-->

Jun 10, 2019

सीडीएस (CDS) की तैयारी कैसे करें | योग्यता | सिलेबस | परीक्षा पैटर्न हिंदी में

सीडीएस (CDS) की तैयारी कैसे करें ?

भारत की रक्षा सेवा को प्रमुख सेवाओं में गिना जाता है| इस सेवा में रहकर डिफेंस में होने वाले कार्यों को करना होता है| जो अभ्यर्थी डिफेंस के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है, उन्हें कंम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जाम (CDS) को उत्तीर्ण करना होगा | यह वर्ष में दो बार आयोजित किया जाता है | इस परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है | यदि आप इस क्षेत्र में जाने के इच्छुक है और आपको जानकारी नहीं है, तो इस पेज पर सीडीएस (CDS) की तैयारी कैसे करें, योग्यता, सिलेबस, परीक्षा पैटर्न के विषय में बताया जा रहा है |



योग्यता (Eligibility)
सीडीएस की परीक्षा में शामिल होने के लिए आपको मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है | यदि आप नेवी के लिए आवेदन कर रहे है, तो आपको इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री प्राप्त करना अनिवार्य है | अगर एयरफोर्स के लिए आवेदन कर रहे है तो आपको ग्रेजुएट होने के साथ ही बारहवीं में मैथ्स और फिजिक्स होना अनिवार्य है | थल सेना के लिए आपको केवल स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है |


आयु सीमा (Age)
जल, थल और वायु सेना के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 24 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | अधिकारी वर्ग के लिए आयु सीमा 19 वर्ष से 25 वर्ष के बीच में होनी अनिवार्य है |


परीक्षा पैटर्न (Exam Pattern)
सीडीएस CDS की परीक्षा में एक लिखित परीक्षा का आयोजन होता है, इसमें अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान तथा गणित के प्रश्न पूछे जाते है | लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है | साक्षात्कार में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाता है | लिखित परीक्षा में नकारात्मक अंकन लागू है |


भारतीय थल सेना , भारतीय नौसेना और वायु सेना के लिए लिखित परीक्षा

विषय
अवधि
प्रश्न सं0
अंक
अंग्रेजी
2 घंटे
   120
100
सामान्य ज्ञान
2 घंटे
   120
100
गणित
2 घंटे
   100
100


अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में प्रवेश प्राप्त करने के लिए

विषय
अवधि
प्रश्न सं0
अंक
अंग्रेजी
2 घंटे
120
100
सामान्य ज्ञान
2 घंटे
120
100

परीक्षा सिलेबस
गणित - अंकगणित ,बीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, क्षेत्रमिति,सांख्यिकी।

सामान्य ज्ञान अर्थव्यवस्था, नेशनल अफेयर्स, इंटरनेशनल अफेयर्स ,राजनीति बैंकिंग और भारतीय रिजर्व बैंक विषय, खेल, विज्ञान, बजट, कृषि, खोज नीति में परिवर्तन, घोषणाए आदि।

अंग्रेज़ी – गद्यांश (Reading Comprehension) क्लोज़ टेस्ट (cloze test) पेराजब्म्लेस (Rearrangement) एरर स्पाटिंग ( Error Spotting) कहावते व मुहावरे ( Phrases) रिक्त स्थान पूर्ति (Fill in the blanks), समानार्थी शब्द, विलोम शब्द।


सीडीएस (CDS) की तैयारी कैसे करें
सीडीएस की परीक्षा में आपको प्रत्येक उत्तर के लिए लगभग एक मिनट का समय दिया जाता है | इसके लिए आपको अधिक से अधिक अभ्यास करना पड़ेगा | आपको गणित में महत्वपूर्ण फार्मूलों को याद रखना होगा जिससे आप शॉर्टकट ट्रिक से सवालों को हल कर पाए |

सीडीएस की परीक्षा में जल्दी सफलता प्राप्त करने में एक्यूरेसी और स्पीड मुख्य भूमिका निभाती है | इसके लिए आपको जटिल सवालों को अधिक हल करना चाहिए जिससे परीक्षा कक्ष में अधिक समय न लगे |

आपको पिछले वर्षो में आयोजित हुई परीक्षाओं के प्रश्न पत्र को अवश्य हल करना चाहिए | इससे परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के विषय में अच्छी जानकारी हो जाएगी |

परीक्षा की अच्छी तैयारी करने के लिए आपको प्रत्येक चैप्टर को कई बार पढ़ना होगा | जिससे परीक्षा कक्ष में आप किसी भी प्रश्न के उत्तर में कंफ्यूज न रहे | इसके साथ ही आपको मॉक टेस्ट भी देना चाहिए आप इसके लिए कोई कोचिंग इंस्टीटयूट ज्वाइन कर सकते है |

आपको अपना सामान्य ज्ञान बढ़ाने के लिए आपको कक्षा बारह तक एनसीईआरटी पुस्तकों का अध्ययन करना होगा | इतिहास में स्वतंत्रता संग्राम से सम्बंधित अधिक प्रश्न पूछे जाते है | इन प्रश्नों पर ध्यान देने के अतिरिक्त आपको मुख्य घटनाओं को ध्यान से पढ़ना होगा जिससे कोई भी प्रश्न गलत न हो |


ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


No comments:

Post a Comment

If you have any query, Write in Comment Box