-->

Apr 15, 2019

ESIC Recruitment 2019: 1884 UDC, Steno & Other पदों पर भर्ती, अंतिम तिथि - आज

ESIC Recruitment

कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपर डिवीजनल क्लर्क और स्टेनोग्राफर पदों के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया है | इस विज्ञापन के अनुसार आंध्र प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तेलंगाना, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, केरल तथा कई अन्य राज्यों के लिए कुल 1884 पदों पर भर्ती की जाएगी | जो अभ्यर्थी केंद्र सरकार की नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते है, वह इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है, आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2019 है



महत्वपूर्ण तिथियाँ और सूचना
संस्था नाम
कर्मचारी राज्य बीमा निगम
पद का नाम
अपर डिवीजनल क्लर्क और स्टेनोग्राफर 
पदों की संख्या
1884
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन माध्यम
अंतिम तिथि
15 अप्रैल 2019


पदों का विवरण
राज्य
स्टेनोग्राफर
अपर डिवीजनल क्लर्क
आंध्र प्रदेश
02
11
बिहार
02
59
छत्तीसगढ़
01
39
दिल्ली
08
155
मुख्यालय “ESIC का कार्यालय”
19
91
गोवा
01
08
गुजरात
04
143
हरयाणा
11
48
हिमाचल प्रदेश
-
29
जम्मू और कश्मीर
01
03
झारखंड
01
17
कर्नाटक
16
143
केरल
03
61
महाराष्ट्र
25
325
नार्थ ईस्ट
01
25
ओडिशा
03
28
पुडुचेरी
01
11
पंजाब
03
80
राजस्थान
04
35
तमिलनाडु
20
131
तेलंगाना
21
112
कानपुर
04
74
उत्तराखंड
01
09
पश्चिम बंगाल
10
135
कुल
162
1722
कुल पदों की संख्या
1884

योग्यता (Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्था से इंटरमीडियट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी अनिवार्य है |



आयु सीमा (Age - Limit)
अभ्यर्थी की आयु 18 से 27 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |

चयन प्रक्रिया (Selection Process)
Computer Skill Test और Stenography Test के आधार पर किया जायेगा |

Read: कैसे करे बिना कोचिंग के Competition Exam की तैयारी - जानिये

आवेदन का प्रारूप
इच्छुक अभ्यर्थी इस भर्ती प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन कर के शामिल हो सकते है |

आवेदन शुल्क
वर्ग
शुल्क
सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग
500 रुपये
एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / भूतपूर्व सैनिक / वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए
250 रुपये


आवेदन प्रक्रिया
  • आवेदन करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट esic.nic.in पर जाना होगा |
  • यहाँ पर आपको एक ऑनलाइन आवेदन का एक लिंक प्राप्त होगा आपको उस पर क्लिक करना है |
  • अब आपको आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना है |
  • जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है |
  • सबमिट के बाद आप अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकाल सकते है |
  • इस प्रकार आप इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते है |


महत्वपूर्ण लिंक
आवेदन शुरू होने की तिथि
16 मार्च 2019
आवेदन करने की अंतिम तिथि
15 अप्रैल 2019
अधिकारिक नोटिफिकेशन
ऑनलाइन आवेदन
अधिकारिक वेबसाइट

Read: Latest Upcoming Sarkari Naukari 


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box