-->

Dec 25, 2018

IAS Success Stories in Hindi, कैसे बन सकते है आप भी IAS

IAS Success Stories in Hindi 

विपरीत परिस्थति और इरादे बुलंद यही एक दृण संकल्पी व्यक्ति की पहचान होती है | सफलता ऐसे ही नहीं मिलती मेरे दोस्त इसके लिए दिल और दिमाग एक लक्ष्य पर निर्धारित करना पड़ता है, आप ने अवश्य सुना होगा सोना (गोल्ड) आग में तप कर भी अपनी पहचान बनाये रखता है, फिर उसी सोने को नया रूप देकर उसकी सुंदरता और कीमत में अत्यधिक वृद्धि हो जाती है, इसलिए सफलता प्राप्त करने के लिए अत्यधिक संघर्ष करना पड़ता है, IAS का पद भी वह पद है, जिसको प्राप्त करने के लिए सोने के सामान ही तप कर विपरीत परिस्थति से संघर्ष कर के प्राप्त किया जा सकता है, इस पेज पर IAS ऑफिसर वरुण बरनवाल जो कभी साईकिल के पंचर बनाते थे की सक्सेस स्टोरी और आप भी इसी प्रकार से IAS कैसे बन सकते है, के विषय में बताया जा रहा है |





IAS Success Stories in Hindi
महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर बोइसार के रहने वाले वरुण बरनवाल है, जिन्होंने 2013 में हुई यूपीएससी की परीक्षा में 32वां स्थान प्राप्त किया था | इनकी यह सफलता इनकी मां, दोस्त और रिश्तेदारों के सहयोग से प्राप्त हुई है |


गरीबी के कारण साईकिल का पंचर बनाना
वरुण बरनवाल जी बताते है, कि उनका जीवन अत्यंत गरीबी में व्यतीत हुआ था वह पढ़ना तो चाहते थे परन्तु उनके पास फीस जमा करने के लिए पैसे नहीं थे | वह 10वीं की पढ़ाई करने के लिए साइकिल की दुकान पर काम करते थे | अपनी पढ़ाई के खर्च से जो धन शेष बचता था उससे वह घर में सहयोग करते थे |



पिता का देहांत
वरुण ने वर्ष 2006 में दसवीं की परीक्षा दी थी | परीक्षा देने के तीन दिन के बाद पिता जी का देहांत हो गया | यह समय उनके जीवन का सबसे कठिन समय था | अब उन्होंने विचार कर लिया था कि वह अब साईकिल की दुकान पर ही कार्य करेंगे |


हाईस्कूल का रिजल्ट
कुछ समय के पश्चात वरुण जी का हाईस्कूल का रिजल्ट आया जिसमे उन्होंने पूरे कॉलेज में टॉप किया था | परन्तु घर की आर्थिक स्थति ख़राब होने के कारण पढ़ाई छोड़ने का निर्णय लिया था | इनकी मां ने पढ़ाई नहीं छोड़ने दी | मां ने कहा 'हम सब काम करेंगे, तू पढ़ाई कर' |
वरुण जी बताते है, कि मैं सुबह 6 बजे उठकर स्कूल जाता था, जिसके बाद 2 से रात 10 बजे तक ट्यूशन लेता था और उसके बाद दुकान पर हिसाब करता था |


10वीं में एडमिशन के लिए नहीं थी फीस
वरुण जी ने बताया कि मेरे घर के पास एक ही अच्छा स्कूल था, जिसमे प्रवेश लेने के लिए 10 हजार रुपये का डोनेशन देना पड़ता था | मैंने मां से कहा रहने दो पैसे नहीं है,  मैं एक वर्ष रुक जाता हूं, इसके बाद पैसे इकट्ठा करके एडमिशन ले लूंगा | यह बात डॉक्टर साहब ने सुन ली जो मेरे पिता जी का इलाज करते थे | उस समय वह डॉक्टर साहब हमारी दुकान के बाहर से जा रहे थे | उन्होंने पूरी बात पूछी और एडमिशन के लिए दस हजार रूपए दिए इस प्रकार से मेरा एडमिशन हुआ था |


पढ़ाई का खर्च
हाईस्कूल के बाद मेरे टीचर ने पूरे दो साल की फीस अपने पास से जमा की इस प्रकार से मैं आगे की पढ़ाई कर सका | इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पहले साल की 1 लाख रुपये फीस कैसे भी करके उनकी मां ने भर दी | इसके बाद मैंने पूरे कॉलेज में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त करके टॉप किया | इस प्रकार में टीचरों की नजर में आ गया | उन्होंने मेरी सिफारिश करके प्रोफेसर, डीन, डायरेक्टर से की जिससे आगे की फीस मेरी माफ़ कर दी गयी इस प्रकार मैं इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर सका |


UPSC की तैयारी
वरुण ने कहा मेरा प्लेसमेंट अच्छी जगह हो गया था | परन्तु में सिविल सर्विसेज में आना चाहता था | मैंने इसके लिए तैयारी करनी शुरू की | जब यूपीएससी प्रिलिम्स का रिजल्ट आया तो 'मैंने भइया से पूछा कि मेरी रैंक कितनी आई है उन्होंने कहा 32 यह सुनकर वरुण की आंखों में आंसू आ गए हैं उन्हें यकीन था अगर मेहनत और लगन सच्ची हो तो आप बिना पैसों के भी विश्व के प्रत्येक लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है |


कैसे बन सकते है आप भी IAS
  • आप चाहे तो इस प्रकार से मोटीवेट होकर स्वयं भी एक आईएएस बन सकते है | इसके लिए आपको पाठ्यक्रम को सही से समझना पड़ेगा और उसी के अनुरूप आप अपनी तैयारी कर सकते है |
  • एक आईएएस बनने के लिए आपको लक्ष्य के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होना चाहिए |
  • आप एक समयसारणी का निर्माण करे उसमें सभी विषयों के लिए पर्याप्त समय दे |
  • आप जिस विषय में कमजोर हो उसके लिए आपको अधिक समय और अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता होगी |
  • आप इंटरनेट की सहायता भी ले सकते है, इससे आपके समय की बचत होगी |
  • आप आईएएस के लिए किसी कोचिंग संस्थान की सहायता लेते है, तो बेहतर होगा |
  • आईएएस की पूरी तैयारी आपको पाठ्यक्रम के अनुसार करनी चाहिए, जिससे आपको जल्द ही सफलता प्राप्त होगी |



ऐसे ही डेली करंट अफेयर्सआर्टिकलप्रतियोगिता दर्पण मैगजीनसामान्य ज्ञान दर्पण तथा नौकरी सम्बन्धी जानकारी के लिए हमारें sarkarinaukricareer.in पोर्टल पर लॉगिन करके आप इस तरह की और भी जानकरियाँ प्राप्त कर सकते है | यदि आपको यह जानकारी  पसंद आयी हो , तो हमारे facebook पेज को जरूर Like करें |



Advertisement


1 comment:

  1. I want to be an IPS OFFICER ,plz guide me how to prepare?

    ReplyDelete

If you have any query, Write in Comment Box