दोस्तों , सरकारी नौकरी चाहने का सपना बहुत से युवाओं का होता है जिसका भी यह सपना है उनके लिए केंद्र सरकार ने सुनहरा अवसर प्रदान किया है क्योंकि केंद्र सरकार देश में खाली पड़े सरकारी एवं उपक्रमों में लगभग दो करोड़ पदों को भरने की तैयारी कर रही है |
जिसमें से एक लाख पद इसी वर्ष भरें जाने का कार्य चल रहा है | तो यह इस वर्ष सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए सबसे अच्छा अवसर है |
Daily Government Jobs
Alert (Last Date)
|
Read: ऐसे करे SSC CGL परीक्षा के लिए तैयारी
Read: कैसे पाये मनपसंद सरकारी नौकरी - जानिये
यह आंकड़ा कोई मामूली आंकड़ा नहीं है इस आंकड़े को पूरा करने से देश के बहुत से युवा वर्ग के स्टूडेंट्स रोजगार प्राप्त करने में सफलता प्राप्त कर सकते है | केंद्र सरकार ने बेरोजगारी के समस्या को दूर करने हेतु ही इस आंकड़ों को पूरा करने के विचार में लगी हुई है | केंद्र सरकार के कार्मिक मंत्री ने यह भी बताया कि बैंक , लोकसेवा तथा सीबीआई आदि विभागों में रिक्त पद है |
जिन पदों की भर्ती हेतु कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है | परन्तु सवाल ये है कि सरकार किस प्रकार और कितनी भर्तियां हर साल निकलेगी ? ये सभी सवाल को ध्यान में रखते हुए हमे इस साल निकल रही एक लाख भर्तियों पर फोकस करना होगा जिससे हम इसी वर्ष रोजगार प्राप्त कर सकें |
कैसे करें आवेदन-
अब इन भर्तियों को देखते हुए मन में प्रश्न आता है कि कैसे इसका आवेदन किया जाये जिससे हम आवेदन करके नौकरी पाने के इस अवसर को सफल बना सकें | इस तरह के काफी प्रश्न हमारे मन में आतें है और यह भी समस्या होती है कि आखिर आवेदन कैसे करें ? इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आपकी समस्याओं का समाधान करने के लिए आवेदन कैसे किया जाये ? इसकी प्रक्रिया को बताने जा रहे है |
नौकरी के लिए मांगे गए महत्वपूर्ण शैक्षिक योग्यता के डाक्यूमेंट्स (10+2+ स्नातक ) आदि |
आपकी उम्र (आयु) सही है जो नौकरी हेतु आवश्यक है |
निवास प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड जैसे आवश्यक डाक्यूमेंट्स |
जाती प्रमाण पत्र आदि डाक्यूमेंट्स आवश्यकता-नुसार संलग्न करे |
Read: जल्दी अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे - जानिये तरीके
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए-
Read: जल्दी अंग्रेजी बोलना कैसे सीखे - जानिये तरीके
नौकरी के लिए दी गई साइट पर जाइए |
वहां एक आवेदन फार्म का लिंक होगा उस पर क्लिक करें |
वहां एक आवेदन फार्म का लिंक होगा उस पर क्लिक करें |
फार्म को पहले अच्छे से पढ़ें फिर दिए विकल्पों का सही चुनाव करते हुए फार्म पूरा भर दें |
जो भी जानकारी आपने भरी है उसे दोबारा चेक करे ले और फिर जमा कर दें |
फार्म हेतु ऑनलइन फीस जमा करने लिए डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , बैंक में चालान के द्वारा या फिर नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते है |
फार्म का प्रिंट लेना ना भूले क्योंकि यह भविष्य में काम आ सकता है |
जो भी जानकारी आपने भरी है उसे दोबारा चेक करे ले और फिर जमा कर दें |
फार्म हेतु ऑनलइन फीस जमा करने लिए डेबिट कार्ड , क्रेडिट कार्ड , बैंक में चालान के द्वारा या फिर नेट बैंकिंग का प्रयोग कर सकते है |
फार्म का प्रिंट लेना ना भूले क्योंकि यह भविष्य में काम आ सकता है |
Read: मैं Indian Army कैसे ज्वाइन कर सकता हूँ - Tips जानिए अभी
ऑफलाइन आवेदन करने के लिए-
नौकरी के लिए दिए गए पोर्टल पर जाइए |
आवेदन फार्म की पीडीएफ (PDF) फाइल डाउनलोड करें |
प्रिंट निकाल ले उस फार्म का |
प्रिंट निकाल ले उस फार्म का |
फिर फार्म को अच्छी तरह से पढ़कर उसे भरना शुरू करें |
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को फार्म के साथ संलग्न करें |
फीस बैंक में चालान , बैंक के डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के द्वारा दिए हुए नियमानुसार जमा करें |
फार्म के जमा करने की अंतिम तिथि से पहले ही डाक विभाग में जाकर जमा कर दें |
मांगे गए डाक्यूमेंट्स को फार्म के साथ संलग्न करें |
फीस बैंक में चालान , बैंक के डिमांड ड्राफ्ट या पोस्टल ऑर्डर के द्वारा दिए हुए नियमानुसार जमा करें |
फार्म के जमा करने की अंतिम तिथि से पहले ही डाक विभाग में जाकर जमा कर दें |
Read: List of IAS Books in Hindi Online
Read: C-SAT परीक्षा क्या है - कैसे करे तैयारी
यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया हो तो हमारे फेसबुक पेज को like करना न भूले |
Advertisement
No comments:
Post a Comment
If you have any query, Write in Comment Box