-->

Apr 9, 2019

भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र 2019 | BJP Manifesto | संकल्प पत्र | हिंदी में जानकारी

भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र 2019 

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गत दो फरवरी को पार्टी के संकल्प पत्र को लांच कर दिया है| इसके लिए कोई भी व्यक्ति नमो ऐप, पत्र, ईमेल, व्हाट्सएप या एक फॉर्म भरकर अपनी राय दे सकता था| भारतीय जनता पार्टी ने अपनी घोषणा पत्र को 'संकल्प पत्र' का नाम दिया है| भाजपा नवरात्र में सोमवार के दिन अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है| संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा और विकास का मुद्दा सबसे अहम रहा है| इस पेज पर भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र 2019 में शामिल होने वाले संभावित मुद्दों के बारे में बताया जा रहा है|




भारतीय जनता पार्टी का घोषणा पत्र 2019
कृषि (Agriculture)
1- किसानों की आय 2022 तक दोगुनी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |
2- किसान उत्पादक 10,000 नए संगठनों का गठन और उनकी हर संभव सहायता |
3- ई-नाम, ग्राम और प्रधानमंत्री आशा योजना के माध्यम से न्यूनतम समर्थन मूल्य प्राप्त करना तथा इसके लिए पर्याप्त बाजार अवसर उपलब्ध करना |
4- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत सारे किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी |
5- सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60 वर्ष की आयु के उपरांत छोटे और सीमांत किसानों हेतु पेंशन योजना
6- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत सभी सिंचाई परियोजनाएं पूरी करने की दिशा में काम
7- मूलधन के सामान्य पर भुगतान की शर्त पर शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर 1 से 5 वर्ष के लिए 1 लाख रुपये तक का अल्पावधि कृषि कर्ज
8- फसल का सिंचित रकबा बढ़ाया जायेगा |
9- भूमि रिकॉर्ड के डिजीटलीकरण की दिशा में कार्य
10- यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि हर एक गांव हर मौसम में सड़क से जुड़ा रहे
11- नई मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत भंडारण क्षमता और अन्य बुनियादी ढांचे की उपलब्धता सुनिश्चित कर अधिक से अधिक मछुआरों की सहायता की जाएगी |
12- अपशिष्ट जल का पुन उपयोग और तरल कचरे का 100 प्रतिशत व्यवस्थापन किया जायेगा |


युवा और शिक्षा (Youth And Education)
13- सभी माध्यमिक स्कूलों को ऑपरेशन डिजीटल बोर्ड के तहत लाने की दिशा में कार्य
14- रिवाइटलाइजिंग ऑफ इंफ्रास्ट्रक्चर एंड सिस्टम इन एजूकेशन के जरिए उच्च शिक्षा में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश
15- उत्कृष्ट प्रबंधन संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जायेगा
16- उत्कृष्ट इंजीनियरिंग संस्थानों में सीटों की संख्या बढ़ाने की दिशा में कार्य
17- उत्कृष्ट विधि संस्थानों में सीटों की संख्या बढाई जाएगी
18- प्रत्येक ब्लॉक मे कम से कम एक अटल टिकटिंग लैब की स्थापना
19- नई उद्यमशील उत्तरपूर्व योजना के तहत पूर्वोत्तर के तहत एमएसएमई क्षेत्र को वित्तीय सहायता और रोजगार सृजन को बढ़ावा


बुनियादी ढांचा (Infrastructure)
20- प्रत्येक परिवार के लिए पक्का मकान दिया जायेगा
21-अधिक से अधिक गरीब ग्रामीण परिवारों के लिए एलपीजी गैस कनेक्शन
22- सभी घरों का 100 फीसदी विद्युतीकरण
23-प्रत्येक नागरिक के लिए बैंक खाता
24- प्रत्येक घर में शौचालय
25- सभी घरों के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता
26- भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण को तेजी से पूर्ण करना
27- राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई को दोगुना करना
28- शहरों और गांवों में ओडीएफ+ और ओडीएफ++ दर्जा प्राप्त करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 100 प्रतिशत कचरा संग्रह सुनिश्चित करना
29 - सभी गांवों में और शहरों को ओडीएफ बनाना
30- 175 गीगावाट नवीकरर्णीय ऊर्जा क्षमता का लक्ष्य
31- पेट्रोल में 10% एथोनॉल के मिश्रण के लक्ष्य के प्राप्त करने के लिए सभी प्रयास
32- प्रत्येक ग्राम पंचायत को हाई स्पीड ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क से जोड़ना जायेगा
33- प्रमुख नगरों और छोटे नगरों में पाइप से रसोई गैस की आपूर्ति की जाएगी
34- जल प्रबंधन के कार्यों को एक साथ ला, एक नए जल मंत्रालय का निर्माण। जिससे जल प्रबंधन की समस्या से सर्वांगीण रूप से निपटने तथा प्रयासों का बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने में सहायता होगी।
35- बेहतर हवाई संपर्क के लिए परिचालन हवाई अड्डों की संख्या को बढ़ाकर 150 करने का लक्ष्य
36- बंदरगाहों की क्षमता को बढ़ाकर 2500 करोड़ टन वार्षिक


रेलवे (Railway)
37- रेल पटरियों का ब्रॉड गेज में 2022 तक परिवर्तन सुनिश्चत करना
38- सभी रेल पटिरियों का 2022 तक विद्युतीकरण किया जायेगा
39- देशभर में स्मार्ट रेलवे स्टेशनों का निर्माण
40- सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर वाई फाई सुविधा
41- डायरेक्ट फ्रेट कॉरिडोर परियोजना को पूरा करेंगे।
42- आयुष्मान भारत के अंतर्गत डेढ़ लाख स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्र
43- 75 नए मेडिकल कॉलेज/स्नातकोत्तर मेडिकल कॉलेजों की स्थापना का आरंभ
44- गरीबों के लिए उनके दरवाजो पर ही गुणवत्तापूर्ण प्राथमिक चिकित्सा सेवा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी स्वास्थ्य एवं वेलनेस केंद्रों पर टैलीमेडिसिन एवं डायग्नोस्टिक लैबोरेटरी उपलब्ध कराने का लक्ष्य
45- बाल परिचर्चा केंद्रों की संख्या को तीन गुना बढ़ाने की दिशा में काम
46- क्षय रोग के मामलों में कमी करना
47- प्रशिक्षित डॉक्टर और जनसंख्या का अनुपात 1:1400 करने की दिशा में काम
48- पोषण अभियान के अंतर्गत कुपोषण का स्तर घटाने और कुपोषण में कमी की दर तेज करने का लक्ष्य


अर्थव्यवस्था (Economy)
49- ईज ऑफ डू्ईंग बिजनेस रैंकिंग में भारत की रैंक और भी बेहतर बनाने का लक्ष्य
50- विनिर्माण से जीडीपी की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम
  1. विनिर्माण क्षेत्र से जीडीपी की हिस्सेदारी बढ़ाने की दिशा में काम
  2. कुल निर्यात दोगुना करने की दिशा में काम
  3. राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड गठित करेंगे और खुदरा व्यापार नीति तैयार करेंगे
  4. सूक्ष्म, माध्यम और लघु उद्योग के लिए एकल खिड़की अनुपालन और विवाद समाधान प्रणाली तैयार करने पर कार्य किया जायेगा
  5. कर की कम दरें, उच्च कर संग्रह और अधिक अनुपालन सुनिश्चित करने का प्रयास
  6. स्थिर कर प्रणाली सुनिश्चित करने की दिशा में कार्य
  7. कानून के पालन हेतु प्रोत्साहित करने और कारोगार करने में सुगमता हेतु कंपनी अधिनियम मे संशोधन करेंगे। इसके तहत मामूली तकनीकी और प्रक्रियागत चूक की सूरत में दीवानी जुर्माने का प्रावधान ताकि अदालतों में मुकदमें लंबित न रहे
सुशासन (Good Governance)
  1. प्रत्येक व्यक्ति को पांच किलोमीटर के भीतर बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध हों
  2. अदालतों का संपूर्ण डिजिटलीकरण और आधुनिकीकरण किया जायेगा
  3. डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा
  4. सरकारी प्रक्रियाओं को पूरी तरह डिजिटल बनाएंगे
  5. सरकारी सेवाओं को डिजिटल आपूर्ति की जाएगी
  6. वायु प्रदूषण के वर्तमान स्तर को कम करने की दिशा में कार्य किया जायेगा |
  7. वायु प्रदूषण कम करने के लिए फसल अपशिष्ट का जलाना पूरी तरह बंद करने की दिशा में कार्य किया जायेगा |
  8. गगनयान अभियान के अंग के रूप में भारतीय अंतरिक्षयान में एक भारतीय को अंतरिक्ष में भेजा जायेगा


समावेशी विकास (Overall Development)
  1. सभी बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण
  2. सभी सरकारी इमारतों को सुगम बनाने का प्रयास
  3. छह आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालयों के निर्माण का कार्य पूर्ण करेंगे
  4. पंचतीर्थ सर्किट का विकास पूरा करने की दिशा में काम
  5. छोटे दुकानदारों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में सम्मिलित करना
  6. सभी असंगठित मजदूरों के लिए व्यापक सामाजिक सुरक्षा कवरेज के साथ बीमा, पेंशन आदि सुनिश्चित करना।


महिलाएं (Women)
  1. महिला कार्यबल भागीदारी दर बढ़ाने की दिशा में काम
  2. तीन तलाक के विरूद्ध कानून बनाकर मुस्लिम महिलाओं के लिए न्याय सुनिश्चित करना


सांस्कृतिक धरोहर (Cultural Heritage)
  1. 2022 तक स्वच्छ गंगा का लक्ष्य
  2. स्वदेश दर्शन, प्रसाद और ह्दय योजना के लिए अंतर्गत सभी परियोजनाओं के कार्य को शीघ्रता से पूर्ण किया जायेगा |
  3. सभी राष्ट्रीय संग्रहालयों के संग्रहों का डिजिटलीकरण किया जायेगा |




पुराने मुद्दे
भारतीय जनता पार्टी अभी असमंजस की स्थिति में है, कि वह पुराने मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र 2019 में शामिल करे या नहीं, क्योंकि पार्टी ने पिछले लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र के अनुसार सभी मुद्दों को पूरा नहीं कर  है | अब पार्टी क्या विचार करेगी ? यह नवरात्र के समय जारी हुए संकल्प पत्र के द्वारा जानकारी मिल सकती है, तब तक के लिए हमे प्रतीक्षा करनी होगी |





ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box