IPS कैसे बने – जाने पूरी जानकारी (हिंदी में )
प्रत्येक छात्र अपने जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए एक लक्ष्य को निर्धारित करता है, और अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कठोर परिश्रम करते हुए अनेक कठिनाइयों का सामना करते है | प्रत्येक छात्र का अपना एक लक्ष्य जैसे ,इंजीनियर ,डाक्टर ,बैंक मेनेजर, आर्मी ,आईएएस अधिकारी ,आईपीएस आदि बनना चाहते है |
कुछ छात्रों को पुलिस विभाग में अधिक रूचि होती है, और वह एक आईपीएस अधिकारी बनना चाहते है | किसी विभाग में जाने से पूर्व ,उस विभाग की सम्पूर्ण जानकारी आवश्यक है ,क्योंकि अधूरा ज्ञान असफलता की और ले जाता है | एक आईपीएस अधिकारी कैसे बनें ? इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
आईपीएस अधिकारी कैसे बनें
आईपीएस अधिकारी ,भारतीय पुलिस में क्लास वन ऑफिसर के रूप में होता है | आईपीएस बनने के लिए सिविल सर्विस परीक्षा उत्तीर्ण करनीं होती है | सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन यूपीएससी द्वारा किया जाता है | यूपीएससीका पूरा नाम यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन है |
यूपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रत्येक वर्ष लाखो की संख्या में छात्र सम्मिलित होते है ,परन्तु इन लाखो की संख्या में सिर्फ 200 छात्रों को चयनित किया जाता है | प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाली इस परीक्षा के तीन चरण होते है |
1.प्रारंभिक परीक्षा |
2.मुख्य परीक्षा |
3.साक्षात्कार / व्यक्तित्व परीक्षण |
शैक्षिक योग्यता
एक आईपीएस अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना आवश्यक है ,जबकि इस परीक्षा में स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के अंतिम वर्ष के छात्र को प्रारंभिक परीक्षा में बैठने का अवसर प्रदान किया जाता है ।
शारीरिक योग्यता
पुरुष अभ्यर्थी की लंबाई कम से कम 165 सेंटीमीर होनी चाहिए ,तथा आरक्षित श्रेणी हेतु 160 सेंटीमीटर होना आवश्यक है महिला अभ्यर्थी का कद 150 सेंटीमीटर तथा आरक्षित श्रेणी की महिलाओं की लम्बाई 145 सेंटीमीटर होनी चाहिए | पुरुष अभ्यर्थी का चेस्ट कम से कम 84 सेंटीमीटर तथा महिलाओं के लिए कम से कम 79 सेंटीमीटर होना चाहिए | स्वस्थ आंखों का विज़न 6/6 या 6/9 तथा कमजोर आंखों का विज़न 6/12 या 6/9 होना आवश्यक है |
आईपीएस के लिए उम्र सीमा
आईपीएस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी वर्ग के अभ्यर्थियों हेतु न्यमनतम आयु सीमा 21 वर्ष ,और सामन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 32 वर्ष है । आ रक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु सीमा सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों से भिन्न है ।
प्रारंभिक परीक्षा
यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पहला चरण है । इस चरण में ‘तर्क और विश्लेषणात्मक के सवालों को हल करने में परीक्षार्थियों की योग्यता का आकलन किया जाता है | आईपीएस प्रारंभिक परीक्षा में दोनों पेपर वस्तुनिस्थ प्रकार के होंगे और प्रत्येक 200 अंक के होंगे | इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने के पश्चात अभ्यर्थी को मुख्या परीक्षा हेतु बुलाया जाता है |
Read: CSAT Application Form
पेपर 1 के पाठ्यक्रम
इस पेपर में भारतीय इतिहास और भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय राजतंत्र और गवर्नेंस (संविधान, पॉलिटिकल सिस्टम, पंचायती राज, पब्लिक पॉलिसी), आर्थिक और सामाजिक विकास (सस्टेनेबल डेवलपमेंट, गरीबी, जनसंख्या), इनवायरमेंटल इकोलॉजी, बायो-डायवर्सिटी, क्लाइमेट चेंज और जनरल साइंस जैसे विषयों से ऑब्जेक्टिव , राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय करंट अफेयर्स, सवाल पूछे जाते हैं | इस पेपर की निर्धारित समय सीमा 2 घंटे है |