रेलवे में भर्तियां: 63 हज़ार पदों पर खुली 12 मार्च तक करे आवेदन -पूरी जानकारी यहाँ

रेलवे में भर्तियां: 63 हज़ार पदों पर खुली 12 मार्च तक करे आवेदन 

रेलवे ने सहायक लोको पायलट और टेकनीशियन भर्ती 2018 की प्रक्रिया शुरू करने के पश्चात, एक बार रलवे पुनः भर्ती करने जा रही है, भारतीय रेलवे की यह अब तक की सबसे बड़ी भर्ती की घोषणा है,  इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत ग्रुप डी के 62907 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता हाई स्कूल तथा ITI पास रखी है| 
अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन आवेदन 10 फ़रवरी 2018 से प्रारंभ किये जा चुके है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 12 मार्च निर्धारित है, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
रेलवे ग्रुप डी भर्ती 2018
रेलवे ने अलग अलग पदों के 62907 भर्तियां निकाली हैं, नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 फरवरी 2018 से 12 मार्च 2018 तक किया जा सकता है, इन भर्तियों से सम्बंधित किसी भी जानकारी के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जा सकते हैं |  
इन पदों पर होनी है भर्ती
ट्रैकमैन, केबिनमैन, लीवरमैन, प्वाइंट्समैन, हेल्पर- II, कीमैन, शंटर, वेल्डर, फिटर, पोर्टर, हेल्पर- II (मेकैनिकल), हेल्पर- II (एसएंडटी), गैंगमैन, स्विचमैन, ग्रेड डी (इंजीनियरिंग), ग्रेड डी (स्टोर) |
शैक्षणिक योग्यता
ग्रुप डी के अभ्यर्थियों को 10 वीं या आईटीआई समकक्ष या राष्ट्रीय प्रशिक्षु प्रमाण पत्र (एनएसी) को एनसीवीटी द्वारा प्रदान किया जाना चाहिए, हाल में ही फाइनल ईयर की परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र इस परीक्षा में आवेदन कर सकते है ।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क देना अनिवार्य होगा,  सामान्य श्रेणी के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों  को 500 रुपये तथा आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा |
आरआरसी  ग्रुप डी चयन प्रक्रिया
ग्रुप डी की भर्ती में कम्प्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) या लिखित परीक्षा होगी जिसमें एप्टीट्यूड,  स्पी  स्किल टेस्ट , दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षा सम्मिलित होगी । सीबीटी / लिखित परीक्षा में वैकल्पिक प्रकार के प्रश्न होंगे,  लिखित परीक्षा में नकारात्मक मार्क्स  काटे जायेंगे, और प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों के 1/3 का हर गलत जवाब के लिए कटौती की जाएगी । सीबीटी / लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षण की तिथि, समय और स्थान आरआरसी जयपुर द्वारा निर्धारित किया जाएगा ।
रेलवे ग्रुप डी हेतु आवदेन प्रक्रिया 
1.सबसे पहले, संबंधित आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं ।
2.“इंडियन रेलवे ग्रुप” डी भर्ती अधिसूचना CEN 02/2018 नामक लिंक देखेंगे ।
3.लिंक पर क्लिक करें, क्लिक करने के बाद आपके सामने नोटिफेकशन खुलेगा, जिसे ध्यान से पढ़ें ।
4.ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक लिंक दिखाई देगा, उस लिंक पर क्लिक करें ।
5.क्लिक करने के बाद, ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ करें ।
6.अब, “नया पंजीकरण” पर क्लिक करें और सभी विवरण भरें।
7.विवरण भरने के बाद, फोटो अपलोड करें, हस्ताक्षर करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
8.अंत में आवेदन और प्रिंट प्राप्त करें ।
मित्रों, यहाँ आपको हमनें रेलवे में ग्रुप डी के अंतर्गत होने वाली भर्तियों के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही न्यूज़ जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह न्यूज़ पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |