-->

Feb 17, 2016

मैंने कैसे Crack किया SSC CGL - आप भी जानिये !!!

मैंने कैसे Crack किया SSC CGL - आप भी जानिये !!!

इस परीक्षा का आयोजन एसएससी(SSC) यानी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) द्वारा किया जाता है। यह परीक्षा सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक होती है , इस परीक्षा में  स्नातक से कम इस परीक्षा में भाग नही लें सकते है। 

जो छात्र इस परीक्षा को उत्तीर्ण कर लेते हैं, उन्हें भारत सरकार के अलग-अलग भागों में और मंत्रालयों में पदों पर नियुक्त किया जाता है । इसके अंतर्गत  अलग-अलग तरह की नौकरी आती है |जिनमें प्रमुख नौकरियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं-

Read Also: Current Affairs 2019 - Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)


SSC CGL के पद-
Inspector of Income Tax
Inspector (Central Excise)
Inspector (Preventive Officer)
Inspector (Examiner)
Inspector
Assistant Enforcement Officer
Inspector(CBN) Compiler
Divisional Accountant
Auditors
UDCs
Tax Assistants
Junior Accountant & Accountant
Sub-Inspector (CBN)
Statistical Investigator Gr II Not to exceed 26 years
Assistant / Sub Inspector in CBI Between 20 27 years

योग्यता-

राष्ट्रीयता -
जो अभ्यर्थी एसएससी-सीजीएल (SSC-CGL) के लिए आवेदन देना चाहते हैं उन्हें भारत का नागरिक होना आवश्यक है |

शैक्षणिक योग्यता-

अभ्यर्थी किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |

आयु सीमा- 

18-27 वर्ष तथा आरक्षित श्रेणियों के लिए सरकार द्वारा दिए गए नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाती है |

दी गई योग्यता आपके पास नही है तो आप इसका आवेदन नही कर सकते है | इसलिए तैयारी के पहले आवेदन करने के लिए यह भी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक होता है |


SSC CGL  आप भी कैसे क्रैक करें-

यदि आप भी SSC CGL को crack करना चाहते है तो आपको इसके लिए रणनीति बनानी होगी | मैंने भी बनाई थी कुछ इस प्रकार की रणनीतिया-

अगर आप SSC CGL एग्जाम क्रेक करना चाहते हैं तो सर्वप्रथम आप उस सेक्शन पर ध्यान दे जिसमें आप काफी कंफर्टेबल महसूस हैं. परन्तु आपको यह भी  ध्यान रखना होगा कि सवालों के जवाब तुक्के से कभी भी ना दें |

अब आप प्रत्येक सेक्शन के लिए समय सारणी निर्धारित कर लें | इसके बाद आप जनरल नॉलेज के सेक्शन को 15 मिनट में , इंग्लिश के सेक्शन के लिए 20 मिनट निर्धारित करें , अब क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के लिए 10-20 मिनट समय दें तथा रिजनिंग को हल करने के लिए 35 मिनट का समय आपके लिए पर्याप्त रहेगा |

आप अधिक से अधिक प्रश्न पत्र और मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट से प्रैक्टिस करने की कोशिश करें | आप जितनी प्रैक्टिस करेंगे उतना ही आपके अंदर आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अच्छा एग्जाम दे पाएंगे |


मैथ्स के सवालों को solve करने के लिए टिक्र्स और शॉर्ट कट, मैमोरी मैथड अपनाने से आपका समय बचेगा |

एग्जाम की तैयारी करने से पूर्व सवालों का प्रारूप को अवश्य समझे | प्रारूप का ज्ञान आपको भू सी किताबों से मिल सकता है | एक बार आपको सवालों का यदि प्रारूप समझ में आ गया तो आप अपनी तैयारी उसी दिशा में करके काम समय में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं |

इस परीक्षा हेतु रेशो, आयत, औसत, प्रोफिट लॉस, एलजेबरा और टिग्नोमेंट्री जैसे टॉपिक्स से सवाल पूछे जाते हैं | परन्तु इन सवालों हल करने हेतु आपको इसका बेसिक ज्ञान होना बहुत जरूरी है | तभी आप परीक्षा में सवालों को बहुत तेज स्पीड के साथ हल कर सकते हैं |

यदि आपको यह समझ में आ गया कि कितना समय किस टॉपिक पर देना चाहिए तो उसके पश्चात  आप उन टॉपिक्स से जुड़े प्रश्नो को निरंतर  हल करें | इससे आपकी उस विषय में और अधिक कमांड  बढ़ेगी |


टॉपिक्स की अच्छे ढंग से समझने के लिए महत्वपूर्ण है कि आप उससे संबंधित नोट्स बनाएं | नोट्स की सहायता से अब आप अपने सिलेबस को एक नजर में रिवाइज करने में सफल होंगे |

परीक्षा में कुछ ऐसे भी सवाल पूछे जाते हैं, जो बहुत अधिक समय ले लेते हैं | यदि आपको लगता है कि आप किसी सवाल को solve नहीं कर पा रहे हैं तो उस सवाल पर समय न बर्बाद करें और दूसरा सवाल हल करें | इस तरह से आपका कीमती समय उस सवाल में बर्बाद नहीं जायेगा और आप उस समय में  और सवाल को हल करने में अपना समय लगा सकते है |

परीक्षा में ज्यादातर परीक्षार्थी गलत जवाब देते हैं या फिर सवाल को खाली ही छोड़ देते हैं | परन्तु परीक्षा कक्ष में आपका उद्देश्य, अधिकतम सही जवाब देकर परीक्षा को उत्तीर्ण करने की ओर  होना चाहिए |

दोस्तों, उपरोक्त दी गई जानकारी में हमने बताया की आप भी किस प्रकार से SSC CGL का एग्जाम को कैसे क्रैक कर सकते है ? अब आपको दी गई जानकारी के माध्यम से अवश्य सहायता प्राप्त होगी |

यदि अभी भी आपको SSC CGL की तैयारी में कोई समस्या आ रही है तो आप अपनी समस्या को कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते है | आपके द्वारा की गई प्रतिक्रिया का हमें इंतजार है | यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो हमारें फेसबुक पेज को Like करें |

SSC Salary Chart 2019 Pay Scale & Allowances

Read: मैंने कैसे Crack किया SSC CGL - आप भी जानिये !!! 


Advertisement


3 comments:

  1. Sir,what to focus on when it comes to quantitative aptitude part?

    ReplyDelete
  2. Sir I'm English very weak.so sugess

    ReplyDelete

If you have any query, Write in Comment Box