अब नहीं होगी AIIMS की MBBS परीक्षा ऑफलाइन-जाने कारण


अब नहीं होगी AIIMS की MBBS परीक्षा ऑफलाइन – जाने कारण

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान अर्थात एम्स की एमबीबीएस परीक्षा ऑनलाइन होने के साथ – साथ परीक्षा चार फेज में कराई जाएगी, कुछ छात्राओं द्वारा एम्स की एमबीबीएस की परीक्षा ऑन लाइन कराने के निर्णय को चुनौती देने वाली याचिका खारिज कर दी है, सुप्रीम कोर्ट नें स्पष्ट शब्दों में कहा है, कि हम एम्स के उत्कृष्ट मानकों को कम नहीं कर सकते, इसके बारें में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
एमबीबीएस की परीक्षा होगी ऑन लाइन
कुछ छात्राओं द्वारा एम्स की एमबीबीएस की परीक्षा ऑन लाइन कराने के निर्णय को चुनौती दी थी, जिसमें परीक्षा आफलाइन करने के बारें में कहा गया था, परन्तु पीठ नें याचिका खारिज कर दी है, पीठ नें कहा, कि हम एम्स द्वारा निधारित किए मानको को किसी भी स्थिति में कम नहीं कर सकते, यदि कोई अथॉरिटी परीक्षा में पारदर्शिता लाने की कोशिश करता है, तो उसे यह अवसर  देना  चाहिए । 
ऑफ लाइन परीक्षा में अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होने की संभावनाए बनी रहती है,  पेपर लीक होने के आशंका रहती है,छात्रों ने अपनी याचिका में चारो फेज में होने वाली परीक्षाओं में प्रश्नों की कठिनता का स्तर भिन्न-भिन्न होता है,जिस पर एम्स की ओर से वकील दुष्यंत पराशर नें कहा, कि चारों परीक्षाओं में प्रश्नों की कठिनता का स्तर एकसमान होता है, यह प्रश्न पत्र विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए जाते हैं, जिससे कि अलग-अलग फेज में भाग लेने वाले छात्रों के लिए प्रश्नों की कठिनता का स्तर एक जैसा रहें ।
प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित जानकारी 
इस वर्ष एम्स के MBBS पाठ्यक्रम के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 26 और 27 मई को किया जायेगा |  यह परीक्षा दिल्ली के एम्स सहित देश के अन्य 8 एम्स अस्पताल में एमबीबीएस कोर्स के लिए आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल सीटों की संख्या 807 है, चार फेज में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में लगभग 4.60 लाख अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे |
यहाँ आपको हमनें एमबीबीएस परीक्षा ऑनलाइन होने के बारें में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न या विचार आ रहा है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से अवश्य पूछे | हमें आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारें पोर्टल पर आप डेली विजिट करके इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो, तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें, तथा sarkarinaukricareer.in पोर्टल को सब्सक्राइब करें |

Relative Links:-


Read:  AIIMS Rishikesh Recruitment 


Read: AIIMS MBBS Application Form


Read: AIIMS Counselling Date


Read: AIIMS Rishikesh Admit Card 


Read: AIIMS Rishikesh Previous Papers 


Read: AIIMS Result MBBS