-->

Jan 10, 2018

सरकारी नौकरी 2019 - कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन


सरकारी नौकरी 2019- कैसे करना है ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों , सरकारी नौकरी चाहने का सपना बहुत से युवाओं का होता है जिसका भी यह सपना है उनके लिए केंद्र सरकार ने सुनहरा अवसर प्रदान किया है क्योंकि केंद्र सरकार देश में खाली पड़े सरकारी एवं उपक्रमों में लगभग दो करोड़ पदों को भरने की तैयारी कर रही है |

जिसमें से एक लाख पद इसी वर्ष भरें जाने का कार्य चल रहा है | तो यह इस वर्ष सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सबसे अच्छा अवसर है |

Daily Government Jobs Alert (Last Date)
JMI (322 Guest Faculty) – 15 July 2019
SMM (384 City Coordinator) – 17 July 2019
UIDAI (Asst Accounts Officer) – 17 July 2019
CEIL (167 Inspection Engineer) – 18 July 2019
UPSSSC (1186 Junior Asst) – 20 July 2019 
EPFO (Social Security Asst) – 21 July 2019 
BEL (100 Diploma Apprentice) – 21 July 2019
DME (538 Grade III & IV) – 21 July 2019
HPPSC (Inspector, Officer) – 22 July 2019
IOCL (129 Non-Executive) – 23 July 2019
BECIL (2684 Manpower) – 25 July 2019 
UKSSSC (100 Junior Engineer) – 25 July 2019
HVPNL (107 Asst Engineer) – 26 July 2019 
MSEDCL (7000 Sahayak) – 26 July 2019
HSSC (697Gram Sachiv) – 26 July 2019 
MDL (366 Rigger, Electrician) – 26 July 2019
SAIL (205 Executive) – 31 July 2019 
KVIC (119 Group B & C) – 31 July 2019
GSSSB (114 ATDO) – 31 July 2019
MHC (573 CO, Assistant) – 31 July 2019
Prashar Bharti (Excutive) – 8 Aug 2019 
AHC (104 Law Clerk) – 8 Aug 2019 
NFL (Non Executive) – 8 Aug 2019 
BARC (Stipendiary Trainee) – 9 Aug 2019
Air India (Cabin Crew) – 15 Aug 2019
APGS (160000 VRO,Secretary) – 15 Aug 2019
PSPCL (3500 Asst. Lineman) – 25 Aug 2019

Read: ऐसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी

Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी - जानिये



यह आंकड़ा कोई मामूली आंकड़ा नहीं है इस आंकड़े को पूरा करने से देश के बहुत से युवा वर्ग के स्टूडेंट्स रोजगार प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते है | केंद्र सरकार ने बेरोजगारी के समस्या को दूर करने हेतु ही इस आंकड़ों को पूरा करने के विचार में लगी हुई है | केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्री ने यह भी बताया कि बैंक , लोकसेवा तथा सीबीआई आदि विभागों में रिक्त पद है |

Read: Current Affairs 2018- Read in Hindi Download (करंट अफेयर्स)


जिन पदों की भर्ती हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है | परन्तु सवाल ये है कि सरकार किस प्रकार और कितनी भर्तियां हर साल निकलेगी ? ये सभी सवाल को ध्यान में रखते हुए हमे इस साल निकल रही एक लाख भर्तियों पर फोकस करना होगा जिससे हम इसी वर्ष रोजगार प्राप्त कर सकें |






Read: परीक्षा के लिए Preparation नोट्स कैसे बनाए !

कैसे करें आवेदन-

अब इन भर्तियों को देखते हुए मन में प्रश्न आता है कि कैसे इसका आवेदन किया जाये जिससे हम आवेदन करके नौकरी पाने के इस अवसर को सफल बना सकें | इस तरह के काफी प्रश्न हमारे मन में आतें है और यह भी समस्या होती है कि आखिर आवेदन कैसे करें ? इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आवेदन कैसे किया जाये ? इसकी प्रक्रिया को बताने जा रहे है |

Read: क्या आप पुलिस में भर्ती होना चाहतें है - कैसे तैयारी करू

सरकारी नौकरी हेतु आवेदन प्रक्रिया-

योग्यता -

नौकरी के लिए मांगे गए महत्वपूर्ण शैक्षिक योग्यता के डाक्यूमेंट्स (10+2+ स्नातक ) आदि |

आपकी उम्र (आयु) सही है जो नौकरी हेतु आवश्यक है |
निवास प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड जैसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स |
जाती प्रमाण पत्र आदि डाक्यूमेंट्स आवश्यकता-नुसार संलग्न करे |

Read: जल्दी अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे - जानिये तरीके

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए-

नौकरी के लिए दी गई साइट पर जाइए |

वहां एक आवेदन फार्म का लिंक होगा उस पर क्लिक करें |
फार्म को पहले अच्छे से पढ़ें फिर दिए विकल्पों का सही चुनाव करते हुए फार्म पूरा भर दें |

जो भी जानकारी आपने भरी है उसे दोबारा चेक करे ले और फिर जमा कर दें |

फार्म हेतु ऑनलइन फीस जमा करने लिए डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , बैंक में चालान के द्वारा या फिर नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते है |

फार्म का प्रिंट लेना ना भूले क्योंकि यह भविष्य में काम आ सकता है |

Read: मैं Indian Army कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ - Tips जानिए अभी


ऑफलाइन आवेदन करने के लिए-

नौकरी के लिए दिए गए पोर्टल पर जाइए |
आवेदन फार्म की पीडीएफ (PDF) फाइल डाउनलोड करें |

प्रिंट निकाल ले उस फार्म का |
फिर फार्म को अच्छी तरह से पढ़कर उसे भरना शुरू करें |

मांगे गए डाक्यूमेंट्स को फार्म के साथ संलग्न करें |

फीस बैंक में चालान , बैंक के डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के द्वारा दिए हुए नियमानुसार जमा करें |

फार्म के जमा करने की अंतिम तिथि से पहले ही डाक विभाग में जाकर जमा कर दें |


Read: List of IAS Books in Hindi Online


दोस्तों , इस आर्टिकल के माध्यम से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने हेतु आपको अवश्य ही सफलता प्राप्त होगी | यदि अभी भी आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपने सवालों को पूछ सकते हैं, आपके सवालों, प्रतिक्रिया और सुझाव का हमें हमेशा इंतज़ार रहेगा |

Read: C-SAT परीक्षा क्या है - कैसे करे तैयारी

यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |


Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box