobs Recruitment 2019 Upcoming Bharti Notification, Online Form

पद
  1. स्टाफ नर्स
  2. ओटी तकनीशियन
  3. ANM
  4. लैब तकनीशियन
  5. GNM
  6. फार्मासिस्ट
  7. नर्स मेंटर
  8. नर्स इंचार्ज एवं अन्य विभिन्न पद

Read: BPS GMC Recruitment

वेतन (Salary)
स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए 36100/- रु0 प्रतिमाह निर्धारित किया गया है |

Read: RMLIMS Lucknow Recruitment

आयु सीमा (Age Limit)
स्वास्थ्य कार्यकर्ता के लिए अभ्यर्थी की आयु 18-35 साल के बीच में होनी चाहिए |

Read: NRHM AP Recruitment

आवेदन प्रक्रिया (Apply Process)
विभाग ने आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन करने का निर्णय लिया है, जो अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते है, उनको विभाग की वेबसाइट पर जाकर निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करना होगा |

Read: Total MBBS Seats In UPCPMT

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आवेदक का चयन लिखित / ऑनलाइन परीक्षा और शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जायेगा |

Read: Career in Ayurveda - Future Opportunities

आवश्यक दिशा निर्देश
सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है, कि आवेदन करने से पूर्व विभाग द्वारा जारी किये गए विज्ञापन का भली भांति अवलोकन करना चाहिए, जिससे किसी भी प्रकार की त्रुटि होने की सम्भावना न रहे |

Read: Safdarjung Hospital Recruitment

ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read:State Health Society Bihar Recruitment

Read: ESIC Delhi Recruitment

Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box