फोन से कैसे बुक करे आरक्षित और अनारक्षित रेल टिकट – जाने पूरी
जानकारी
जानकारी
रेल यात्रा हेतु आरक्षित और अनारक्षित टिकट के लिए अब आपको लंबी-लंबी
लाइनों में लगकर टिकट लेने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी । आप आरक्षित व
अनारक्षित टिकट घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे । इसके लिए अपने मोबाइल पर एक क्लिक
की जरूरत पड़ेगी । निजी सहभागिता से चल रहे यात्री टिकट सुविधा केंद्रों
(वाइटीएसके) पर फोन करने के बाद टिकट मिलने की यह सुविधा शीघ्र प्राप्त होगी ।
इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
लाइनों में लगकर टिकट लेने की समस्या से मुक्ति मिल जाएगी । आप आरक्षित व
अनारक्षित टिकट घर बैठे ही प्राप्त कर सकेंगे । इसके लिए अपने मोबाइल पर एक क्लिक
की जरूरत पड़ेगी । निजी सहभागिता से चल रहे यात्री टिकट सुविधा केंद्रों
(वाइटीएसके) पर फोन करने के बाद टिकट मिलने की यह सुविधा शीघ्र प्राप्त होगी ।
इसके बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |
घर पर उपलब्ध होगी टिकट
हमारे देश
में अधिकांश ऐसे लोग है ,जिन्हें रेल टिकट प्राप्त करने के लिए पंक्ति में लगना
पड़ता है ,और अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है | कुछ लोग अधिक पढ़े
–लिखे ना होने के कारण ,अपने किसी सहयोगी के माध्यम से ,अथवा एजेंट के द्वारा
आरक्षित टिकट प्राप्त करते है ,परन्तु अब रेलवे के आरक्षित और अनारक्षित टिकट लेने
के लिए यात्रियों को आरक्षण केंद्रों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ,और ऐसे
यात्री जो आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट नहीं बना सकते हैं ,वे एक फोन पर आरक्षित
और अनारक्षित दोनों श्रेणी के टिकट घर पर मंगवा सकेंगे ।
में अधिकांश ऐसे लोग है ,जिन्हें रेल टिकट प्राप्त करने के लिए पंक्ति में लगना
पड़ता है ,और अनेक प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता है | कुछ लोग अधिक पढ़े
–लिखे ना होने के कारण ,अपने किसी सहयोगी के माध्यम से ,अथवा एजेंट के द्वारा
आरक्षित टिकट प्राप्त करते है ,परन्तु अब रेलवे के आरक्षित और अनारक्षित टिकट लेने
के लिए यात्रियों को आरक्षण केंद्रों तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी ,और ऐसे
यात्री जो आइआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट नहीं बना सकते हैं ,वे एक फोन पर आरक्षित
और अनारक्षित दोनों श्रेणी के टिकट घर पर मंगवा सकेंगे ।
यात्रियों
को आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के टिकट उपलब्ध कराने के लिए पीपीपी मॉडल के
अंतर्गत वाइटीएसके टिकट काउंटर खोले गए । रेलवे ने यात्रियों से इन वाइटीएसके पर
दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया । पिछले दिनों वाइटीएसके एसोसिएशन का
प्रस्ताव उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दिया , जिसमें आरक्षित और जनरल क्लास के
टिकट फोन पर बुक कराने की सुविधा देने की मांग की गई ।
को आरक्षित और अनारक्षित श्रेणी के टिकट उपलब्ध कराने के लिए पीपीपी मॉडल के
अंतर्गत वाइटीएसके टिकट काउंटर खोले गए । रेलवे ने यात्रियों से इन वाइटीएसके पर
दी जाने वाली सुविधाओं को लेकर फीडबैक लिया । पिछले दिनों वाइटीएसके एसोसिएशन का
प्रस्ताव उत्तर रेलवे ने रेलवे बोर्ड को दिया , जिसमें आरक्षित और जनरल क्लास के
टिकट फोन पर बुक कराने की सुविधा देने की मांग की गई ।
रेलवे बोर्ड ने दिया निर्णय
आरक्षित और
अनारक्षित टिकट फ़ोन पर बुक कराने की सुविधा की मांग पर रेलवे बोर्ड ने रेलवे
नियमावली 1985 और 2014 का अध्ययन किया और
रेलवे बोर्ड ने फोन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की बुकिंग जारी करने की
सुविधा देने का निर्णय किया । बोर्ड के संयुक्त निदेशक यातायात वाणिज्य हरविंदर
सिंह ने सभी जोनल मुख्यालय को फोन पर टिकट बनाने की सुविधा देने का आदेश दिया ,और आदेश
में यात्री को टिकट की डिलीवरी देते समय यात्री का आवेदन फार्म भरने के लिए कहा ।
अनारक्षित टिकट फ़ोन पर बुक कराने की सुविधा की मांग पर रेलवे बोर्ड ने रेलवे
नियमावली 1985 और 2014 का अध्ययन किया और
रेलवे बोर्ड ने फोन पर आरक्षित और अनारक्षित टिकटों की बुकिंग जारी करने की
सुविधा देने का निर्णय किया । बोर्ड के संयुक्त निदेशक यातायात वाणिज्य हरविंदर
सिंह ने सभी जोनल मुख्यालय को फोन पर टिकट बनाने की सुविधा देने का आदेश दिया ,और आदेश
में यात्री को टिकट की डिलीवरी देते समय यात्री का आवेदन फार्म भरने के लिए कहा ।
मित्रों,यहाँ
आपको हमनें फ़ोन से टिकट बुक करने के घर पर उपलब्ध होने के बारे में बताया | यदि
इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से
व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
आपको हमनें फ़ोन से टिकट बुक करने के घर पर उपलब्ध होने के बारे में बताया | यदि
इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है तो कमेंट बाक्स के माध्यम से
व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |
ऐसे
ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल
पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है |
यदि
आपको यह जानकारी पसंद आयी हो ,
तो
हमारे facebook पेज
को जरूर Like करें |
ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल
पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है |
यदि
आपको यह जानकारी पसंद आयी हो ,
तो
हमारे facebook पेज
को जरूर Like करें |