-->

Jan 9, 2018

रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे ? जाने पूरी जानकारी हिंदी में


रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे जाने पूरी जानकारी हिंदी में
हमारे देश में अधिकांश छात्र भारतीय रेलवे में नौकरी प्राप्त करना चाहते है | रेलवे में सैलरी के अतिरिक्त मिलने वाली  अन्य सुविधाओं के कारण रेलवे की नौकरी का क्रेज आज भी अधिक है | भारतीय रेलवे भारत में सबसे अधिक नौकरी प्रदान करने वाला एक विस्तृत क्षेत्र है ,जहाँ पर लगभग 16 लाख कर्मचारी कार्यरत है | रेलवे में आठवीं ,दसवीं ,ग्रेजुएट ,पोस्ट ग्रेजुएट,आई टी आई ,पालीटेक्निक और इंजीनियरिंग से सम्बंधित योग्यता वाले लोगो का चयन किया जाता है | रेलवे में नौकरी प्राप्त करने हेतु  पदों और पाठ्यक्रमों के बारे में आपको इस पेज पर विस्तार से बता रहें है |

Read: Online Test Series


भारतीय रेलवे की शुरुआत
भारत में रेलवे की शुरुआत 19वी सदी के मध्य में हुई थी | भारत में वर्ष 1850 से पूर्व कोई भी रेलवे लाइन नहीं थी | भारत में रेलवे की शुरुआत ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी | वह इसके माध्यम से अपने सैनिको को युद्ध के समय में एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजते थे और साथ ही वह रेलवे का प्रयोग UK में कॉटन भेजने के लिए करते थे | भारत 1947 में आज़ाद होने के पश्चात भारतीयों ने रेलवे का सही तरीके से प्रयोग करने हेतु इसका निर्माण करना प्रारंभ किया  | इस समय भारतीय रेलवे देश में सब से ज्यादा रोजगार देने वाले कुछ सरकारी विभागों में से एक है |

Read: IRCTC Railway Insurance Scheme

परीक्षा सम्बन्धी विषयों से सम्बंधित जानकारी
यदि आप रेलवे कि परीक्षा देने जा रहे है तो आपको परीक्षा पाठ्यक्रम से सम्बंधित विषयों के बारे में जानकारी होना आवश्यक है |  रेलवे परीक्षा में मुख्यत: चार विषयों से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है |

1.सामान्य ज्ञान
2.रीजनिंग
3.टेक्निकल एबिलिटी
4. अंक गणित एबिलिटी

परीक्षा में सभी प्रश्न ऑब्‍जेक्टिव टाइप के होंगे | रेलवे परीक्षा प्रश्नों में सामान्य जागरूकता, मैथ्स, सामान्य इंटेलिजेंस और रीजनिंग विषयों से संबंधित प्रश्न पूछें जायेंगे | कंप्यूटर आधारित परीक्षा में सभी अभ्यर्थियों को एक घंटा तीस मिनट का समय दिया जायेगा और उन्हें निर्धारित समय में सौ प्रश्न हल करने होंगे | कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रश्न, पदों हेतु आवश्यक शिक्षा मानक के अनुसार निर्धारित किये जायेगे |


अब रेलवे की परीक्षा होगी ऑनलाइन
भारतीय रेलवे विश्व की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करने जा रहा है | यह परीक्षा रेलवे में 18000 से ज्यादा पदों के लिए होगी, जिसमें असिस्टेंट स्टेशन मास्टर, गूड्स गार्ड, रिजर्वेशन क्लर्क, ट्रैफिक और कमर्श‍ियल अप्रेंटिस और जूनियर एकाउंट असिस्टेंट आदि पद सम्मिलित हैं |

भारतीय रेलवे में  ग्रुप A, B, C और D की पोस्ट
भारतीय रेलवे के ग्रुप A और B के स्टाफ ऑफिसर ग्रेड में गिने जाते है | अभ्यर्थियों का चयन सिविल सर्विस एग्‍जाम/इंजीनियरिंग सर्विस एग्‍जाम/कंबाइंड मेडिकल एग्‍जाम के माध्यम से  होती है , परन्तु ग्रुप B के लिए कोई स्पेशल परीक्षा नहीं होती | इस ग्रुप में ग्रुप C लेवल वालो को प्रमोट करके की जाती है | ग्रुप सी और डी के पद नॉन-गैजेटेड सबऑर्डिनेट पोस्‍ट के अंतर्गत आते है , तथा  इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न पूछे जाते है |
रेलवे परीक्षा की तैयारी
1.रेलवे परीक्षा की तैयारी करने हेतु हमें परीक्षा के पाठ्यक्रम का ज्ञान होना आवश्यक है, जिससे हमें परीक्षा में आने वाले प्रश्नों और उन्हें हल करने हेतु मिलने वाले समय के बारे में जानकारी प्राप्त होगी |

2.परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के अनुसार पढाई करनी चाहिए |

3.परीक्षा में आप अच्छे अंक प्राप्त करने हेतु पिछले दो- तीन साल के पेपरो को हल करके परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए |

4.यदि परीक्षा नजदीक आ गई हो तो आप सभी टॉपिक न पढ़कर आपको केवल महत्वपूर्ण प्रश्नो को ही हल करने चाहिए |

5.परीक्षा में हमें एक निश्चित समय दिया जाता है ,जिसके अनुसार हमे सभी प्रश्न हल करने होते है ,इसलिए परीक्षा की तैयारी के लिए कुछ शार्ट ट्रिक का प्रयोग करना चाहिए  |

6.जब आप किसी परीक्षा कि तैयारी करते है तो इस दौरान तनाव होना एक आम बात है जैसे परीक्षा की तारीख समीप आ जाती है तो हमारा तनाव  बढ़ जाता है और यह हमारे लिए बहुत हानिकारक सिद्ध हो सकता है, हमारा परीक्षा के समय खुश रहना आवश्यक है |

Read: Hind Rail App - Solution of Indian Railway Related Query

7.एग्जाम में कुछ प्रश्न करंट अफेयर्स से सम्बंधित होते है , करंट अफेयर्स के ज्ञान के लिए प्रतिदिन न्यूज़ पेपर पढ़ना चाहिए और  इसके साथ-साथ आप टीवी में न्यूज़ भी देख सकते है |

मित्रों,यहाँ आपको हमनें रेलवे परीक्षा की तयारी के बारे में बताया | यदि इससे सम्बंधित आपके मन में कोई प्रश्न आ रहा है ,तो कमेंट बाक्स के माध्यम से व्यक्त कर सकते है | हमें आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का इंतजार है |

ऐसे ही रोचक न्यूज़ को जानने के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |

Read: Railway IRCTC Toll-Free Enquiry Number



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box